दोस्तों “शिक्षक दिवस” भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को पुरे देश में मनाया जाता है इस दिन सभी लोग अपने शिक्षको को याद करते है और उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई देते है आज मैं आपके लिए Teachers Day Quotes in Hindi 2022 एक शिक्षक का हर किसी के जीवन में एक विशेष स्थान होता है और आज हम अपने सभी शिक्षको को इन कोट्स के माध्यम से बधाई देंगे.
Teachers Day Quotes in Hindi 2022 | Teachers Day Shayari in Hindi
जो किया मेरे लिए, उसका कैसे चुकाऊं मै मोल
आपकी शिक्षा मेरे लिए, जीवन में बड़ी अनमोल …


जब दरवाजे हो बंद सभी, सही रास्ता दिखाते है गुरु
देते सिर्फ शिक्षा ही नही, जीवन जीना सिखाते है गुरु…
अज्ञानता को दूर कर, ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आपसे ही जीवन की पहली शिक्षा पाई है,
गर कभी गलत राह पर भटके हम,
आपने अच्छे बुरे की सीख सिखाई है…
यह शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति,
इनकी दी शिक्षा कभी कम नही होती,
फिर भी अगर भटके कभी बच्चो का ध्यान,
इनकी छड़ी सदा इनके पास है होती …
Teachers Day Quotes in Hindi
बिना आपके ज्ञान के, आगे न बढ़े कोई घड़ी,
जब कभी भी अज्ञानता हमपर आन पड़ी,
गुरुदेव ने दिया, हमे ज्ञान का सहारा,
हमे अज्ञान रूपी सागर से, हमेशा है उबारा…


गुरु ही है जीवन का आकार,
इनसे मिले सफलता का आधार,
यही देते है हमे ज्ञान की दीक्षा,
जिसे हम कहते है अनमोल शिक्षा…
करता करे न करी सके, गुरु करे सो होय,
तीन लोक नवखण्ड में, गुरु से बड़ा ना कोय,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,
त्वमेव विद्या च द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्वम मम देव देव…
Teachers Day Quotes Hindi
शिक्षक को कमजोर न समझे,
शिक्षक अपने शब्दों से,
सीधा मष्तिष्क पर असर करता है…


आपसे ही सीखा है,
और आपसे ही जाना,
शिक्षा का न मोल कोई,
यह है अनमोल खजाना…
आपने किया कुछ ऐसा है,
आज बना हूँ मैं कुछ करने योग्य,
खुद की क्या तारीफ करूँ,
आपकी शिक्षा को नमन करते है लोग…
Teachers Day Quotes in Hindi 2022
आपकी शिक्षा से गुरुदेव,
पाया है जीवन का हर लक्ष्य,
मन में है विश्वास अपार,
जो बचा उसे पाउँगा अवश्य…
Teachers Day Wishes 2022
शिक्षक दीपक से होते है,
जो खुद जलकर शिष्यों के,
जीवन को रोशन कर देते है…


आज याद आता है वो अपना स्कूल,
जहाँ सीखा बहुत कुछ, और की बहुत सी भूल,
बीता है जीवन का जहाँ, एक अहम हिस्सा,
आज याद आता है स्कूल का हर एक किस्सा..
पत्थर को तराश के, है मूर्ति जिसने बनाया,
अज्ञानता को दूर करने वाला ही शिक्षक कहलाया…
मेरे छिपे हुए हुनर को, जिसने पहचान दी,
मेरे जीवन के पहलू में, जान जिसने डाल दी,
एक दोस्त एक साथी की तरह हमेशा मुझे समझाया.
मेरे गुरुजनों ने ही आज मुझे शिक्षक बनाया…
Teachers day wishes in hindi
जमीं से आसमान तक,
धरती से चाँद तक,
अज्ञानता से ज्ञान तक,
सबकुछ सिखाया जिसने,
शिक्षक है वही और मेरा भगवान तक…
वक्त और शिक्षक एक से है लेकिन,
शिक्षक समझाकर इम्तिहान लेता है,
लेकिन वक्त इम्तिहान लेकर समझाता है…


शिक्षक दिवस पर मेरे,
सभी गुरुजनों को मेरा सादर प्रणाम…
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं…
कोई देश नेताओ से नही बल्कि,
शिक्षा और शिक्षक से महान बनता है…
Teachers Day Status
गुरु के ज्ञान का न है आदि न है अंत,
कोई शिक्षा से बना महान, कोई शिक्षा से बन गया संत…
जो सीख दे कोई, सिखाये सही गलत की पहचान,
उसे ही कहते है शिक्षक, वही है पहला भगवान…
भविष्य और वर्तमान को बदलने की ताकत,
केवल शिक्षक के हाथ में होती है,
आपको पढ़ाने वाला ही गुरु नही होता,
बल्कि आपके जीवन में हर कार्य को सिखाने वाला
भी गुरु ही होता है…
Happy Teachers Day 2022
वैसे तो इन्टरनेट पर,
हर प्रकार का ज्ञान मिल जाता है,
लेकिन फिर भी अच्छे बुरे की,
पहचान तो गुरु ही बताता है…


गुरु बिना है ज्ञान कहाँ,
और बिना ज्ञान के मान कहाँ,
और बिना ज्ञान के जीवन में,
सम्मान कहाँ सम्मान कहाँ…
जीवन में गुरु का महत्त्व कभी होगा न खत्म,
पा ले सफलता कोई भी, चाहे खूब उन्नति करे हम…
मुर्ख को बुद्धि दी,
अज्ञानी को ज्ञान,
साधारण को गुरु ने ही,
बनाया मनुष्य महान…
Happy Teachers Day Quotes in Hindi
माँ-बाप ने ऊँगली पकडकर चलना सिखाया,
लेकिन गुरु ने जीवन में गिरकर,
स्वयं ही उठकर चलना सिखाया…


शिक्षा ने समन्दर से, वो वो चुन चुन लाता मोती,
शिक्षित होने की राह भी आसान नही होती,
लेकिन गुरु ने सिखाया ऐसा ज्ञान,
जीवन की हर मुश्किल को कर दिया आसान…
एक शिक्षक के पास वह कला है,
जो आपको महात्मा गाँधी, भीम राव अम्बेडकर,
शहीद भगत सिंह और सुभाष चन्द्र बोस,
भी बना सकती है…
जीवन में गिरकर कैसे है संभलना,
सही राह पर कैसे है चलना,
सिखाया है आपने जीवन का सार,
आपकी शिक्षा से मिला जीवन को आधार…
Teachers Day Quotes in Hindi 2022 Quotes for Teachers Day
अज्ञानता के अंधकार को दूर कर,
सही राह दिखाते है गुरु,
इंसान को इंसानियत सिखाते है गुरु…


शिक्षक शिष्टाचार और आचरण की मूरत है,
इनकी शिक्षा अनमोल और बहुत खुबसूरत है,
इनके ज्ञान से दूर मेरा अज्ञान हुआ है,
इनकी सूरत में दिखे मुझे भगवान की सूरत है…
जीने की कला शिक्षक सिखाते है,
ज्ञान की कीमत हमे शिक्षक बताते है,
किताबो के होने से कुछ नहीं होता,
अरे शिक्षक तो बिना किताबो के भी पढ़ाते है…
Teachers Day कब मनाया जाता है ?
अगर भारत की बात करे तो भारत में शिक्षक दिवस (Teachers Day) प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है Teachers Day Quotes in Hindi 2022 इस दिन पुरे देश में शिक्षको को लेकर बड़ी ही सरलता और सम्मान के साथ यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन को हर विद्यार्थी अपने शिक्षक के प्रति सम्मान और अपने शिक्षक के प्रति समर्पण का भाव रखकर अपने शिक्षको को बधाई देते है।


इस दिन विद्यालयों में उच्च कक्षा के छात्र/छात्राओं को एक दिन के लिए शिक्षक की उपाधि दी जाती है और शिक्षको का परिश्रम और उनकी विद्यालय के प्रति जिम्मेदारी की भावना जाग्रत करने हेतु यह दिन दिया जाता है जिससे बच्चे अपने शिक्षक के परिश्रम को समझे और उनका सम्मान करे। Teachers Day Quotes in Hindi 2022
भारत के अलावा अमेरिका में शिक्षक दिवस 2 मई, चीन में 10 सितम्बर, रूस में 5 अक्टूबर और इसी के साथ विश्व शिक्षक दिवस भी 5 अक्टूबर को पुरे विश्व में इस दिवस को मनाया जाता है।
Teachers Day क्यों मनाया जाता है ?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं शिक्षक दिवस भारत में हर वर्ष 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है शिक्षक दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है ।
शिक्षक दिवस पर स्कूलों में शिक्षकों के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है भारत के अलग अलग शहरों के स्कूलों में इस दिन बच्चे स्कूल के शिक्षक की भूमिका भी निभाते हैं।