रक्षाबंधन यह त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा के दिन हर्षोल्लास से मनाया जाता है इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है | रक्षाबंधन पर सबसे प्यारा उपहार भाई बहन के लिए यह होता है की आज का दिन कोई भी भाई या फिर बहन सबसे पहले अपने भाई को या फिर बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाए दे इसके लिए आज मै आपके लिए Raksha Bandhan Quotes and Wishes लेकर आया हूँ जिसे आप भी अपने प्यारे भाई या फिर अपनी प्यारी बहन को भेज सकते है और उसे Happy Raksha Bandhan Wishes 2021 भेज सकते है |
रक्षाबंधन के त्यौहार के बारे में आप बचपन से ही सुनते आये है की रक्षाबंधन का त्यौहार कैसे और कब मनाया जाता है| रक्ष्बंधन के पावन पर्व से जुडी बहुत सी कहानियां भी प्रचलित है जिनके बारे में आपने सुना भी होगा और जिनके बारे में नही सुना है उनके बारे में मैंने एक विस्तृत लेख लिखा है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा आशा करता हूँ आपको जरुर पसंद आएगा |
!! भाई और बहन के अटूट और निस्वार्थ प्रेम और स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का यह पावन पर्व !!
अगर बात करे कि इस वर्ष Raksha Bandhan 2021 रक्षाबंधन का त्यौहार कब है (When is Raksha Bandhan in 2021) तो इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार 22 अगस्त रविवार के दिन है |
Raksha Bandhan Quotes and Wishes – रक्षाबंधन पर भाई बहन के लिए कोट्स


1.बहनों को भाइयो का साथ मुबारक,
भाइयो को बहनों का प्यार मुबारक,
रहे यह सुख हमेशा आपकी जिन्दगी में,
सबको राखी का यह त्यौहार मुबारक …
2.राखी कर देती है सारे गिले शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागे की डोर…
3.लो आ गया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की दूरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार…
4.साथ पले,और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया देखो राखी का त्यौहार…


5.गर साथ हो भाई तो बहन को कोई गम नही होता,
भाई दूर भले हो,
बहन का प्यार कभी कम नही होता…
6.बना रहे यह प्यार सदा,
रिश्तो का एहसास सदा,
कभी न आये इसमे दूरी,
राखी लाये खूशियाँ पूरी…
7.कभी हमसे लडती है,
कभी हमसे झगडती है,
अरे हमे समझने का हुनर,
तो मेरी प्यारी बहन रखती है…
8.रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
सिर्फ एक कच्चे धागे में बंधा,
भाई बहन का प्यार है…
9.भाई की कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े ही स्नेह से इसे बांधा है,
बहन का भाई से रक्षा का वादा है…


10.अपनी दुआ में जो हमेशा उसका जिक्र करता है,
वो भाई ही है जो हमेशा बहन की फ़िक्र करता है…
Raksha Bandhan Quotes and Wishes
11.तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम न हो,
सदा फूलो की तरह खिलखिलाते रहो,
घबरा मत भाई तेरे साथ खड़ा है,
सफलता की ओर कदम बढ़ाते रहो…
12.आसमान पर जितने सितारे है उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे दुनियां की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन बस यही दुआ है मेरी…
13.आज दिन बहुत ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना,
यह तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है…
14.उस बहन के लिए हाजिर मेरी कलाई है,
राखी के लिए जिसका न कोई भाई है…


15.हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहने,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहने
फिर भी भाइयो को सबसे ज्यादा मानती है बहने…
16.रेशम की डोरी सिर्फ एक धागा नहीं होती,
भाई बहन के स्नेह का प्रतिक होती है…
17.बहन का प्यार दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तब भी गम नही होता,
अक्सर दूरियों में रिश्ते फीके पड़ जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता…
18.हमारे बीच की दूरी का कभी एहसास नही होता,
मेरी राखी हमेशा भाई के लिए,
समय पर पहुँच जाएगी…
19.आया है जश्न का त्यौहार,
जिसमे है भाई बहन का प्यार,
चलो आओ मनाये रक्षाबंधन का त्यौहार…


20.बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा है…
Raksha Bandhan Quotes and Wishes
21.फूलो का तारो का सबका कहना है,
एक हजारो में मेरी बहना है…
22.आपकी बहन होने पर आता है नाज मुझे,
दूर होकर भी दूर नही है आप,होता है एहसास मुझे…
23.बना रहे यह प्यार सदा,
रिश्तो का एहसास सदा,
कभी न आये इसमे दूरी,
राखी लाये खुशियाँ पूरी…
24.मैं जब जब रूठ जाऊ,
वो हमेशा मुझे मनाती है,
खुद सिफारिश करके,
वो हमेशा मेरी बाते मनवाती है…


25.रंग बिरंगी राखी बांधी,
फिर सुंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर,
भैया मन ही मन मुस्काया…
26.वह बचपन का लड़ना झगड़ना,
वो प्यार के बीच तकरार,
वो पापा का डांटना,और मम्मी का प्यार,
अक्सर याद आता है मुझे राखी का त्यौहार…
27.सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का यह त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार भरा खुशियों का त्यौहार है…
28.राखी कर देती है,
सारे गिले शिकवे दूर,
ऐसी होती है कच्चे धागे की डोर…
29.भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया का वरदान,
इसके जैसा कोई दूजा रिश्ता नही,
चाहे ढूंढ लो सारा जहान…


30.चंदन का टीका,रेशम का धागा,
सावन का महीना,बारिश की रिमझिम फुहार,
मुबारक को सभी को यह रक्षाबंधन का त्यौहार…
Raksha Bandhan Quotes and Wishes
31.दुनिया की हर ख़ुशी दिलाऊंगा तुझे,
भाई होने का फर्ज सदा निभाऊंगा मैं…
32.आपके लिए मेरा दिल बस यही दुआ करता है,
आप हमेशा कामयाब हो,
और कामयाबी सदा आपके साथ हो…
33.अगर एक बहन के पास उसका भाई है,
वह बहन बहुत ही खुशनसीब है…
34.आज भी जब मेरी बहन रोटी बनाती है,
अपने लिए पतली और मेरे लिए मोटी बनाती है,
उसकी यही अटखेलियाँ उसे छोटी बनाती है…


35.बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को दुनियां की खुशियाँ हजार…
36.राखी लेकर आये,
आपके जीवन में खुशियाँ हजार,
रिश्तो में मिठास घोल जाए,
यह भाई बहन का प्यार,
37.सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में सदा साथ रहना,
जीवन की खुशियाँ है तुमसे,
तुम साथ हो गर तो जीवन का क्या कहना…
38.सुख की छांव हो या फिर गम की परछाई,
हो चमकता हुआ उजियारा या फिर अंधकार,
महफिल हो या फिर हो तन्हाई,
तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई…
39.राखी का त्यौहार था,
भाई राखी बंधवाने को तैयार था,
भाई बोला बहना अब जल्दी से कलाई पर राखी बांध दो,
बहना बोली रुको जरा पहले मुझे रूपये हजार दो…


40.कच्चे धागे से बनी प्यार की पक्की डोरी है राखी,
प्यार और मीठी शरारतो की बहार है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बचाती भाई को दुनिया की हर बुरी नजर से राखी…
Raksha Bandhan Quotes and Wishes
41.उसका अंदाज गया मेरा कलेजा चीर,
छूटा नयनो से एक तीर,
वो मुस्कुराकर पास आकर बोली,
राखी बंधवाने आया मेरा वीर…
42.मैं कितनी भी दूर क्यूँ न रहूँ,
तुझे कभी कोई गम न हो,
ए खुदा मेरी दुआ क़ुबूल कर,
मेरे भाई की तक़दीर में,
खुशियाँ कभी कम न हो…
43.बहन का प्यार जुदाई से कम नही होता,
वो दूर भी उसका प्यार भाई के लिए कम नही होता…
44.खुश किस्मत होती है वह बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी यह रिश्ता इतना प्यारा होता है…


45.खुबसूरत सा यह रिश्ता तेरा और मेरा है,
जिसपर केवल खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी मेरे रिश्ते को,
क्योकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है…
46.वो उसे लगती परी है,
वो उसे लगता फरिश्ता है,
अरे भाई और बहन का,
यह कुछ प्यारा रिश्ता है…
47.खुशियाँ रक्षाबंधन की,
है साथ में मिठाई और घेवर,
वचन है मेरा तुमसे भाभी,
तुम्हारी रक्षा करेगा तुम्हारा यह देवर…
48.न पापा की मार से,
न लड़की के इंकार से,
न ही चप्पलो की बौछार से,
आशिक सुधरेंगे तो सिर्फ,
रक्षाबंधन के त्यौहार से…
49.या रब मेरी दुआओं में बस इतना असर रहे,
खुशियों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहे…


50.मत भूल जाना किसी बहन का भाई खड़ा है सरहद पर,
तभी आज सब ख़ुशी से मना रहे है राखी घर घर…
51.खुदा करे जीवन में खुशियाँ तुझे हजार मिले,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे जीवन भर साथ अपना और,
अगले जन्म में तू ही मेरा भाई मिले…
52.यह रक्षाबंधन का त्यौहार,
लाता है अपने साथ खुशियों की बहार,
आज चारो तरफ है खुशियाँ छाई,
भैया आपको मुबारक हो राखी का त्यौहार…
53.मन में उल्लाह और उमंग हो,
हाथ में थाली,रोली और रक्षा सूत्र का संग हो,
भाई बहन के प्यार का यह साथ आजीवन संग हो…
54.कभी आँचल में लेकर सुलाया है,
कभी मेरी शरारत छुपाई है,
अरे प्यार और स्नेह की पावन,
घड़ी देखो आज आई है…


55.मेरे भैया,मेरे चंदा,मेरे अनमोल रतन,
तेरे बदले में ज़माने की कोई चीज न लूँ…
56.भाई और बहन का यह रिश्ता ख़ास होता है,
यह खून का नहीं मेरे दोस्त,
यह केवल प्रेम का मोहताज होता है…
57.एक मैं क्यूट एक मेरा भाई क्यूट,
बाकि सारी दुनिया चुडैल और काले भूत…
58.भाई वो होता है जो बहन को,
बाप सा जिम्मेदारी समझता है,
और दोस्त बन ख्याल रखता है…
59.ए दोस्त रब करे तुझे खुशियाँ हजार मिले,
तेरी गर्लफ्रेंड बांध दे तुझे राखी,
और मुझे एक बहन का प्यार मिले…


60.दुनिया की नजरो मै भाई चाहे जैसा हो,
लेकिन एक बहन के लिए उसका भाई हीरो होता है,,,
61.कुमकुम है चन्दन है,
रिश्तो का बंधन है,
राखी के पावन पर्व का,
आपको हार्दिक अभिनंदन है…
62.ज़माने के दस्तूर भले ही हमे दूर कर दे,
अपने दिल से न कभी जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर,
भैया बहना को याद करना…
63.बहना आज भले ही मै तुझसे दूर हूँ,
लेकिन तू हमेशा से ही मेरे दिल में रहती है…
64.तूने मुझे खुशियों से नवाजा है,
इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है…


65.बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी…
66.आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,
मम्मी पापा की लाडली है तू,
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना…
67.तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है…
68.हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है…
69.भाई का गुस्सा इतना ज्यादा,
दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे,
चाहे बहन कितना भी सताती है…


70.मैं खुशनसीब हूँ जो मुझे तू मिली,
बहना हमारे प्यार को देख कैसे दुनियां जली…
तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Raksha Bandhan Quotes and Wishes आपको जरुर पसंद आई होगी इसी प्रकार और भी विभिन्न प्रकार के कोट्स के लिए आप हमारे अन्य लेखो को देख सकते है और अपने मन पसंद कोट्स को पढ़ सकते है साथ ही आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है | तो आशा करता हूँ आपको आज के Raksha Bandhan 2021 के कोट्स जरुर पसंद आयें होंगे | धन्यवाद !
[…] […]
[…] […]