Mata Rani Status in Hindi | Navratri Status 2021 | Mata Rani Shayari 2021

1
Mata Rani Status in Hindi
Mata Rani Status in Hindi

नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। नवरात्रि शब्द एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘नौ रातें’। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति रूपी माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दसवाँ दिन दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है। नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है। पौष, चैत्र, आषाढ,अश्विन मास में प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है। तो आज हम माता रानी के नवरात्रों से जुडी कुछ शायरी या कहे माता रानी के लिए कुछ स्टेटस लेकर आये है Mata Rani Status in Hindi तो आज हम इस ब्लॉग में इसी के बारे में बात करेंगे :-

नवरात्रि के इन नौ दिनों और रातों में तीन देवियों – महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और महाकाली के नौ स्वरुपों की पूजा होती है| पुराणों के अनुसार कहा जाता है माँ दुर्गा के नवरात्रों की विशेष कृपा होती है माँ दुर्गा अपने भक्तो के सभी संकटों को दूर कर इनकी हर मनोकामना पूरी करती है|

यह सभी नौ देवियाँ है और इनके नाम इस प्रकार है  :-

  • शैलपुत्री – इसका अर्थ- पहाड़ों की पुत्री होता है।
  • ब्रह्मचारिणी – इसका अर्थ- ब्रह्मचार्य का आचरण रखने वाली ।
  • चंद्रघंटा – इसका अर्थ- चाँद के समान चमकने वाली।
  • कूष्माण्डा – इसका अर्थ- पूरा जगत उनके पैर में है।
  • स्कंदमाता – इसका अर्थ- कार्तिक स्वामी की माता।
  • कात्यायनी – इसका अर्थ- कात्यायन आश्रम में जन्मि।
  • कालरात्रि – इसका अर्थ- काल का नाश करने वली।
  • महागौरी – इसका अर्थ- सफेद रंग वाली मां।
  • सिद्धिदात्री – इसका अर्थ- सर्व सिद्धि प्रदान करने वाली माँ।

Best 50+ Mata Rani Status in Hindi | Navratri Status 2021

Mata Rani Status in Hindi
Mata Rani Status in Hindi

Mata Rani Status in Hindi

दुनिया में माँ सा न ह्रदय कोई नर्म है,
माँ से मिलने का यह पर्व है,
अरे घर बैठी माँ को देखो पहले ,
ताकि शेरावाली भी कहे मुझे तुझपर गर्व है…

माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलो को चैन मिलता है,
जो भी आता है माँ के दर पर,
उसे कुछ न कुछ जरुर मिलता है…

माँ के दरबार जाओगे,
ममतामयी के चरणों में शीश को झुकाओगे,
गर दर्द या कोई तकलीफ उसे बताओगे,
सच कहता हूँ माँ से आशीर्वाद पाओगे …

नमन है उस माँ के चरणों में,
जहां झुकता संसार सारा है,
कहने को तो है दुनिया में सभी अपने,
लेकिन माँ के सिवा कोई न हमारा है…

Mata Rani status in hindi 2021
Mata Rani status in hindi 2021

Mata Rani status 2021

हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है,
भर देगी एक बार में ही ,
जो वर्षो से तेरी झोली खाली है…

माँ तेरे चरणों में थोड़ी जगह जो मिल जाती,
अँधेरे में मुझे थोड़ी रोशनी मिल जाती,
तेरी शरण में आकर महसूस हुआ है मुझे,
तू ही काँटों को बनाती है,
और तू ही फूलो को है खिलाती…

तेरी दया की बहार हो जाए,
फिर दिखा दूँ मैं भी दुनिया को,
नही मै भी कम किसी से,
बस तेरी कृपा की नजर हर बार हो जाए..

माता घर आने वाली है,
खुशियाँ आने वाली है,
करो जगराता माँ के नाम का,
सबकी खाली झोलियाँ भरने वाली है…

शेरावाली के दरबार में जो भी जन जाते है,
माँ से जाकर अपनी हर बात जो बताते है,
मेरी मैया करती सब पर अपनी मेहर है,
उसके दरबार में सारे पाप धुल जाते है…

जीवन में कठिनाइयाँ तो सभी के आती है,
नवरात्रि में तो सबकी किस्मत खुल जाती है,
एक बार बस दिल से पुकारो माँ को,
अरे सुनकर अपने बेटे की पुकार को,
माँ अपने भवनों से दौड़ी चली आती …

Mata Rani status in hindi 2021

Mata Rani status
Mata Rani status

सिंह पे सवार होकर आई है माँ,
मन की मुरादे पूरी करने आई है माँ,
सारे जग में मेरी माँ सा न कृपालु देखा,
सभी के दुःख दर्द हरने आई है माँ …

न पैसा लगता है,
न ही कोई खर्चा लगता है,
जयकारा लगाने से माँ का,
दिल को अच्छा लगता है …

लाल रंग की चुनरी से,
सजाऊंगा माँ का दरबार मैं,
छोटी छोटी नन्ही कन्याओं को,
अपने हाथ से भोजन कराऊंगा मै…

हलुआ,पूरी और चने ,
यह है माँ का प्रसाद,
माँ आई है नवरात्रों में,
लेलो माँ दे रही है आशीर्वाद…

नवरात्रि स्टेटस हिंदी

Mata Rani status 2021

शेर पर सवार देखो मैया शेरावाली है,
तू ही अम्बे,तू ही दुर्गा,तू ही तो माँ काली है…

माँ का प्यारा सजा है दरबार,
ख़ुश है मन पुलकित है सारा संसार,
छोटे-छोटे,नन्हे-नन्हे कदमो से,
माँ आई है आपके द्वार …

साथ छोड़ देती है दुनिया,
लेकिन वो हमेशा साथ रहती है,
न दोस्त न रिश्तेदार है वो कोई,
अरे उसे ही तो दुनिया माँ कहती है…

बदला है क्यों मौसम का मिज़ाज,
क्यों यह काली काली घटा छाई,
कुछ इशारा कर रही है प्रकृति,
देखो सिंह पे सवार होकर मैया मेरी आई

भले ही न चढ़ाना कुछ भी,
तुम आरती की थाली में,
पर न इस्तेमाल करो तुम,
माँ शब्द को किसी गली में…

कुमकुम भरे कदमो से,माँ आये आपके द्वार,
सुख समृधि और खुशियाँ,मिले आपको हजार,
मुबारक हो आपको यह नवरात्रि का त्यौहार …

Navratri status 2021

नवरात्रि स्टेटस हिंदी

मातारानी से मेरी एक अरदास है,
मेरे मन में क्या है यह माँ को भी आभास है,
कर देना मंजूर मैया अर्जी मेरी,
मुझे अब सिर्फ तुझपर ही विश्वास है…

बिगड़े हुए हालातो की तस्वीर बदल जाती है,
माँ के आशीर्वाद से तो तक़दीर बदल जाती है…

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

मातारानी तेरे चरणों में हम भेट चढाते है,
हार कर दुखो से तेरे आगे शीश हम झुकाते है,
खो न जाऊ इस संसार की भीड़ में मैया,
तेरी तरफ हम अपने हाथ को बढ़ाते है…

Navratri ke liye Status 2021

Mata Rani Navratri ke Status
Mata Rani Navratri ke Status

खुशियों का नजराना बेशुमार हो जाए,
गर मुझपर तेरी दया की बौछार हो जाए,
तुझसे मिलने को हूँ आतुर इतना,
कि साल भर में नवरात्रि और दो चार हो जाए…

जो लोग माँ का जयकारा बोलेंगे,
वह दुनिया के मोह माया में कभी न डोलेंगे,
छोडकर सारे भरमजाल दुनिया के,
हम तो बस “जय माता दी” बोलेंगे…

जब से मैं तेरे दर पर आया,
मैया तूने मेरे भाग्य को फेरा,
तू मुझे अपना मान न मान ,
लेकिन सच तो यही है माँ मैं बालक हूँ तेरा…

मातारानी से बस इतनी सी विनती है,
जो खुबसूरत आँखे इस पोस्ट को पढ़ रही है,
माँ उनकी सभी मुरादे पूरी करदे…

सारा संसार है जिसकी शरण में,
अरे नमन है शेरावाली के चरण में,
प्रेम से जयकारा लगाओ, भूलकर सारी भूल,
चलो मिलकर चढ़ाए,मैया को अपनी श्रध्दा के फूल…

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और जेवर,
पर कहाँ से लाओगे माता रानी के भक्तो से तेवर…

Navratri ke Status 2021

Mata Rani ke liye Status

तू है दुर्गा,तू है अम्बे और तू ही माँ भवानी है,
तू ही चंडी,तू ही लक्ष्मी तू ही माँ महारानी है,
कुछ ख़ास बात तो है तेरे नवरात्रों में मैया,
ऐसे ही नही इन नौ दिन,दुनिया तेरी दीवानी है…

जब डॉक्टर और दवा दोनों काम न आती है,
वहीँ से माँ के आशीर्वाद की शुरुआत हो जाती है…

जिन्दगी की हर ख्वाहिशें हो जाये पूरी,
कोई भी आरजू आपकी न रहे अधूरी,
करते रहे माँ से अर्जी हमेशा,
माँ करेगी आपकी हर मनोकामना पूरी…

तेरी कृपा से माँ वो मुकाम हासिल हो जाए  ,
मैं खरीदूं एक शानदार कार और,
फ्रंट शीशे पर माँ का नाम हो जाए …

Navratri  Shayari in Hindi

Mata Rani ke Status in Hindi
Mata Rani ke Status in Hindi

जय माता दी, जय माता दी करूँ शाम सवेरे,
बदले में तू मैया कर दे जीवन के दूर अँधेरे…

माँ अपने बच्चो को दुलारती है,
उन्हें उनके कष्टों से उबारती है,
प्रेम से करो माँ की आरती,
क्योकि आई माँ की शुभ नवरात्रि है…

खुशियों में जीता हूँ, मेरे पास न कोई गम है,
माँ की भक्ति की दौलत भी क्या रूपए पैसो से कम है…

माँ के भक्तो पर होगी,
माँ के आशीर्वाद की बौछार,
जब माँ करेगी सभी कष्टों को दूर,
और दुनिया से दुष्टों का संहार,
माता करने आई है सबका बेडा पार,
चलो प्रेम से मनाए नवरात्रि का त्यौहार…

शक्ति ही शिव की पहचान है,
बिना शक्ति तो शिव भी शव के समान है,
याद कर लो शक्ति को बनेंगे बिगड़े काम,
जय माता दी बोलकर जब लोगे माँ का नाम…

आपके घर में मातारानी का वास हो,
दुःख,दर्द और संकट सभी का नाश हो,
कर देगी हर मुराद माँ पूरी,
गर आपको अपनी भक्ति पर विश्वास हो…

MataRani ke Status in Hindi

Mata Rani Shayari

सब संकट कट जाते है,
दूर हो जाते है सारे क्लेश,
जब नवरात्रि में मैया,
भक्तो के घर करती है प्रवेश…

सजा है माँ का दरबार वो देखो जोत जगमगाई,
खुशियों की बहार लेकर फिर से नवरात्रि आई,
माँ तू अब जाना नही दूर मुझसे,
मेरी नादानी भरी बाते सुन माँ देखो कैसे मुस्कुराई…

जब भी मैं घबराता हूँ,
या मुझपर कोई विपत्ति आती है,
मेरी पहाड़ो वाली मैया,
अपना भवन छोड़ दौड़ी चली आती है…

कैसे आऊ मैं दर पर तेरे,
तू कहाँ मुझे कुछ बतलाती है,
मै करू सदा तुझे याद,
लेकिन मेरी याद न तुझे आती है…

MataRani Shayari Hindi

Mata Rani Shayari in Hindi

चाहे दुःख हो चाहे सुख हो,
मेरे दिल ने बस तुझको ही पुकारा,
दुनिया का तो पता नही माँ,
लेकिन मुझे तो बस तेरा ही सहारा…

शेर पे सवार होकर आजा शेरावालिए,
चरणों में तेरे करता हूँ विनती,
छोड़कर दुनिया की मोह माया को,
लेकिन क्या गलती हुई मुझसे,जो तू मेरी न सुनती…

माँ सबकी मुरादे जान लेती है,
किसको क्या चाहिए यह पहचान लेती है,
भर देती है भंडार सभी के,
रत्ती भर न किसी से कुछ सामान लेती है…

माँ का दरबार कितना निराला है,
रूप कन्या का धार देखो बैठी माँ ज्वाला है,
जो लोग माँ के दरबार जाते है,
बिना मांगे दरबार से सब कुछ पाते है…

न मुझे कोई बड़ी हस्ती चाहिए,
न मुझे लोगो की बस्ती चाहिए,
देना हो तो मुझे बस यह वरदान दे,
पर वरदान में मुझे तेरी भक्ति चाहिए…

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
अरे मैं तो पहाडावाली की भक्ति में चूर रहता हूँ…

MataRani Shayari in Hindi

MataRani Shayari Hindi
MataRani Shayari Hindi

दुनिया के धोखो से में चूर बैठा हूँ,
माँ मुझे तू अपने गले से लगा ले ,
या तो मेरी बिगड़ी तक़दीर बना दे माँ,
या फिर माँ तू मुझे अपने धाम बुला ले …

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
कर रही है सब मेरी ज्योतावाली,
और दुनिया में मेरा नाम हो रहा है…

ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है,
तेरे दरबार में मैया बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है…

मैंने तेरा ही नाम लेकर,
सब काम किये है माँ,
किस्मत का तो पता नही,
लेकिन धन,दौलत और रूपया पैसा,
यह सब तो मुझे तूने दिए है माँ…

Mata Rani ki Shayari in Hindi

MataRani ki Shayari in Hindi
MataRani ki Shayari in Hindi

तू जगदम्बे,तू है दुर्गा और तू ही महाकाली है,
बिन मांगे यहाँ सब कुछ मिलता जिसकी झोली खाली है…

आखिरी  शब्द :-

तो कुछ इस प्रकार से हम माता रानी को अपने शब्दों से मनाएँगे और माता रानी से अरदास करेंगे की माँ हमारी सारी मनोकामनाओं को पूरा करे और सारे जगत का कल्याण करे| दुर्गा पूजा या कहे नवरात्रि इन दिनों का कुछ विशेष ही महत्व है इन दिनों में प्रकृति भी मैया के आगमन के लिए चारो तरफ अपनी एक अनोखी हरियाली फैला देती है|

तो आशा करता हूँ की आज की यह मातारानी की शायरी या फिर Mata Rani Status in Hindi आपको पसंद आये होंगे अगर पसंद आये हो तो इसे ओने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे| और ऐसी ही और शायरी या स्टेटस पढने के लिए हमारे अन्य लेखो को पढ़े | धन्यवाद !

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here