Sad Quotes in Hindi – अगर आपको भी प्यार में दर्द मिला है तो यह पढ़े |

0
Sad Quotes in Hindi

दोस्तों कैसे है आप सब ? मैं अपनी बात करू तो थोडा खांसी जुकाम है ! मजाक कर रहा हूँ मैं एकदम अच्छा हूँ आप लोगो की दुआ से और आशा करता हूँ आप भी बहुत अच्छे होंगे | “वैसे तो जिन्दगी की हर रोज़ एक नई कहानी है,और चलते रहना ही इसकी निशानी है” तो जिन्दगी में उतार चढ़ाव तो आते है रहते है,जिसमे हमें कभी सुख तो कभी दुःख मिलता है | ऐसे में प्यार और जिन्दगी से धोखा खाये हुए लोगो के दर्द को मैंने शब्दों में पिरोया है जिसे नाम दिया है Sad Quotes in Hindi तो आशा करता हूँ आपको यह जरुर पसंद आयेगा |

Sad Quotes से मेरा मतलब है दुःख को शब्दों की माला में पिरोकर आपके लिए कुछ ऐसा पेश करने की कोशिश की है जिसे आप पढ़कर उस दर्द को भूल सके या कहे अपना मन हल्का कर सके | कभी कभी यह Sad Quotes in Hindi किसी अपने को दिल के दर्द को समझने में भी मदद करते है जिसे हम कह नहीं सकते उसे इस तरह के Sad Quotes लिखकर भेज सकते है या इनकी फोटो भेज सकते है जिसके साथ हम अपने दर्द को बाँटना चाहते है उसे कुछ समझाना चाहते है |

तो आशा करता हूँ आपको यह मेरी कोशिश और मेरे शब्दों का संग्रह जरुर पसंद आएगा अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमे Instagram पर भी फॉलो कर सकते है |

Sad Quotes in Hindi – सैड कोट्स इन हिंदी

Sad Quotes in Hindi

1.मोहब्बत के समंदर में मैं भी तैरना चाहता हूं,
लेकिन बड़े बुजुर्गों का कहना है कि,
ज्यादा गहराई में जाने वाले अक्सर डूब जाया करते है …

2.यादो के साए में जीना.तेरी मीठी मीठी वो बातें,
याद है क्या तुझको भी,वो सुकून भरी राते,
भूल गये हो शायद तुम,सब कुछ आज,
नही है अब तुम्हे कुछ भी याद …

3.जाया न कर अल्फाज़ हर किसी के लिए,
बस खामोश होकर देख,तुझे समझता कौन है …

4.धोखा ऐसी चीज़ है,
हर इन्सान इसे बिना धोये खाता है …

Sad Quotes in Hindi

5.तुझे सबूत चाहिए आज मेरी वफ़ा का,
मोहब्बत की अदालत में यह गैर क़ानूनी होता है …

6.गुमनाम गलियां भी पहचान गयी है मुझे,
मुझसे हर रोज मिलकर,
लेकिन एक तेरे आशियाने का पता मुझे मालूम नही …

7.न जाने कितने दिलो को तोडती है,
यह कमबख्त फ़रवरी,
यूँ ही नही किसी ने इसके दिन घटाएं है …

8.ठुकराया था हमने भी किसी के जज्बात को,
शायद उसी की सजा,मुक्कदर हमे आज दे रहा है …

9.इस दुरी की वजह का,
मै तुमसे कारण पूछता हूँ,
हमे छोड़कर यूँ चल दिए,
इसकी बस वजह पूछता हूँ,
जी भर गया हो हमसे तो जाओ शौक से,
किया था इश्क का फिर ढोंग बस यह पूछता हूँ …

Sad Quotes

10.कभी पास बैठो तो बताएँगे दर्द कितना है,
दूर से पूछने  पर तो सब खैरियत ही होगा …

Sad Quotes in Hindi – सैड कोट्स इन हिंदी

11.तारीख फिर बदल रही है,
इस बार तुम मत बदल जाना,
माना नहीं हूँ मैं पास में तुम्हारे,
लेकिन एक बार तुम संभलना,
छोड़कर जाना चाहते हो तो जाओ बेशक,
लेकिन याद रखना अब हम न मिलेंगे,
और अब तुम भी न मिलना …

12.अरे पता चला है,
जिस्मो का नशा करता है,
नये नये फूलो से मजा करता है,
अरे कैसा बंदा भेजा तूने दुनिया में ख़ुदा,
ऐसी गलती थोड़ी न ख़ुदा करता है …

13.दर्द से मेरा रिश्ता है,कुछ इस तरह गहरा,
ख्वाबो में भी वो आकर,अक्सर हमे रूला जाते है …

14.जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आता है.
जब अपना कोई हमे छोड़ जाता है,
माना गुजारे थे कई लम्हे हमारे साथ,
उन्ही चंद लम्हो के लिए क्या कोई अपना बनाता है…

Sad Quotes in Hindi

15.पता नही जी कौन सा नशा करती है,
जान मेरी हर एक से वफ़ा करती है…

Sad Quotes in Hindi

16.बेवफा तेरा मासूम चेहरा,
भूल जाने के काबिल नहीं है,
खुबसूरत बहुत है तू लेकिन,
खुबसूरत बहुत है तू लेकिन,
दिल लगाने के काबिल नहीं है …

17.एक बेवफ़ा के ज़ख्मो पर मरहम लगाने हम गए,
एक बेवफ़ा के ज़ख्मो पर मरहम लगाने हम गए,
मरहम की कसम मरहम न मिला,लेकिन साहब मर हम गए …

18.जो सुना न हमने आज तक,
आज वो सब कुछ हमे सुनाते हैं,
कोरोना का तो बस बहाना है साहब,
वो हमसे ही मुँह छुपाते है …

19.वो हमसे प्यार करके कहते है कि,
अब तू प्यार के काबिल नहीं रहा …

Sad Quotes

20.गौर फरमाईयेगा जरा …
वो हमसे कुछ यूं रूठ कर चल दिये छोड़ के,
वो हमसे कुछ यूं रूठ कर चल दिये छोड़ के,
न हमसे कोई रिश्ता न हमसे कोई नाता था,
जाना ही था तो आये क्यों जिंदगी में मेरी,
यह आदत है तुम्हारी या फिर जाने का कोई बहाना था…

21.अरे चले जाना हमे छोड़ कर,
कुछ वक्त तो ठहर जाओ,
सुन लो हाल-ए-दिल आखिरी बार,
मुंह मोड़ कर फिर चले जाओ,
न रोकूंगा तुम्हे जाने से,
न पूछूँगा कोई सवाल,
बस एक बार मिल लो,
न मिलूँगा मै तुमसे बार बार …

22.चल दिये वो कुछ यूं हमे अकेला छोड़ कर,
जैसे हमसे न कभी मोहब्बत थी न हमसे कोई नाता,
बोले इतना सा ही वक्त था तुम्हारा इतना सा फ़साना था,
अरे शायद हम गैर ही थे क्योंकि,
अपनो को यूं कोई छोड़ कर नही जाता …

23.उस बेवफा ने हमे ही बेवफा कह दिया,
अपनी बेवफाई का एहसास तो किया होता,
लाख कोशिशे करते हम उसे मनाने की,
आखिरी मौका उसने हमे गर दिया होता …

24.तुझे शौक होगा नुमाइश का,
लेकिन मेरा प्यार नुमाइश का जरिया नहीं …

25.हम तेरे शहर में क्या आए,
गर्दिशो ने तेरा एहसास दिलाया,
देखा न पलटकर तूने हमे,
यह दिल कुछ देर घबराया,
कर लिया है किनारा गर तूने हमसे,
तो बता तो सही एक बार,
छोड़ देंगे यह राह-ए-मोहब्बत,
बस बोल दे एक बार कि हमसे जी भर आया …

Sad Quotes in Hindi – सैड कोट्स इन हिंदी

26.मेरे बिना भी तू खुश है,
मेरी ख़ुशी की वजह तो तू है,
गर जरूरत नही है मेरी तो तू खुश रह,
तेरी ख़ुशी छीन लूँ इसमे मेरी ख़ुशी नही …

27.जख्म कहाँ कहाँ से मिले छोड़ो इन बातों को,
जिंदगी तू बस इतना बता दे,
और कितना सफर अभी बाकी है …

28.हम मान लेंगे हम ही गुनाहगार है,
आप एक बार नजरे मिलकर कहिये तो सही …

29.क्या वक़्त की नज़ाकत है साहब,
हमारी तो हर रात ही काली थी और हम,
पूनम के चाँद को मुजरिम बना बैठे…

30.नही चलता मेरा जोर,
इन कमबख्त आंसुओ पर,
यह उसके लिए बह निकलते है
जिन्हें इनकी कोई कदर नही…

31.सच क्या है आँखों के सामने आ जाता है,
धोखा खाने से इन्सान का तजुर्बा बढ़ जाता है…
थोडा वक्त लगता है…

32.दुनिया जहान से लड़ कर तुझे मैंने अपनाया था,
आखिर हुआ वही जो लोगो ने बताया था …

33.उसके लिए मेरा प्यार और वफाये फिजूल थी,
उसे मैंने क्यों चाहा क्या यही मेरी भूल थी …

34.वक़्त तो था तुम्हारे लिए,
लेकिन जिम्मेदारियों ने फुर्सत नही दी…

35.न जाने क्या लिखा है तूने तक़दीर में खुदा,
जिसे भी चाहो वो हमसे दूर हो जाता है …

36.न जाने कैसे पढ़ते थे,
वो दिलो के जज्बात,
आज आँखों के आंसू भी,
उनको फरेब लगते है …

37.सभी की असलियत से वाकिफ है हम,
वक्त आने पर सबको जवाब भी मिलेगा …

38.उनकी मोहब्बत में बदनाम हो गये,
चर्चे हमारे सरे आम हो गये,
उस बेवफा ने हमे उस वक्त छोड़ा,
जब हम उनकी मोहब्बत के गुलाम हो गये …

39.अरे हमने तो उस एक शख्स पर,
अपनी सारी चाहत खत्म कर दी,
अब मोहब्बत क्या होती है,
यह हमे मालूम नहीं …

 

40.बहुत अन्दर तक जख्म कर देते है,
जो आंसू आँखों से बह नहीं जाते है…

Hindi Sad Quotes – सैड कोट्स इन हिंदी

41.गर मैं चुप हूँ तो पत्थर न समझो मुझे,
दिल पर असर हुआ है किसी अपने की बात का…

42.मेरी गलती बस इतनी थी,
मैंने उसे चाहा,
जिसके चाहने वाले हजारो थे..

43.अरे न समझ ही रहते तभी अच्छा था,
आज समझदार हो गये,तो तकलीफों ने घेर लिया …

44.उन लाखो की भीड़ में,हमारे लिए तुम एक थे,
अरे छोड़ो,जाने भी दो क्योकि हमारे चाहने वाले भी अनेक थे …

45.मैं दिन में हजार बार याद करता हूँ,
तुम्हे मैं तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ …

46.उसने देखा है आज मुझे भी,गुस्से की नजर से,
न जाने आज वो किस किस लडे होंगे…

47.बहुत मशहूर हूँ मैं अपनों में,
अपनी खुशनुमा आँखों के लिए,
अरे बहुत से राज मेरी तकिया ने,
बड़ी खूबसूरती से छिपाए है …

48.न जाने कौन सी बात पर,वो नाराज है हमसे,
अक्सर ख्वाबो में भी मिलती है,
फिर भी बात नहीं करती …

49.जो तुम कह दो तो बिखर जायेंगे,
जो तुम कह दो तो संवर जायेंगे,
गर हमसे जुदा हुए तुम,
खुदा कसम हम जीते जी मर जायेंगे…

50.तेरी आरजू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत ख़राब है,
हर कोना जख्मी है,
दिल मेरा दर्द की किताब है …

Hindi Sad Quotes

51.चुप है किसी सब्र से,तो पत्थर न समझ हमे,
दिल पर गहरा असर हुआ है तेरी बात बात का …

52.फरियाद कर रही है तरसी हुई निगाहे,
किसी को देखे हुए अरसा हो गया …

53.क्या करोगे अब तुम मेरे पास आकर,
खो दिया है तुमने मुझे बार बार आजमा कर…

54.आज परेशान हूँ,तो कल सुख भी आयेगा,
खुदा तो मेरा भी है,आखिर कब तक रुलाएगा …

55.हम करीब तो है लेकिन फिर भी दूरी है,
जी तो रहे है क्योकि मजबूरी है…

56.बिना कुछ किये भी हम गलत बन जाते है,
क्योकि हम वो नही करते जो लोग करवाते है …

57.माना तुझसे दूरियां आज बहुत बढ़ गयी है,
लेकिन तेरे हिस्से का वक्त,अक्सर ही तनहा गुजरता है …

58.आज तुम्हे सबूतों की जरूरत पड़ रही है,
शायद हमारे बीच अब दूरी बढ़ रही है…

59.कितना कुछ जानता होगा,वो शख्स मेरे बारे में,
मुझे मुस्कुराते हुए देख कर भी मुझसे पूछता था,
क्या बात है तुम उदास क्यों हो…

60.मैं मर भी जाऊ तो,उसे खबर भी न होने देना,
मशरूफ सा शख्स है,
कहीं उसका वक्त बर्बाद न हो जाए…

Sad Quotes in Hindi 

61.हर वक्त मिलती है मुझे एक अनजानी सी सजा,
मै किस्मत से पूछता हूँ की मेरा गुनाह क्या है …

62.तुझमे कुछ बात ही अलग है,
वरना मैं अपने आप से भी कम ही मिलता हूँ …

63.मेरे तो दर्द भी औरो के काम आते है,
मै रो लूँ तो देखकर कुछ लोग मुस्कुराते है…

64.अपने भी उसूल मुझे तोड़ने पड़े,
खता किसी की थी,लेकिन हाथ हमे जोड़ने पड़े…

65.शीशा टूट कर बिखर जाए तो ही अच्छा है,
दरारे रिश्तो में हो या शीशे,में साफ कुछ नही दिखता …

66.मुझे तोहफे में अपनों का वक्त पसंद है,
लेकिन आजकल ऐसे महंगे तोहफे देता कौन है…

67.जरुरी नही है,की काम से ही इंसान थक जाये,
कभी कभी ख्यालो के बोझ भी थका देता है…

68.जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो आपको न समझे उसे आप नजरअंदाज रखो…

69.नजरअंदाज करने का बड़ा शौक था उन्हें,
हमने भी तोहफे में उन्हें उन्ही का शौक दे दिया …

Sad Quotes Hindi

70.तरस गये है तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम,
प्यार के बोल न सही,कुछ शिकायत ही करदे…

Hindi Sad Quotes

71.दिल तो रोज कहता है,मुझे सहारा चाहिए,
दिमाक हंसकर कहता है धोखा तुझे दोबारा चाहिए…

72.इतनी जगह तो बन गयी होगी,तुम्हारे दिल में मेरी,
कल को कुछ हो जाए तो सुनकर,रोओगी या नहीं …

73.न मैं बुरा था,
न ही उसमे कोई बुराई थी,
अरे किस्मत में ही नहीं था मिलना यारो,
क्योकि किस्मत में ही लिखी जुदाई थी…

74.वो हमसे फुर्सत में इश्क करते थे,
हमे उनसे इश्क करने से फुर्सत ही न थी

Sad Quotes Hindi

75.आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी,
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी…

76.यह बात भी कितनी अजीब थी,
जो छोड़कर गयी,वो दिल के सबसे करीब थी…

77.मसला यह नहीं है कि दर्द कितना है,
मुद्दा तो यह है की तुम्हे एहसास कितना है…

78.दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में अपने खड़े हो जाते…

79.मत लो मेरे सब्र का इम्तिहान,
जब सब्र टूटेगा तो तूफ़ान आ जायेगा…

Sad Quotes Hindi

80.बस एहसास बदल जाते है क्योकि,
मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है…

Hindi Sad Quotes

81.न चाहते हुए भी छोड़ना पढता है,
मोहब्बत का साथ,
कुछ मजबूरियां मोहब्बत से बड़ी होती है…

82.मुस्कुराने की आदत भी कितनी महंगी पड़ी हमे,
उसने यह कहकर हमे ठुकरा दिया,
कि तुम तो अकेले ही खुश रह लेते हो …

83.बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है,
यह बता देता ही कि किस किस को तेरी फ़िक्र है…

84.मेरी ख़ामोशी से उन्हें फर्क नहीं पड़ता,
मै दो लव्ज कह दूँ तो उनको चुभ जाते है…

Hindi Sad Quotes

85.जिस रोज तुमपर गुजरेगी,
तुम भी जान जाओगे,
जब अपना कोई याद न करे,
तो दिलपर क्या गुजरती है…

86.वो ढूंढ रहे थे मुझे भूलने के तरीके,
मैंने उसने खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी…

87.किसी को क्या हासिल होगा हमे याद करके,
हम तो आम इन्सान है,
आजकल लोगो को तो ख़ास की जरूरत है…

88.जिस जिस ने मोहब्बत में,
सनम को खुदा कर दिया,
खुदा ने भी अपना वजूद बचाने को,
उन्हें उनसे जुदा कर दिया…

89.अरे कटी हुई टहनियां कहाँ छांव देती है,
हद से ज्यादा तो उम्मीदे भी घाव देती है…

Hindi Sad Quotes

90.माना कसूर बहुत किये थे हमने,
लेकिन सजा उसकी मिली जिसमे हम बेक़सूर थे,

91.हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ,
उसे याद कर हर जख्म आज ताज़ा हुआ…

92.कार्लो नजरअंदाज अपने हिसाब से,
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे…

93.कैसे कर लूँ मैं शक अपने खुदा पर,
सजा मिल रही है गर खता भी जरुर होगी…

94.अगर करीब आ जाओ तो समझ जाओगे,
फासले अक्सर ग़लतफ़हमी ही बढ़ाते है…

Hindi Sad Quotes

95.मुझे रुलाकर सोना तो तेरी आदत हो गयी है,
जिस दिन हम नींद से न जागे,
तुझे नींद से नफरत हो जाएगी…

96.दस्तक और आवाज तो कानो के लिए होती है,
जो दिल से निकले उसे एहसास कहते है…

97.गलतियाँ भी होगी और गलत भी समझा जायेगा,
ऐ दुनिया है साहब,
यहाँ तारीफ भी होगी और कोसा भी जायेगा…

98.रुतबा तो खामोशियो का है,
अल्फाज़ का क्या है साहब,
वो तो अक्सर हालत देखकर बदल जाते है…

99.अरे महफ़िल में चल रही थी,
हमारे क़त्ल की तैयारी,
हम पहुँच गये तो वो बोले,
बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी…

Hindi Sad Quotes

100.वो अपने फायदे की खातिर फिर आ मिले हमसे,
हम भी क्या न समझ निकले,
हमे लगा हमारी दुआओं का असर है…

आखिरी शब्द :-

तो दोस्तों आशा करता हूँ Sad Quotes in Hindi के यह सभी कोट्स आपको पसंद आये होंगे तो अगर आपको यह सभी पसंद आये है तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और साथ ही साथ इन सभी को आप मेरे Instagram पर जाकर पढ़ सकते है वहां पर आपको हर तरह के कोट्स मिल जायेंगे | जो मुझे लगता है आपको जरुर पसंद आयेंगे | धन्यवाद !

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here