दोस्तों कैसे है आप सब ? आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Love Quotes In Hindi जिसमे आपको एक से बढ़कर एक Hindi Love Quotes मिलेंगे जिसे आप अपने हमसफ़र,अपने प्यार को भेज सकते है और उन्हें अपने दिल के जज्बात के बारे में बता सकते है कि आपके मन में उनके लिए किस तरह का एहसास है…
तो यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते है और उसे अपने प्यार के बारे में बताना चाहते है तो आप इन कोट्स के माध्यम से अपने प्यार का इजहार कर सकते है आप अपने मनपसंद कोट्स को यहाँ से चुन सकते है इसी के साथ आपको हमारी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के कोट्स और कहानियां मिल जाएगी जिसे आप पढ़ सकते है और यदि आपको यह पसंद आती है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर भी कर सकते है |
Love Quotes In Hindi -करे इजहार अपने प्यार का Love Quotes के साथ
1.तुम चाँद नही लेकिन,तुमसे मेरी हर रात रोशन है, तुम फूल नही कोई,लेकिन तुमसे मेरी दुनिया महकती हरदम है
2.क्यों अक्सर तुम्हारी याद,
हमे कुछ इस कदर सताती है,
तुम्हारा दीदार पाने को,
यह आँखे तरस जाती है |
3.यह राते यह मौसम,नदी का किनारा,
सर्द हवाएँ क्या खूब कुदरत का नजारा,
हो जाये मुक्कमल मेरी मोहब्बत,
ऐसी में मिल जाये गर साथ तुम्हारा |
4.यह बेपनाह इश्क यूँ सादगी से शरमाए,
अरे चिराग बुझा दो कही आग न लग जाये |
5.हुस्न पर गुमान,इश्क को बदनाम,
हुस्न वालो की गली में जाने को मना कौन करेगा,
न खफ़ा हो हमसे तू एस कदर न तो,
तेरे हुस्न का दीदार कौन करेगा |
Love Quotes In Hindi
6.न चाहत है दरिया-ए-इश्क में तैरने की,
सुना है गहराई में जाने वाले,अक्सर डूब जाया करते है |
7.चाँद में देखा सूरज में देखा, देखा शामो सुबह देखा, तुम सा हसी न देखा दुनिया में, ख़ुदा का बनाया सारा जहाँ देखा |
8.अजनबी हूँ मैं तेरे लिए,
लेकिन तू मेरे दिल का एहसास है,
लाखो की भीड़ में भी नहीं है और कोई,
सिर्फ तू ही मेरा एक ख़ास है,
कैसे बोल दूँ तुझसे मै लव्ज-ए-दिल की बात,
तुझे खो न दूँ कहि मै,मेरे डर की यह बात है |
9.मरीज-इश्के हूँ मैं, और तू मेरे दर्द-ए-दिल की दवा |
10.यह राते यह मौसम,नदी का किनारा,
वो वादे वो कसमे वो प्यार हमारा,
अब मैं चाहूँ इस कदर तुम्हे सनम,
कि शरमा जाये वो चाँद और आसमान का हर एक सितारा |
Love Quotes In Hindi
11.हाल-ए-दिल लब्जों में कैसे बयां करू,
कसूर आंखों का था और भुगतना दिल को पड़ रहा है |
12.न जाने कितनी राते जागकर गुजरी है हमारी,
उस बे खबर को इस बात का एहसास तक नही होता |
13.मत कर गुरुर इतना,अपने शबाब-ए-हुस्न पर, तू भी किसी मरीज-ए-इश्क़ के,ख्वाबो की मल्लिका-ए-हुस्न होगी |
14.सर-ए-आम करते हो,कुछ इस अदा से कत्ल,
यह अंदाज कहाँ से सीखा है,जो सबसे निराला है |
15.एक अरसा सा हो गया है तुमसे मिले बगैर, अरे कभी ख्वाबों में ही शिरकत कर लिया करो |
16.यह पर्दा क्या छुपायेगा शबाब-ए-हुस्न को,
निगाह-इ-इश्क तो पत्थर को भी चीर दिया करती है |
17.हुस्न के कसीदे तो गढ़ती रहेगी महफिले,
चेहरे की झुर्रियो से भी मोहब्बत हो तो,
तो इश्क मुक्कमल है…
18.तुम्हारी बातों की गर्माहट,
मुझे महसूस होती है मेरे कानों मे |
19.तुझे आइना क्या बताएगा हकीकत,
मेरी नजरो से नजर मिला तो सही,
तुझे फक्र होगा मेरी मोहब्बत पर,
तू निगाह-ए-इश्क अपना तो सही |
20.जलन होती है तेरी जुल्फों से मुझे,
जब यह तेरे गालो को चूमती है,
यहाँ ख्वाहिश थी मेरी चूमने की,
और यह हर वक्त तेरे इर्द-गिर्द झूमती है
Love Quotes In Hindi
21.मैं दरिया हूँ तू मेरा पानी, मैं दीवाना तेरा तू मेरी दीवानी, तू अश्क है मेरा,मै तेरी रवानी, मै जवान हूँ और तू मेरी जवानी, तू धुप है मैं छांव आनी जानी, बाहों में भर लूँ तुझे मै, तू मेरी जिंदगानी |
22.शौक तो हमे भी है दिल्लगी करने का,
लेकिन माँ कहती है,
किसी के दिल से खेलना,सबसे बड़ा गुनाह है |
23.ता उम्र साथ चलने का वादा तुम करो, साडी कायनात से बगावत मैं करलूं |
24.चंद पैसो का आईना तुम्हे क्या बताऐगा,
कि किस कदर खूबसूरत हो तुम,
हमारी आंखों में आंखें डालकर देखो जरा,
सच तुम्हे खुद ब खुद दिखाई दे जाएगा |
25.वो भीगी जुल्फ़े, मासूम से चेहरा,
शरबती होठों से छलकता मय,
उसमे था राज कोई गहरा,
थी कौन वो कमसिन कली,
मुझे इतना तो याद नहीं,
लेकिन क्या बताऊँ यारो,
क्या खूब था वो चेहरा …
79.प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी तुम्हे भुला न सकेंगे, तुम ही हो मेरी लम्बी हसी की वजह, तुमसे बिछड़े तो कभी मुस्कुरा न सकेंगे…
80.तुम्हारा गुस्सा भी मुझे इतना प्यारा है,
कि दिल करता है की तुम्हे तंग करता रहूँ…
Hindi Love Quotes
81.नहीं बनना मुझे किसी और के जैसा, खुदा ने बनाया नहीं किसी और को मेरे जैसा…
82.काश तुम कभी जोर से गले लगाकर कहो,
डरते क्यों हो पागल मैं तुम्हारी ही तो हूँ…
83.मेरे हाथो में तेरा हाथ हो, अटूट हमारा साथ हो, न छूटे कभी यह बंधन, चाहे दिन हो या रात हो,
84.न जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे देखने की चाहत होती है…
85.मैं जितनी बार तुझे देखता हूँ, उतनी बार प्यार और हो जाता है…
86.तुम पूछ लेना सुबह से,
तुम पूछ लेना शाम से,
मुझे तुझसे मोहब्बत है और तेरे नाम से…
87.दिल के बाग में खिले,वो गुलाब हो तुम, बिना पिए नशा हो जाये वो शराब हो तुम…
88.मोहब्बत सूरत से नहीं होती,
मोहब्बत दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद प्यारी रहती है,
कदर जिनकी दिल से होती है…
89.प्यार का नशा भी अजीब है साहब, आप होश में हो या बेहोश है, कुछ खबर नहीं होती…
90.ये आईना जो तुम्हे कम पसंद करते है,
इन्हें बखुब पता है तुम्हे हम पसंद करते है…
Hindi Love Quotes
91.मेरी नजर ने उन्हें,बस दिल तक आने की इजाज़त दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका था…
92.आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है…
93.मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशियाँ, बस तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है…
94.इन आँखों से पी लूँ तुझे,इस दिल में कैद कर लूँ,
मेरी “अमानत” है तू, आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ…
95.ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए, मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए…
96.प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी हैं,
हम और तुम रहे साथ,बस यही तो जिंदगानी हैं…
97.ऐ दिल जरा धीरे से धडकना, कहीं चोट ना लग जाये उसे, जो इस दिल में रहता है…
98.सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है…
99.नींद आने की दवाईयां हजार है, ना आने के लिए इश्क काफी है…
100.खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है…
आशा करता हूँ की Love Quotes In Hindi या Hindi Love Quotes आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे साथ ही अपने प्यार या फिर जिससे आप प्यार करते है आप उसे भी इन कोट्स के माध्यम से आप अपने दिल के जज्बात को उन तक पहुँचा सकते है ….. धन्यवाद !