Ponniyin Selvan PS-1 ने तोडा RRR और KGF-2 का रिकॉर्ड, 200 करोड़ पार 

Pic Credit - Google 

Entertainment

By Suraj Kushwaha

Pic Credit - Google 

मशहूर फिल्म डायरेक्टर्स मणि रत्नम की चोल साम्राज्य पर बनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन PS-1 बॉक्स ऑफिस सहित पूरी दुनिया में धूम मचा रही है.

Pic Credit - Google 

इंडिया के आइकोनिक डायरेक्टर्स में से एक मणि रत्नम ने यह फिल्म तमिल उपन्यास “पोन्नियिन सेल्वन” को एक दमदार फिल्म के रूप में पेश किया है.

Pic Credit - Google 

फिल्म के स्टारकास्ट भी एक से बढ़कर एक है जैसे चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, त्रिशा जयम रवि और कार्थी जैसे बड़े स्टारकास्ट शामिल है.

Pic Credit - Google 

भारतीय इतिहास के शानदार और चर्चित साम्राज्य में से एक चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित फिल्म फैन्स को बहुत पसंद आ रही है.

Pic Credit - Google 

इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद मणि रत्नम ने अपनी कला का झंडा एक बार फिर से लहरा दिया है.

Pic Credit - Google 

तीन दिन में ही पोन्नियिन सेल्वन PS-1 ने बॉक्स ऑफिस के बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए है. पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Pic Credit - Google 

दुनिया के अलग अलग देशो जैसे USA, ऑस्ट्रेलिया तथा UK जैसे देशो में भी पोन्नियिन सेल्वन PS-1 धुआंधार कमाई कर रही है.

Pic Credit - Google 

पोन्नियिन सेल्वन PS-1 ने कमाई के मामले में RRR और KGF-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के भी रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए है.