‘सॉरी’ दो अक्षरों का यह शब्द बहुत कुछ कहता है| इसे कहने से कोई छोटा या फिर बड़ा नही होता लेकिन हाँ रिश्ते बचाने और उन्हें बनाये रखने के लिए यह शब्द बहुत मायने रखता है इसकी कीमत केवल वही व्यक्ति जान सकता है जिसने अपनों को खोने से पहले इस शब्द को बोलकर अपने अपनी को खोने से बचा लिया हो| तो आज मैं आपसे कुछ ऐसे ही Sorry Quotes in Hindi, Best Sorry Status, Best Sorry Messages, Sorry Quotes in hindi download, Sorry status for girlfriend in hindi, Sorry thought in hindi जैसे अनेक विषयों पर आज मैं आप के लिए कुछ कोट्स लेकर आया हूँ|
अक्सर ही इन्सान से नासमझी में छोटी छोटी गलतियाँ हो जाती है और कई कारण ऐसे भी होते है जब आपकी गलती नही होती फिर भी आपको माफ़ी मांगनी पडती है लेकिन माफ़ी मांगने से आप हमेशा ही बड़े रहते है | Sorry Quotes in Hindi, Best Sorry Status, Best Sorry Messages, Sorry Quotes in hindi download, Sorry status for girlfriend in hindi, Sorry thought in hindi आपका कद बड़ा ही माना जाता है |आपके लिए एक से एक बढ़कर सॉरी या फिर माफ़ी मांगने के लिए कोट्स या स्टेटस लेकर आया हूँ आप इन्हें अपने दोस्त,अपने प्रेमी या फिर प्रेमिका को भेज सकते है अगर वो आपसे नाराज है| तो चलिए विस्तार से सभी कोट्स और स्टेटस के बारे में जानते है….
50+ Sorry Quotes in Hindi | Best Sorry Status | Best Sorry Messages
1.क्या बात है बड़े चुपचाप से बैठे हो,
दिल पर कोई बात लगी है,
या फिर दिल लगा बैठे हो …


2. रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता है…
3.तुम खफ़ा हो गये तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
इन चरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिन्दा तो रहेंगे लेकिन जिन्दगी न रहेगी…
4.एक बात बताऊँ,
जो लोग हर छोटी छोटी बात पर सॉरी बोलते है,
यह दिल के बहुत साफ होते है,
इनका दिल कभी न तोडना…
5.गुनाहों का हिसाब मुझसे न मांगना मेरे मालिक,
कलम तो तेरी ही चली,
मेरी तकदीर लिखने के लिए…


6.मेरी गुस्ताखियों को माफ़ कर देना,
यह दिल तुम्हे तुम्हारी,
इजाजत के बिना भी याद करता है…
7.मैं हमेशा से ही खुश देखना चाहता हूँ लोगो को,
शायद मुझे दुखी देख कर ही उन्हें ख़ुशी मिलती है…
8.यह नाराजगी तेरी अब सही नहीं जाती,
हर सजा मंजूर है लेकिन,
यह जुदाई अब सही नही जाती…
9.माफ़ी मांगते वक्त और माफ़ करते वक्त,
दिल देखा जाता है गलती नही…
10.हर कोई सो जाता है अपने कल के लिए,
लेकिन कोई यह नही सोचता,
क्या वो आज सोया होगा जिसका दिल हमने दुखाया था…
Sorry Quotes in Hindi
11.बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ फिर किसी बहाने से,
तू लाख खफ़ा सही लेकिन एक बार तो देख,
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से…


12.सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके दिल में बहुत प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ करदो सनम,
सुना है आप बहुत ही समझदार है…
13.आज एक वादा करते है तुमसे,
कोई ज्यादा नही है तुमसे,
माफ़ करदो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी ही थी जो दूर किया खुद से तुमको…
14.कभी कभी पढ़ा-लिखा इन्सान भी,
माफ़ करना और माफ़ी मांगना,
जैसी छोटी छोटी बाते भूल जाता है…
15.गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पीकर दवा से डरते है,
दुश्मनों का खौफ नही हमे,
हम तो दोस्तों के खफ़ा होने से डरते है…


16.झगड़े खंजर की तरह खतरनाक होते है,
माफ़ी मरहम की तरह नाजुक होती है…
17.अनजाने में हुई वो गलती,
जिसे दिल से लगा बैठे हो,
माफ़ कर दो एक बार हमे,
क्यों दिल को दुखा बैठे हो…
18.माफ़ी वो खुशबु है,
जो हाथ उन फूलो को तोड़ते है,
यह उन्ही के हाथ में रह जाती है…
19.किसी को क्षमा कर देना,
किसी से बदला लेने से ज्यादा बेहतर तरीका है…
20.तुमसे रूठकर तुम्हे ही सोचते रहते है,
हमे तो ठीक से रूठना भी नही आता…
Best Sorry Status
21.थक सा गया हूँ गमो को छुपाते छुपाते,
लेकिन लोग कहते है मैं मुस्कुराता बहुत हूँ…


22.मेरी छोटी छोटी बातो से रूठने पर,
जब भी मनाऊँ तो तुम मान जाना,
तुमसे बस इतना ही कहूँगा,
खता हो तो सजा देना,
लेकिन कभी दूर मत जाना…
23.तुम रूठकर और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोचकर तुम्हे अबकी खफ़ा रखा है…
24.लोगो को खोने से मत डरो,
कहीं ऐसा न हो लोगो को मनाते मनाते,
तुम खुद कहीं खो जाओ…
25.सितम सारे हमारे छांट लिया करो,
अरे नाराजगी से अच्छा तो हमे डांट लिया करो..


26.हम से कोई गिला हो तो सॉरी,
तुम्हे याद न कर पायें तो उसके लिए सॉरी,
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नही,
लेकिन दिल की धडकन ही रुक जाए तो सॉरी …
27.जब भरोसा ही टूट जाये तो,
सॉरी की कोई जगह नही होती…
28.पता है आपको सॉरी भी वही इन्सान बोलता है,
जिसके लिए आपकी ईगो और आत्म सम्मान,
से भी बढ़कर आप मायने रखते है…
29.रूठी हो जानता हूँ मैं,
खफा हो मानता हूँ मैं,
गलती हुई है अब माफ़ भी करदो,
इतना सितम करोगे तो मर जाऊंगा मैं …
30.सोचता हूँ जिन्दा हूँ मांग लूँ माफ़ी,
पता नही मरने के बाद कोई करे न करे…
Best Sorry Messages in Hindi
31.लोग दिल,जान और जिन्दगी,
सब मांग लेते है प्यार में,
लेकिन गलती होने पर,
न जाने क्यों माफ़ी नही मांगते…


32.ये जिन्दगी है जनाब,
यहाँ माफ़ी मांगना भी जरूरी है,
और माफ़ करना भी…
33.अगर इन्सान को हक़ है,
गलतियाँ कर लेने का,
तो माफ़ी मांगने की,
जिम्मेदारी भी इन्सान की ही है…
34.सॉरी बहुत छोटा सा शब्द है,
लेकिन बड़े बड़े रिश्तो को बचाने की ताकत रखता है…
35.ऐसी भी क्या खता हुई मुझसे,
आपने मुझे गैर कर दिया,
हमने तो प्यार किया था तुमसे,
तुमने तो हमसे ही बैर कर दिया…


36.दर्द तो वही देते है जिन्हें आप अपना कहते है,
वरना गैर तो हल्का सा धक्का,
लगने पर सॉरी बोल दिया करते है…
37.तुम हँसते हो मुझे हंसाने के लिए,
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठकर देखो,
मर जायेंगे तुम्हे मनाने के लिए …
38.रूठना और मनाना तो लगा रहता है,
लेकिन छोडकर दूर जाने का हुनर कहाँ से सिखा तुमने…
39.मुझे कोई हर्ज नही तुझसे माफ़ी मांगने पर,
लेकिन मेरी खता क्या है वो बता दे …
40.गलती हो जाती है गर,
तो मुझे तू मना लिया कर यार,
मेरे लिए तू ख़ास है,
गले लगा लिया कर यार…
Sorry Quotes in hindi Download
41.सड़क कितनी ही साफ हो,
धूल तो हो ही जाती है,
इन्सान कितना भी समझदार हो,
भूल तो हो ही जाती है…


42.जिन्दगी में उस इन्सान को कभी मत खोना,
जो सब भूलकर आपके साथ रहता हो…
43.हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के लिए हमे भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ गर आपने मुझे एहसास दिला दिया…
44.अब शिकायत तुझसे नही खुद से है,
माना सारे झूट तेरे थे,
लेकिन उनपर विश्वास तो मैंने किया था…
45.अपने दुश्मन को हथियार से नही,
क्षमा और दया से घायल करना चाहिए…


46.पल भर में टूट जाये वो कसम नही,
कैसे तुम्हे भूल जाये वो हम नही,
तुम रूठे रहो हमसे तुम्हारी इस बात में दम नही,
सॉरी बोलने से तुम न मानो इतना प्यार हमारा कम नही…
47.गलती हो जाने पर इन्सान सॉरी बोल दे,
तो उसका कद छोटा नही हो जाता,
विश्वास न हो तो चाहे नापकर देख लो…
48.छोटी छोटी बातो पर यूँ न नाराज हुआ करो,
गलती हो जाये गर मुझसे तो माफ़ किया करो…
49.माफ़ी देने से जो भी हुआ वह तो नहीं बदलेगा,
लेकिन आपका रिश्ते जरुर मजबूत हो जाता है…
50.कुछ इस तरह से वो नाराज है हमसे,
जैसे उन्हें किसी और ने मना लिया हो…
51.कमजोर व्यक्ति कभी माफ़ नही कर सकता,
माफ़ करना हमेशा से ही,
सहनशील इन्सान की पहचान है…


आखिरी शब्द :-
दोस्तों आशा करता हूँ आज का यह विषय Sorry Quotes in Hindi, Best Sorry Status, Best Sorry Messages, Sorry Quotes in hindi download, sorry status for girlfriend in hindi, sorry thought in hindi आपको जरुर पसंद आया होगा और आपको मैंने सॉरी स्टेटस और शायरी देने की कोशिश की है आप इनके सहारे अपने रूठे हुए दोस्तों और अपने प्यार को मना सकते है| तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और साथ ही ऐसे ही ही अलग अलग विषयों पर हिंदी कोट्स और कहानियां पढने के लिए हमे फॉलो जरुर करे | धन्यवाद !
[…] इसे भी पढ़े :- Sorry Quotes in Hindi | Best Sorry Status | Best Sorry Messages […]