नवरात्रि हिन्दूओं का एक प्रमुख त्यौहार है,वर्ष में चार बार यह त्यौहार आता है लेकिन सिर्फ दो बार के नवरातो को ही उत्सव के तौर पर मनाया जाता है| नवरात्री के दिन माता को घर में विराजमान किया जाता है,कलश स्थापना की जाती है,माँ की अखण्ड ज्योत जलाई जाती है| नवरात्रि के दिन से लेकर अगले नौ दिनों तक माता की पूजा की जाती है| आज मैं आपको नवरात्रि के इन पावन दिनों से जुड़े कुछ स्टेटस Navratri Status in hindi 2021 या कहे Navratri Shayari in Hindi 2021 आपके साथ शेयर करूंगा आशा है कि आपको यह ज्ररूर पसंद आयेंगे|
नवरात्रि पर व्रत रखने का विशेष महत्व माना जाता है,व्रत रखकर माता से अपनी मनोकामना मांगी जाती है और माँ आशीर्वाद के रूप में अपने भक्तो की हर मनोकामना को पूरा करती है| मातारानी के नाम से जगह जगह पंडाल और चौकी की स्थापना भी की जाती है और माता रानी के भजनों को सुना जाता है| तो चलिए आपको मैं नवरात्रि के कुछ मनमोहक Status और Shayari आपके साथ साझा करता हूँ|
Navratri Status in hindi 2021 | हिंदी नवरात्रि स्टेटस 2021 | Hindi Navratri Status


नवरात्रि में हम उपवास रखते है,
माँ के संमुख यह अरदास रखते है,
माँ आए हर वर्ष जल्दी से,
अपने मन में यह विश्वास रखते है…
जिन्दगी की हर तमन्ना पूरी हो,
आपकी कोई भी आरजू न अधूरी हो,
करो सच्चे मन से माँ की भक्ति,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना पूरी हो…
सजने वाला है महामाई का दरबार,
देखो पावन नवरात्रि आई है,
हर तरफ चौकी,जगराते,
मन में नई उमंग छाई है…
पतझड़ का मौसम खतम हुआ,
अब फिर से आई है बहार,
माँ सुनले मेरी यह विनती,
वर्ष भर रहे यह नवरात्रि त्यौहार…
Navratri Status in hindi 2021


नवरात्रि का त्यौहार जब जब आता है,
अपने साथ यह ढेरो खुशियाँ लाता है,
आपको मिले आपकी साडी मुरादे,
पूरी हो हर मनोकामना जो आपका दिल चाहता है…
माँ आई है हमसे मिलने,
इससे बड़ा अब क्या उपहार हो,
याद रहे सबको सालो साल,
नवरात्रि का ऐसा पर्व इस बार हो…
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी,
भक्तो की लगी है कतार भवानी …
माँ के आगमन से आई है खुशियाँ,
नई नई खुशखबरी लाई है खुशियाँ,
कहने को तो है नवरात्रि का पर्व,
चारो तरफ छाई है खुशियाँ…
Navratri ki Shayari in Hindi


बेटा बुलाए जट दौड़ी चली आए माँ,
बेटे की आवाज़ सुन बिलकुल रह नही पाए माँ…
जिसने जो भी दिया एहसान किया है,
मैया सा दानी न सारे जहाँ में,
सारी दौलत देकर,बदले में कुछ न लिया…
माँ तेरे चरणों में,
हम नारियल की भेट चढाते है,
तू बस इतना ही कर देना मेरी मैया,
तू हाथ थाम लेना जब भी हम तेरी तरफ बढ़ाते है…
तेरे दर पे आकर सारे,
गुनाह कुबूल करता हूँ,
माफ़ कर देना मेरी हर गलती को,
अगर कोई भूल करता हूँ…
Navratri ki Shayari 2021


माँ तेरा सर पर हाथ हो,
तो सारे सपने साकार होते है,
मैं देखूं माँ कही भी,
मुझे हर तरफ तेरे दीदार होते है…
झूठे है सारे संसार के नाते,
यहाँ किसको किसकी खबर है,
माँ देख रही है तुम्हे,
माँ की तुझपे नजर है…
तेरी महिमा अपरंपार है,
तू ममता का भंडार है,
तुझसे मिलने की आरजू है,
तेरे चरणों में प्रणाम बारम्बार है…
तू कितनी अच्छी है,तू कितनी भोली है,
प्यारी प्यारी है ओ माँ… ओ माँ…
यह जो दुनिया है,यह बन है काँटों का,
तू रखवारी है ओ माँ… ओ माँ…
Navratri Status in hindi 2021


माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
चेहरे पर एक तेज है उसके,
उससे एक सुरूर मिलता है,
जाकर देखो महामाई के दर पे,
मिलेगा तुझे भी बहुत कुछ,
धन मिले या दौलत सबको यहाँ जरुर मिलता है…
सारे जहाँ से पावन एक तेरा दरबार है,
मैया तेरी ही मर्जी से चल रहा मेरा परिवार है…
दुनिया के खेल निराले है,
यहाँ लोग सब मतलब वाले है,
तेरे दरबार में आकर जाना है मैया,
यहाँ लोग तन के गोरे है मन के काले है…
माँ सदा अपने भक्तो पर कृपा बनाए रखना,
बहुत मतलबी दुनिया है आंचल में छुपाये रखना…
Navratri ki Shayari Hindi Mein


महामाई के नाम के रस से मन भीग जाता है,
मैया के आशीर्वाद से व्यक्ति ,
हर मुश्किल से जीत जाता है…
मैया तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो,
हर मुश्किल से निकल जायेंगे,
हम संवर जायेंगे…
मुझे न धन चाहिए मैया न ही मिले दौलत,
तेरे नाम से पहचान हो मेरी,
मिले ऐसी सौगात और शोहरत…
किसी और से अब हम क्या प्यार करेंगे,
महामाई का गुणगान सरे आम करेंगे,
माँ की सेवा में बीते बाकि जिन्दगी,
शेरावाली का नाम सुबह शाम करेंगे…
नवरात्रि शायरी 2021


माँ आकर मुझे गले लगा ले,
मेरा दिल बहुत घबराता है,
ढूंढता हूँ लेकिन मिला नही अबतक,
तेरे चरणों में ही दिल सुकून पाता है…
मैया के नौ रूपों में,
छिपा है सृष्टि का सार,
तेरी घर घर माँ अर्चना हो,
तुझे प्रणाम बारम्बार …
माई मेरी सच्चियां ज्योता वाली माता,
तेरी सदा दी जय,
माई मेरी उच्चियाँ पहाडा वाली माता,
तेरी सदा दी जय…
तेरी जय-जयकार से मैया,
झूम उठा संसार यह सारा,
तू प्रेम की बस एक नजर करदे,
कदमो में रख दे तेरे हम दिल हमारा…
Navratri Mata ki Shayari


तेरे दर पर देखा है मैंने मैया,
खड़े कतार में सभी जाति सभी वर्ग है,
माँ की सेवा करो दोस्तों क्योकि,
सुना है माँ के चरणों में स्वर्ग है…
माई मेरी सच्चियां ज्योता वाली माता,
तेरी सदा दी जय,
माई मेरी उच्चियाँ पहाडा वाली माता,
तेरी सदा दी जय…
झुला झूल महामाई,
सावन के पावन महीने में…
नन्हे नन्हे कदमो से माँ आई है आपके द्वार,
जीवन में मिले हरदम खुशियाँ मांगे दिल हर बार…
Navratri Shayari in Hindi


तेरे दर से दूर अब जाऊँ कैसे,
अपनी बिगड़ी अब बनाऊँ कैसे,
गिनती हो मेरी भी तेरे भक्तो में मैया,
हुआ था नाम श्रीधर का जैसे…
तेरे दर पर देखा है मैंने मैया,
सब खड़े कतार में बने फ़क़ीर है,
अरे तू तो उनकी भी किस्मत बदलती है,
जिनके हाथो में न लकीर है…
जागो जागो शेरावाली,
जागो ज्योता वाली,
सवेरा हो गया है,
सवेरा हो गया है…
माँ की मन भावन मूरत देख के,
हर्षित हुआ जग संसार,
माँ देखो छोड़ आई है बड़ी दूर से,
छोड़ अपना पहाड़ो वाला दरबार…
नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स


मैया मेरी शेरोवाली,
भरती सबकी झोली खाली,
चाहे हो बालक,चाहे हो महिला,
दर पे आये या कोई सवाली…
यह संसार और जगत की मोह माया,
कब तक पैरो में जंजीर डालेगी,
कलयुग हो या सतयुग हो माँ,
हमेशा ही दुष्टों को चीर डालेगी…
माँ मुझे बस एक वरदान देना प्यार से,
न जाये कोई भूखा कभी मेरे द्वार से…
जिनके भी मन में शेरावाली का नाम है,
घर में बैठी माँ के चरण चूम लो,
क्योकि ब्रह्मा,विष्णु और महादेव ने कहा है,
माँ के चरणों में तो चारो धाम है…
नवरात्रि शायरी हिन्दी 2021


मेरे दिल में आज क्या है,
माँ तू कहे तो मैं सुना दूँ,
तेरे चरण में पखारू,
तेरा दरबार मैं सजा दूँ…
मेरी शेरावाली माँ जानती है,
मेरे दिल में कौन बस्ता है,
रूपए पैसे और धन दौलत से नही,
मेरा घर तो माँ की रहमत से चलता है…
माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है,
जा सके जो वैष्णो धाम को,
वो लोग किस्मत वाले होते है …
जब जीवन में छा जाता है घन घोर अँधेरा,
मेरी मैया तू ही राह दिखाती है,
बच्चा कितना भी हो शैतान,
उसे सही शिक्षा का ज्ञान तू ही कराती है…
Navratri-Status-in-hindi 2021


जब भी पुकारा है माँ को,
माँ दौड़ी चली आई है,
इंतजार था कब से इस नवरात्रि का,
आख़िरकार आज वो पावन घड़ी आई है…
जिन्दगी का क्या है यह तो कट ही जाएगी,
भक्ति कर माँ अम्बे की तेरी किस्मत बदल जाएगी …
जीवन को कठिनाइयों से जो निकालने वाली है,
कोई उसे अम्बे कहता,कोई कहता महाकाली है…
जब हर तरफ माँ की जय जय कार छाई हुई,
फिर न जाने यह वृद्धाश्रम में किसकी माँ आई हुई..
Navratri Shayari in Hindi 2021


यूँ ही नही दुनिया झुकती है तेरे दर पर,
तूने कितनो की बिगड़ी तकदीर बनाई है,
हो जाती है तू मेहरबा उसपर,
जिसने जीवन में अपने माँ की सेवा कर पाई है…
क्या लिखूं मैं माँ के लिए,
जो भी लिखूं वो सब कम है,
कम है शब्द तारीफ में माँ की,
और मेरी कलम में इतना कहाँ दम है…
सुख समृधि देती है माँ,तू है मंगल कारिणी,
शुम्भ-निशुम्भ मर्दन करे,तू ही महिषासुर संहारिणी…
माँ तुझसे मांगू यह वरदान मैं,
आज बनकर एक सवाली,
मुझे बस इतना ही दे देना जीवन में,
कि मेरी चौखट से न जाये कोई खाली…
Navratri Status in hindi 2021


तुझसे ही सुबह हो मेरी,
हो तुझसे ही मेरी शाम,
कर देना अपनी रहमत मुझपर,
जपता रहूँ मैं बस एक तेरा नाम…
दुःख कोई भी हो माँ,
मुझे तेरी याद हमेशा सताती है,
बहुत तकलीफ देते है यहाँ सब,
रो रो कर बस एक तेरी याद आती है…
ख्वाहिश बस एक है जीवन की,
मैं चाहूँ यह मेरे साथ हर बार हो जाए,
जब जब खिड़की खोलूं अपने घर की,
सिर्फ तेरा दीदार हर बार हो जाए …
तेरा नाम है वो चाभी,
जो सबकी किस्मत के ताले खोले,
देर है बस इतनी कि,
वो बस जय माता दी बोले…
Happy Navratri Shayari in Hindi


दुनिया याद करे माँ मुझे,ऐसी मुझको वजह दो,
यह संभव तभी होगा जब तुम अपनों चरणों में जगह दो…
मेरी शेरावाली माता,एक तेरा साथ ही मुझे भाता,
गर तू न चलाती मुझे,मैं दो कदम भी न चल पाता…
मेरे गुनाहों को माफ़ कर माँ,
मुझे जीवन की सही राह बता दे,
तेरे नाम का करूँगा मैं जगराता,
बस मेरी अधूरी ख्वाहिश तू पूरी करा दे…
माँ तू शक्ति का भंडार है,
तेरी महिमा अपरंपार है,
भक्त के लिए कोमल ह्रदय रखे माँ,
और दुष्टों का करती संहार है…
Navratri ki Shayari 2021


माँ तेरी शान निराली है,
सारा जग है तेरा,तू सबकी रखवाली है,
जब जब पाप बढे धरती पर,
कभी बने तू वैष्णो,तो कभी बने महाकाली है..
भले दुःख की देना धूप मुझे,
न सुख का देना अहंकार,
माँ बस इतना चाहूँ दिल से मैं,
कुछ ऐसा कर जाऊ याद करे संसार…
आखिरी शब्द :-
तो कुछ इस प्रकार से हम माता रानी को अपने शब्दों से मनाएँगे और माता रानी से अरदास करेंगे की माँ हमारी सारी मनोकामनाओं को पूरा करे और सारे जगत का कल्याण करे| दुर्गा पूजा या कहे नवरात्रि इन दिनों का कुछ विशेष ही महत्व है इन दिनों में प्रकृति भी मैया के आगमन के लिए चारो तरफ अपनी एक अनोखी हरियाली फैला देती है|
तो आशा करता हूँ की आज की यह मातारानी की शायरी या फिर Navratri Status in hindi 2021 आपको पसंद आये होंगे अगर पसंद आये हो तो इसे ओने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे| और ऐसी ही और शायरी या स्टेटस पढने के लिए हमारे अन्य लेखो को पढ़े | धन्यवाद !
[…] […]
[…] ज्यादा त्यौहार आते है फिर चाहे वह नवरात्रि, दशहरा, ईद,धनतेरस,दीपावली,गोवर्धन या […]