Motivational Quotes in Hindi – आपको जोश से भर देंगे यह Motivational Quotes

0
Motivational Quotes in Hindi

दोस्तों यदि आपको कोट्स (Quotes) या फिर विचार (Thought) पढने का शौक है तो आज मै आपके लिए Motivational Quotes in Hindi लेकर आया हूँ जिन्हें आज मै आपके सामने पेश करूँगा इनमे कुछ प्रेरणादायक और अपने लक्ष्य के प्रति कडी मेहनत और परिश्रम से अपने लक्ष्य को पाने के लिए कोट्स होंगे | मै पूरी कोशिश करूँगा की आपको एक से बढ़कर एक कोट्स दे सकू जिसे पढ़कर आपको भी प्रेरणा मिले |

आपको कामयाबी पाने के लिए कडी मेहनत और परिश्रम करना होगा,जब भी आप अपने कार्य के प्रति सवेदनशील महसूस न करे तब आप यह Motivational Quotes पढ़ सकते है जिससे आपको अपने कार्य करने के लिए एक जोश और उत्साह महसूस होगा | आप अपने कार्य के प्रति संवेदनशील महसूस करेंगे | आप महान लोगो की जीवन गाथा के बारे में भी पढ़ सकते है कि किस प्रकार उन्होंने मेहनत कर अपने इस मुकाम को हासिल किया |

तो आज मै आपको Motivation से भरने के लिए अपने द्वारा लिखे कुछ Motivational Quotes लेकर आया हूँ चलिए तो शुरू करते है और ऐसे ही तरह तरह के Quotes के लिए आप मुझे Instagram पर फॉलो भी कर सकते है |

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स – Motivational Quotes in Hindi

1.”जिन कागज के टुकड़ो के लिए तुमने हमको ठुकरा दिया,

उन्ही कागज के टुकडो ने ही हमे ‘शायर’ बना दिया |

 

2.’गर काबिल हो तुम,काबिलियत साबित तुम करो,

उसी काबिलियत के दम पर,जोश खुद में तुम भरो,

कर दिखाओ कुछ ऐसा,देख सब हैरान हो,

लोग मिसाल दे तुम्हारी,कहे तुम महान हो |

 

3.”इससे पहले की लाश बन जाऊ,

कुछ ऐसा करूँगा की ख़ास बन जाऊ |

 

4.”अगर हम यह सोचने लगे,कि लोग क्या सोचेंगे,

तो आखिर आप ही बताओ, फिर लोग क्या सोचेंगे |

Motivational Quotes in Hindi

5.”अपनी तक़दीर से तुम लड़ नही सकते,

लेकिन अपनी किस्मत को बदलने का सलीका,

तुम्हारे हाथो की उंगलियों में है|

 

“Motivational Quotes in Hindi”

6.”जिन कागज के पन्नो को पढने से कतराते थे,

आज उन्ही कागज के नोटों को कमाने के लिए,

बड़ी मशक्कत करनी पडती है |

7.”हो मंजिल पाने की लालसा,सफल बनने की हो गर भूख,

डरना नही देख रूकावटे.चाहे आये आंधीयो भरी धूल,

मंजिल मिलेगी एक दिन,रख मन में विश्वास,

जाने पानी की कीमत वही,जिसे लगी हो जोरो की प्यास |” 

 

8.”अपने पैसो से तो जरूरते पूरी होती है.

शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे हुआ करते थे |

 

9.”गर सफलता की बुलंदी को पाना हो,

तो कडी मेहनत और समय की कद्र करना,

सिख लीजिये जनाब |

 

Motivational Quotes in Hindi

10.”घोडा बनो गधा नही,

मंजिल जल्दी पाओगे,

घोडा बन पार करो सारी रूकावटे,

न तो जिन्दगी भर गधा बन बोझा ही उठाओगे |

11.”सोचने से कहाँ मिलते है,तमन्नाओं के शहर,

चलने की जिद भी जरूरी है,मंजिल को पाने के लिए |

 

12.”मेहनत पर भरोसा करने वालों को,अपने काम में खुदा नजर आता है,

उठकर गिरना और गिरकर उठाना ही तो चलने का भय मिटाता है |

 

13.”गलती करने से मत डरो

अगर सफलता पाना चाहते हो,

प्रयास करने का सबसे बड़ा सबूत,

होती है गलतियां आपकी गलतियाँ |

 

14.”असफल होगे इस बात से डरकर ,

तुम सफलता को चुनौती देने से क्यों कतराते हो |

 

Quotes in Hindi

15.”बंद आँखों से सपने देखो और,

खुली आँखों से उन्हें पूरा करने की जिद करो |

“Motivational Quotes in Hindi”

16.”अपने समय की इस कदर कद्र करो,

की कल समय तुम्हारी कद्र करे |

 

17. “संघर्ष और धैर्य यही वो दो हथियार है,

जिससे आप अपने भविष्य पर विजय प्राप्त कर सकते है |

 

18.”समस्या का गुलाम मत बनो,

समस्या को पहचान कर समस्या को अपना गुलाम बनाओ |

 

19.”अपनी तारीफ खुद करना तो फिजूल है,

अरे साहब ! खुशबू खुद बता देती है कि कौन सा फूल है |

 

 

20.”जीत का असली स्वाद तब मिलता है,

जब आप हारने का विचार छोड़,जीत के लिए भूखे हो |

“Quotes in Hindi”

21.”मुश्किल वक्त में खुद को टूटने से सम्भालो,

कल को शायद आप भी कोई रिकॉर्ड तोड़ दो |

22.”सफलता का पहला नाम शौहरत,इज्जत और दौलत है,

सफलता का दूसरा नाम संघर्ष और कडी मेहनत है |

 

23.”हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करो,

क्योकि गधा घोड़े से ज्यादा मेहनत करता है,

लेकिन आजतक घोडा नही बना |

 

24.”कभी अपने आपको सफल मत समझो,

सफल बनने की भूख ही,आपको बेहतर बनाती है |

 

Quotes in Hindi

25.”प्रशंसा की भूख इन्सान को कमजोर बनाती है.

इसलिए योग्य बनो,प्रशंसक नही |

“Quotes in Hindi”

26.”सिर्फ सोचने से नही मिलती है मंजिल,

दौडकर उस तक रास्ता भी तुम्हे ही तय करना है |

27.’हारकर बैठ गये की अब हमसे न होगा,

अरे लाख बार गिरकर तो चींटी भी आखिर चढ़ जाती है|

 

28.”देर लगे लेकिन कुछ बनो जरुर,

आज लोग आपसे खैरियत नही आ[की हैसीयत पूछते है |

 

29.”आज आदमी कहता है कि पैसा हो तो में सबकुछ करके दिखाऊ,

और पैसा कहता है,अबे कुछ कर तब तो मै तेरे पास आऊं |

30.”सौगात में मिली दौलत और बिना कमाई इज्जत,

आपको कोई सुकून नही देती |

 

तो आशा करता हूँ आज के Motivational Quotes in Hindi के सभी कोट्स आपको जरुर पसंद आये होंगे अगर पसंद आये हो तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है और मुझे आप Instagram पर फॉलो भी कर सकते हो वहां पर आपको इसी प्रकार के Quotes in Hindi मिलेगे |

साथ ही साथ आप नीचे कमेंट करके मुझे जरुर बताये की आप और किस किस प्रकार के कोट्स पढने का शौक रखते है | हमारे लिए कोई सुझाव हो तब भी आप नीचे कमेंट कर सकते है | यह सभी  धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here