Teacher Day Quotes in Hindi 2021 | शिक्षक दिवस 2021 | Teachers Day 2021

1
Teacher Day Quotes in Hindi

दोस्तों हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वो दिन आ गया जब हमे शिक्षा रूपी दौलत देकर हमारे गुरुओं ने हमे जीवन में ज्ञान का प्रकाश दिखाया और इस दिन को हम अपने गुरुजनों और शिक्षको को समर्पित करते है यह दिन है 5 सितम्बर जिसे शिक्षक दिवस के रूप में जाना जाता है|वैसे तो सभी दिन ऐसे होते है जब हमे अपने शिक्षक अपने गुरुजनों का आदर और सम्मान करना चाहिए लेकिन आज के दिन का एक विशेष महत्व है तो चलिए विस्तार से जानते है आज के दिन के बारे में और साथ ही Teacher Day Quotes in Hindi, शिक्षक दिवस 2021, Teachers Day 2021, Teachers day Shayari  in Hindi, Happy Teachers Day 2021 Wishes के बारे में भी जानेंगे|

5 सितम्बर आज के दिन का विशेष महत्व है बच्चे इस खास दिन को अपने टीचर्स के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाने के लिए मनाते हैं। खास बात यह है कि इस दिन को केवल आज पढ़ने वाले स्टूडेंट ही नहीं बल्कि वो लोग भी शिक्षक दिवस मनाते हैं जो अब अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके होते हैं। अपने टीचर्स को याद कर उनका शुक्रिया अदा करने के लिए मैंने कुछ मैसेज, कोट्स और Thought लिखे है जिसे आप अपने टीचर को भेज सकते है और उनका धन्यवाद कर सकते है कि उन्होंने हमे शिक्षा के साथ साथ जीवन में बहुत कुछ सिखाया |

तो आज मैं आपके साथ शिक्षक और गुरुजनों के लिए Teachers Day Shayari, Quotes for Teachers, Happy Teachers Day 2021 Wishes, Quotes for Teachers in Hindi, Teachers Day Hindi Quotes for Whatsapp Status ,Teachers Day Status in Hindi, Teachers day Shayari  in Hindi

Teacher Day Quotes in Hindi | शिक्षक दिवस 2021 | Teachers Day 2021

Teacher Day Quotes in Hindi
Teacher Day Quotes in Hindi

1.गुमनामी के अँधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गमो से मुझे,
तुमने अंजान बना दिया,
शिक्षा से मेरे शिक्षक ने,
मुझे के अच्छा इन्सान बना दिया…

2.इन कमल चरणों में हमको स्थान दो,
ले शरण अपनी हमें सम्मान दो,
तुम तलक आने की हमको राह दो,
ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो…

3.गुरु का स्थान सबसे उंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार…

4.सत्य न्याय के पाठ पर चलना,
शिक्षक हमें बताते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना,
शिक्षक हमें सिखाते हैं…

 Happy Teachers Day Wishes
Teacher Day Quotes in Hindi

5.आपने दिया ज्ञान का भंडार मुझे,
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे,
आपने जो किया उस उपकार के लिए,
नही है मेरे पास शब्द आपके आभार के लिए …

6.गुरु भगवान से भी बढ़कर है,
यह वाणी कबीर बतलाते है,
क्योकि शिक्षक ही बच्चों को,
फर्श से अर्श तक पहुंचाते है…

Teachers day Shayari  in Hindi

7.क्या दूँ गुरु-दक्षिणा में,
मन ही मन यह सोचूं मैं,
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी समर्पित मैं…

8.खींचता था टेढ़ी लकीरे,
आपने मुझे लिखना सिखाया,
जब जब गलती हुई कोई,
आपने अच्छे बुरे का पाठ पढाया…

9.कैसे चुका पाउँगा आपका मोल,
यह सोने चांदी और हीरे मोती से,
गुरु और गुरु की शिक्षा तो,
होती है सब दौलत से अनमोल…

 

10.सत्य न्याय के पाठ पर चलना,
शिक्षक हमें बताते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना,
शिक्षक हमें सिखाते हैं…

11.गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः …

12.नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद,
हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान…

Teachers Day Status in Hindi 2021

13.हीरे को दें तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या का धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,
यदि फल और फूल भी रखों ईश्वर के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है…

14.गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां,
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां

Teachers day Shayari in Hindi
Teachers day Shayari in Hindi

15.एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद जलता है और दूसरों को रास्ता दिखाता है…

16.हमें शिक्षित करने के लिए,
आपने जो कड़ी मेहनत,
और प्रयत्न किये हैं,
हम उसके सदा आभारी रहेंगे…

17.जीवन में आपने कभी किसी से भी,
कुछ भी सिखा हो उसके लिए,
आज धन्यवाद कीजिए…

18.जन्मदाता से ज्यादा महत्व शिक्षक का होता है,
वही ज्ञान देता है और जीवन जीने योग्य बनाता है…

Teachers Day Hindi Quotes for Whatsapp Status

19.गुरु केवल वह व्यक्ति नही जो हमे पढ़ाते है,
बल्कि वो हर इन्सान गुरु होता है,
जिससे आप कुछ न कुछ सीखते हो…

Happy Teachers Day Wishes
Happy Teachers Day Wishes

20.आप मेरे जीवन के मार्गदर्शक है,
आप ही मेरी प्रेरणा है,
मैं सदा आपका आभारी रहूँगा…

21.माता देती है जीवन,
पिता देते है सुरक्षा,
शिक्षक देता है अच्छे बुरे का ज्ञान,
और बतलाता है जीवन है सच्चा …

22.जीवन क्या है यह बतलाते है,
निरक्षर को साक्षर वही बनाते है,
जब जब हम हारे तो,
हमारा साहस वही बढ़ाते है,
ऐसे ही गुणवान व्यक्ति शिक्षक कहलाते है…

23.माँ बाप की मूरत है गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु…

24.शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नही,
गुरु से आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नही…

Happy Teachers Day 2021 Wishes

Happy Teachers Day Wishes
Happy Teachers Day Wishes

25.आप से ही सीखा और आप से ही जाना,
आप को ही बस हमने गुरु है माना …

26.अंधकार को छांट कर प्रकाश दिखाने वाले गुरु,
जीवन को सही राह दिखाने वाले गुरु…

27.गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते है ,
जो गुरु की दी हुई शिक्षा का अपमान करते है,
उन्हें फिर वक्त सिखाता है…

28.शिक्षक के पास ही वो कला है,
जो मिट्टी को भी सोने में बदल सकती है…

29. एक अच्छी शिक्षा किसी को भी बदल सकती है,
लेकिन एक अच्छा शिक्षक सब कुछ बदल सकता है…

 Happy Teachers Day Wishes
Teacher Day Quotes in Hindi

30.शिक्षा सबसे अमूल्य वस्तु है,
जिसका कोई मूल्य नहीं चुकाया जा सकता…

Teacher Day Quotes in Hindi

31.एक महान शिक्षक केवल ज्ञान ही,
नहीं देता बल्कि बालक को प्रेरित भी करता है…

32.जीवन जीने की कला सीखाने वाले,
मेरे गुरु को शिक्षक दिवस की बधाइयां…

33.गुरु के बिना ज्ञान नहीं है,
मौन के बिना ध्यान नहीं है,
बुद्धि ही बुद्धिमान बनाती है,
अज्ञानी को ज्ञान सिखाती है…

34.कभी डांटते, तो कभी समझाते,
शिक्षक तभी गुरु कहलाते…

Teachers Day Status in Hindi 2021
Teachers Day Status in Hindi 2021

35.भीड़ से अलग चलना सिखाते हो,
टीचर आप ये कैसे कर पाते हो…

36.हाथ धोने से लेकर,
साफ-सफाई की बात तुमने बताई,
अंधेरे को दूर कर,
ज्ञान से मेरी दुनिया चमकाई…

Happy Teachers Day 2021

37.मेरे टीचर के चेहरे पर एक नूर है,
ज्ञान का भंडार उनमें भरपूर है…

38.ज्ञान की वो देवी है,
सबको ज्ञान देती है,
मां नहीं है वो मेरी,
फिर भी मां जैसा प्यार करती है।

39.एक शून्य बालक को जो,
शून्य का ज्ञान कराता है,
शून्य से ही बने संख्या,
उसे यह पाठ शिक्षक ही पढाता है…

Teachers Day Hindi Quotes for Whatsapp Status

40.अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की जोत जलाई है,
गुरुजन की शरण में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है…

41.भगवान ने दी जिन्दगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
हमे शिक्षा का ज्ञान दिया,
मैं हूँ आपका शुक्रगुजार …

42.जलाये खुद को वो जल जाये बिन बाती,
ज्ञान की वो राह न कभी आसान हो पाती,
न दिखाया होता उसने मार्ग,
न सुझाया होता यह तरीका,
दोस्तों आज यह जिन्दगी बर्बाद हो जाती…

शिक्षक दिवस 2021

43.मिली है जो भी शिक्षा आप से,
उसे कभी व्यर्थ न होने दूंगा,
मिलेगी जब सफलता मुझे,
उसका श्रेय सिर्फ आपको ही दूंगा…

44.आप नाविक मेरे जीवन की नैया के,
आप ही मेरे जीवन के आधार,
करता हूँ बारम्बार प्रणाम मैं,
दिल से आपका आभार…

Teachers Day Status in Hindi 2021

45.कुछ सीखा कुछ सीख पाया नही,
तेरे बिना मुझे एक कदम भी चलना आया नही,
तुमने ज्ञान का दीपक जो मुझमे जलाया है,
उसकी रौशनी से मैंने अज्ञान को मिटाया है…

46.मेरी सफलता की ऊँचाई की,
एकमात्र सीढ़ी आप हो,
मेरे जीत के मार्ग की,
एकमात्र गाड़ी आप हो…

47.शिक्षक और सड़क दोनों एक से होते है,
खुद जहाँ होते है लेकिन,
मुसाफिर को मंजिल तक पहुंचा देते है…

Teacher Day Quotes in Hindi

48.शिक्षक के बगैर आप सभ्य और समृद्ध,
समाज की कल्पना भी नही कर सकते …

49.शिक्षक वो नही जो सिर्फ बच्चो को पढाये,
शिक्षक तो वो है जो छात्रों को आगे बढ़ना सिखाए…

Teachers Day Status in Hindi

50.शिक्षक वो रास्ता है जिसे,
मंजिल पर पहुंचकर हर कोई भूल जाता है,
रखो सदा याद इन्हें,
क्योकि यही तो हमे आगे बढ़ना सिखाता है…

आखिरी शब्द :- 

जीवन में जो भी पाठ हमारे शिक्षको और गुरुजनों ने हमें पढाया है उसी से हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है और साथ ही आज हम अगर किसी काबिल है तो अपने गुरुजनों की दी हुई शिक्षा से है | माँ बाप जितना हमारे जीवन में महत्व रखते है उतना ही महत्व हमारे शिक्षक का है हमारे जीवन में, तो कभी भी हम अपने शिक्षक और गुरु के दिए हुए ज्ञान का ऋण नही चूका सकते है और न ही उस ज्ञान के बदले में हम उन्हें कुछ दे सकते है| तो 5 सितम्बर के इस पवन दिवस पर सभी गुरुजनों और हम जीवन में जिससे भी कुछ भी सीखे है उन सभी का दिल से धन्यवाद और गुरुजनों के लिए शत शत नमन !

Teacher Day Quotes in Hindi 2021, Teachers Day Shayari, Quotes for Teachers, Happy Teachers Day 2021 Wishes, Quotes for Teachers in Hindi, Teachers Day Hindi Quotes for Whatsapp Status,Teachers Day Status in Hindi, Teachers day Shayari  in Hindi

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here