Quotes in Hindi – हिंदी के कोट्स जिसे पढकर करे दिन की अच्छी शुरुआत

0
Quotes in Hindi

आपने अक्सर ही इंटरनेट पर तरह तरह के कोट्स पढ़े होंगे जो की आपको किसी न किसी तरह कुछ न कुछ सीख प्रदान करते है और अच्छे कोट्स या फिर कहे अच्छे विचार जीवन में बहुत ही लाभदायक होते है| अच्छे विचारो से हमारा मन भी अच्छा होता है मन में साकारात्मक विचार उत्पन्न होते है और साथ ही मन हमेशा ही शुद्ध विचारो और आदतों को ग्रहण करता है ऐसे ही कुछ अच्छे और साकारात्मक विचार मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Quotes in Hindi जिन्हें पढ़कर आप जरुर अपने मन को प्रसन्न पाएंगे |

अगर इन विचारो को पढ़कर आपको कुछ सीख मिलती है तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है और साथ ही साथ आपको ऐसे ही अन्य कोट्स चाहिए तो आप हमारी इस वेबसाइट के अन्य कोट्स को भी देख सकते है | तो चलिए फिलहाल बढ़ते है अपने Quotes in Hindi के विषय की तरफ :-

Quotes in Hindi – हिंदी के कोट्स जिसे पढकर करे दिन की अच्छी शुरुआत !

1.चंद चरागों से नही रोशन,यह सारी कायनात,
कुदरत का करिश्मा ही है,यह चाँदनी भरी रात …

2.सौगात में मिली दौलत,और बिना कमाई इज्जत
आपको कोई सुकून नही देती …

3.कैसे कैसे ढोंग पाल बैठे है,
कैसे कैसे रोग पाल वैठे है,
चार किताबे क्या पढली,
घर में गाय छोड़,डॉग (कुत्ता) पाल बैठे है …

4.ऊँची उडान संभव है,
मंजिल दूर समझ न तुम घबराना,
पंखो को पसार कर अपने,
दूर कही तुम उड़ जाना …

5.रमजान में है “राम”
दिवाली में बसे “अली”
है एक ही “भगवान” और “अल्लाह”
समझो इसे हो सबकी भली …

6.काट न सके कोई डोर आपके विश्वास की,
तुम छू लो सफलता की ऊंचाईयों को,
जैसे पतंग छूती है आसमान की …

7.नींद तो बचपन में आया करती थी,
अब तो बस थककर सो जाते है …

8.क्या लिखूं देश की बेटी के लिए,
खुद के लहू से लिखती है,
दरिंदो की दास्ताँ,
लेकिन फिर भी इंसानों की आँखों पर,
पट्टी बंधी रहती है …

9.बाद में बना लेना,
यह चमचमाते हुए हाईवे,
देश की बेटी सुरक्षित हो,
पहले ऐसी कोई गली तो बनालो …

10.अगर हम ही यह सोचने लगे कि,
लोग क्या सोचेंगे,
तो फिर आप ही बताएं,
कि आखिर लोग क्या सोचेंगे …

11.सोचकर देखो कि,
सिर्फ सोचने से क्या होगा …

“Quotes in Hindi”

12.जिन कागज़ के पन्नों को पढ़ने से कतराते थे,
आज उन्ही कागज़ के नोटो को कमाने के लिए,
बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है …

13.तुम अपनी नियत साफ रखो,
जिससे जब तुम किसी लड़की को देखो,
तो वो अपने बाल ठीक करे,
न कि अपना टुप्पटा…

14.जलाये खुद को वो जल जाए बिन बाती, ज्ञान की वो राह
न कभी आसान हो पाती,
न दिखाया होता उसने मार्ग
न सुझाया होता यह तरीका,
ऐ दोस्तो यह जिंदगी आज बर्बाद हो जाती …
“Happy Teachers Day”

15.मुझे पसंद है मेरे हाथो की सभी उँगलियाँ,
न जाने कौन सी ऊँगली पकड़,
“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा …

16.बूढ़े माँ-बाप आज तुम्हे बोझ लगते हैं,
सोचो 9 माह अपनी कोख में माँ ने तुम्हे कैसे पाला होगा …

17.अपने पैसो से तो बस जरुरते पूरी होती है,
शौक तो माँ बाप के पैसो से पूरे हुआ करते थे …

18.रखता हूं कदमो को कुछ यूं सम्भाल कर,
सुना है कि गिराने वाले कोई गैर नही होते ..

19.अपनो से ही है खतरा सरे आम,
गैरो का नाम तो बस यूं ही है बदनाम …

20.सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग,
जब तक इंसान अपनी सोच को नहीं बदलेगा,
तब तक आप कुछ नही कर सकते…

21.सब्र कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे…

22.बातें मैं भी आम ही करता हूँ लेकिन,
समझने वाले इन्हें ख़ास बना देते है…

“Quotes in Hindi”

23.बहुत गिनाते रहते हो तुम दुसरो के गुण और दोष,
अपने अन्दर झांक लो उड़ जायेंगे होश…

24.कद बड़ा नही होता एडियाँ उठाने से,
उचाईंयां तो हासिल होती है सर झुकाने से…

25.आप अपना भविष्य नही बदल सकते,
लेकिन आदते जरुर बदल सकते है,
और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देगी…

26.अपने खिलाफ बातें बड़ी ही ख़ामोशी से सुनता हूँ,
मैंने जवाब देने का काम वक्त को दे रखा है…

27.आये हो जब निभाने किरदार जमीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो की लोग आपकी मिसाल दे…

28.इंसान गैरो से मिली इज्जत,
और अपनों से मिली बेज्जती कभी नही भूलता…

29.इस ज़माने में वही लोग ऊँगली उठाते है,
जो अक्सर आपको छू नही सकते…

30.जिन्दगी में बुरे वक्त के लिए हमेशा तैयार रहना,
वक्त बुरा है जिन्दगी नही…

31.जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहे की यह तुम नही कर सकते…

“Quotes in Hindi”

32.कष्ट सहने पर ही हमे अनुभव होता है,
और अनुभव से ही अभिनय होता है…

33.व्यक्ति जो चाहे बन सकता है,
यदि वह विश्वास के साथ,
इच्छित वस्तु के लिए चिंतन करे…

34.समय बहुत ही कठोर शिक्षक है,
इम्तिहान पहले लेता है और शिक्षा बाद में देता है…

35.हालात कुछ भी हो लेकिन,
उनसे निकले का रास्ता स्वयं निर्मित करो..

36.जीवन में ऐसे लोगो की बहुत आवश्कता होती है,
जो आपकी गलतियाँ बता सके…

37.शौक गर उडान का रखते हो तो बाज बनो,
आसमान में तो कौवे भी उड़ा करते है…

38.टूटे हुए सपनो और,
छूटे हुए अपनो ने मार दिया,
नही तो ख़ुशी खुद मुस्कुराने की,
अदा हमसे सिखने आती थी…

39.एक अलग ही पहचान बनाने की खता है मेरी,
मुश्किलों में भी मुस्कुराने की अदा है मेरी…

40.किसी की तारीफ करने के लिए हुनर चाहिए,
बुराई तो लोग बिना कुछ किये भी करते है…

41.अपशब्द एक ऐसी चिंगारी है जो,
कानो में नही बल्कि सीधा मन को जलाती है…

“Quotes in Hindi”

42.इंतजार मत करो,
जितना तेरी से तुम सोच रहे हो,
जिन्दगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है…

43.कितना भी पकड़ लो यह फिसलना जरुर है,
यह वक्त है साहब ! बदलना जरुर है…

44.केवल ज्ञान ही है जो इन्सान,
का कभी साथ नही छोड़ता,

45.कमजोर लोग बदला लेते है,
शक्तिशाली लोग माफ़ कर देते है,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते है…

46.जब तक जीवन है तब तक सीखते रहो,
क्योकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है….

47.शिक्षा कभी भी व्यर्थ नही होती,
चाहे वह कहीं से भी ग्रहण की गयी हो…

48.आप अपने अन्दर के डर को खत्म कर दो,
नही तो एक दिन डर आपको खत्म कर देगा…

49.जो लोग दर्द को समझते है,
वो लोग दर्द की वजह कभी नहीं बनते…

50.हार एक सबक है,
जो हर व्यक्ति को खुद को,
सुधारने का अवसर देती है…

51.जिंदगी जबरदस्त है,
जबरदस्ती न जिए,
बल्कि जबरदस्त तरीके से जिए…

“Quotes in Hindi”

52.यह जीवन है जनाब!
उलझेंगे नही तो सुलझेंगे कैसे,
बिखरेंगे नही तो निखरेंगे कैसे…

53.कौन कहता है तनहाइयाँ अच्छी नही होती,
वो तो खुद से मिलने का मौका देती है…

54.अच्छी किताबे और अच्छे लोग,
तुरंत समझ नही आते,
उन्हें समझने के लिए उन्हें पढना पड़ता है…

55.जहाँ से हमारा स्वार्थ समाप्त होता है,
सच्चाई यह है की वहीं से इंसानियत शुरू होती है…

56.जिन्दगी से कभी मायूस मत होना दोस्तों,
वह कभी भी अच्छा मोड़ ले सकती है…

57.न जाने जिन्दगी का यह कैसा दौर है,
इंसान आज खामोश है,
और ऑनलाइन कितना शोर है…

58.प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
पैसा दिखाने की कोशिश करोगे तो,
दुनिया की सारी दौलत कम पड़ जाएगी…

59.जो हम दुसरो को देंगे,
वही लौटकर हमारे पास आएगा,
फिर चाहे वह मान सम्मान हो या फिर धोखा…

60.पढना कभी बंद न करे,
पढने की कोई उम्र नही होती,
दुसरो से ज्यादा ज्ञान ही आपको श्रेष्ट बनाता है…

61.हल्के में मत लेना तुम अपने सांवले रंग को,
मैंने दूध से ज्यादा चाय के शौक़ीन देखे है…

62.ख्वाहिशो ने सिखाया है की मचलना कैसे है,
हकीकत ने सिखाया है खुद की बदलना कैसे है…

63.महानता कभी न गिरने में नही,
बल्कि हर बार गिरकर उठने में है…

64.जीवन में खुद को बदलो दुनिया को नही,
आपको देख कर दुनिया खुद बदल जाएगी…

65.तहजीब देखता हूँ अक्सर मै गरीबो के घर में,
दुपट्टा फटा ही क्यों न हो लेकिन सर पर रहता है…

66.आजकल सब यही कहते है,
समय ही नही मिलता,
मुझे समझ नही आता,
बिजी इन्सान हो गया है या फिर वक्त…

67.जरा सी ग़लतफहमी से,
न छोड़ो किसी अपने का दामन,
जिन्दगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में…

68.हालात को न बदले,
खुद में बदलाव लाए,
एक दिन हालात खुद ब खुद बदल जायेंगे…

69.जिन्दगी मिली थी,
किसी के काम आने के लिए,
लेकिन वक्त बीत रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए …

70.जिंदगी में अपनेपन का पौधा,
लगाने से पहले जमीं परख लेना,
हर मिट्टी की फितरत में वफ़ा नही होती…

71.लगता था जिन्दगी बदलने में वक्त लगेगा,
लेकिन क्या पता था,
बदला हुआ वक्त जिन्दगी बदल देगा…

72.ख़ामोशी से रहने का मिजाज है मेरा,
इसे गुरुर मत समझना यह तो अंदाज है मेरा…

73.जो आसानी से मिल जाता है,
वह हमेशा नही रहता,
जो हमेशा रहे वो,
आसानी से नही मिलता…

74.इतना तो मकड़ी भी नही फसती अपने जालो में,
जितना इन्सान फंसा रहता है अपने ख्यालो में…

75.कभी पत्थर की ठोकर से भी आती नही खरोच,
कभी एक छोटी से बात से भी आदमी बिखर जाता है…

76.नाराज हमेशा खुशियाँ ही होती है,
गमो के इतने नखरे नही होते…

77.पैरो में आई मोच और छोटी सोच,
इंसान को कभी आगे नही बढ़ने देती…

78.फर्क नही पड़ता की कितने लोग,
आप पर यकीन करते है,
आप सब छोड़ कर खुद पर यकीं करो…

79.शोर करने से नाम नही बनता,
काम ऐसा करो की,
अखबारों में नाम छप जाए…

80.जब एक चुटकुले पर बार बार हंसी नही आती,
तो फिर एक दुःख से बार बार क्यों रोते हो…

81.जहाँ आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचे,
वहाँ आपको कभी नही जाना चाहिए…

82.जैसा मैं चाहता हूँ,वैसा हो जाए,
जब तक यह सोच रहेगी,
आप तब तक प्रयास नही करेंगे …

83.महान व्यक्ति महान पैदा नही होते,
महान बनने के लिए उन्हें,
भरसक प्रयास करना पड़ा था…

84.हथेली पर रखकर अपना नसीब,
हर शक्स अपना मुक्कदर ढूंढता है,
समंदर को ही देख लो,
टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है…

85.जीने का यही अंदाज रखो,
जो आपको न समझे उसे नजरअंदाज रखो…

86.भगवान भी परीक्षा उसी की लेता है,
जिसे इम्तिहान के काबिल समझता है…

87.रब से जब भी मांगो,
रब को ही मांगो,
अगर रब आपका है,
तो सब आपका है…

88.हमेशा इतना खुश रहो की लोग परेशान हो जाए,
और सोचे इसे किस बात की ख़ुशी है…

89.मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन दीखता है,
वरना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखता है…

90.एक पल के लिए ही सही लेकिन,
किसी के चेहरे की मुस्कान बनो…

91.एक अलग सी मुस्कान मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर मुझ तक आई है…

92.हमेशा याद रखना जीवन की प्रसन्नता,
हमारे विचारो की गुणवत्ता पर निर्भर करता है…

93.अगर जीवन में ख़ुशी चाहते है तो,
दुसरो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो…

94.नई चीजो की चाहत के साथ,
उन चीजो से भी खुश रहना सीखो,
जो पहले से आपके पास है…

95.हर किसी को खुश रखना,
शायद हमारे बस में नही,
लेकिन हमारी वजह से किसी को,
दुःख न हो यह जरूरी है,,,

96.गरीबो की बस्ती में जाकर तो देखो,
वहाँ बच्चे भूखे तो मिलेंगे लेकिन उदास नही…

97.खुशियाँ हमेशा चेहरे से छलकाते रहिये,
क्योकि इससे आपकी,
सोच और दिमाग दोनों मजबूत होते है…

98.ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले,
अक्सर डूब जाया करते है,
बोझ चाहे सामान का हो या अभिमान का…

99.मुर्ख इंसान खुद को हमेशा,
खुशियों से हमेशा दूर पाता है,
लेकिन बुद्धिमान इंसान,
खुशियों को पालना जानता है…

100.सब्र कर रात के बाद सवेरा होगा,
थोडा ठहर जा एक दिन खुशियों का डेरा होगा…

आखिरी शब्द :-

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Quotes in Hindi – हिंदी के कोट्स जिसे पढकर करे दिन की अच्छी शुरुआत, आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और साथ ही साथ ऐसे ही विभिन्न कोट्स और कहानियों के लिए हमारी अन्य लेखो को देखे यहाँ आपको विभिन्न प्रकार की कहानियाँ और कोट्स मिल जायेंगे | धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here