Avneet Kaur ने मनाया 21वां जन्मदिन, देखिए बर्थडे की आकर्षक तस्वीरे 

Pic Credit - Instagram

Entertainment

By Suraj Kushwaha 

Pic Credit - Instagram

अवनीत कौर जिन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन, भारतीय अभिनेत्री, डांसर और मॉडल जैसे कई नामो से जाना जाता है.

Pic Credit - Instagram

अवनीत कौर ने बीते 13 अक्टूबर को अपना 21वां जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया, जिसकी कुछ तस्वीरे भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.

Pic Credit - Instagram

कौर का जन्म जालंधर, पंजाब में एक सिख परिवार के घर 13 अक्टूबर 2001 को हुआ था. वर्तमान में अवनीत 21 वर्ष की हो चुकी है.

Pic Credit - Instagram

अवनीत के करियर की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में 8 वर्ष की छोटी से उम्र से ही शुरू कर दी थी. 

Pic Credit - Instagram

कौर के फ़िल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने प्रदीप सरकार की 2014 में आई फिल्म "मर्दानी" से की थी.

Pic Credit - Instagram

2022 में कौर कंगना रनौत की टिकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ बॉलीवुड में नजर आने वाली है.

Pic Credit - Instagram

बात करे अवनीत की तो वह बेहद ही खुबसूरत और आकर्षक दिखती है, उन्होंने कई एल्बम सोंग (हिंदी और पंजाबी) में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है.

Pic Credit - Instagram

अवनीत अपना काफी समय सोशल मीडिया पर एक्सपेंड करती है और ज्यादा से समय इन्टरनेट पर सक्रीय रहती है.

Pic Credit - Instagram

फैन्स की बात करे तो हर उम्र वर्ग के लोग आज अवनीत के फैन्स है और अवनीत अक्सर अपनी आकर्षक और खूबसूरत तस्वीरों से अपने चाहने वालो का मन मोह लेती है.