Life Quotes in Hindi – ज़िन्दगी से जुड़े ख़ास कोट्स जिन्हें जरुर पढना चाहिए |

0
Life Quotes in HIndi

जिंदगी हर इंसान इससे जुड़ा हुआ है हर कोई जिन्दगी जिये जा रहा है लेकिन क्या आपने जिन्दगी से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्यों के बारे में जाना है जिससे जिन्दगी को अच्छे से जानने में मदद मिलती है ऐसे ही कुछ रोचक तथ्यों को मैंने कोट्स के माध्यम से समझाने की कोशिश की है Life Quotes in Hindi या फिर Life Quotes Hindi तो अगर आपको जिन्दगी से जुड़े यह कोट्स पसंद आते है तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है | Hindi Life Quotes  

“जिन्दगी” भगवान का दिया हुआ बहुत ही खुबसूरत तोहफा है जिसे हर इंसान को ख़ुशी ख़ुशी जीना चाहिए,परेशानियाँ तो जिन्दगी भर रहेगी लेकिन यदि आप ख़ुशी ख़ुशी जिन्दगी को जीते है तो आपको परेशानियाँ भी परेशान नहीं कर सकती है| आप जिन्दगी को काफी बेहतर तरीके से जी सकते है तो आइये अब में कोट्स के माध्यम से आपको जिन्दगी के कुछ हसीन पहलुओं से रूबरू कराता हूँ |

Life Quotes in Hindi – ज़िन्दगी से जुड़े ख़ास कोट्स

Life Quotes in Hindi
1.जिन्दगी में अगर कुछ समस्या आती है,

तो उन्हें कठिनाइयाँ नही समझना चाहिए,
क्या पता वह आपके लिए अवसर हो …

2.आहिस्ता आहिस्ता सितम कर ऐ जिन्दगी,
न जाने अभी और कितना सफ़र बाकि है ..

3.वक्त बदलता है तो रिश्ते बदलते है,
रिश्ते बदलने से हालात बदलते है,
हालात से नियत बदलती है,
नियत बदलने से रंग बदलते है,
और फिर रंग से मौसम बदलते है,
यह सब सुना था लेकिन मेरे दोस्त,
इन सब से ज्यादा तो इंसान बदल जाते है …

4.जिन कागज के टुकडो के लिए,
तुमने हमको ठुकरा दिया,
उन्ही कागज के टुकडो ने,
हमे शायर बना दिया …

Life Quotes in Hindi
5.बड़े महंगे किरदार है जिन्दगी में जनाब,

वक्त आने पर सभी के भाव बढ़ जाते है …

6.थोडा चालाक बना दे ऐ जिन्दगी,
आज मासूमियत मुझे बहुत महंगी पढ़ रही है  …

Life Quotes in Hindi

7.क्या खूब लिखा है तूने,मेरी किस्मत को ख़ुदा,
खाली कलम में थोड़ी स्याही तो भरी होती …

8.थक गये है रूठे अपनों को मनाते मनाते,
अब दिल तो करता है तू हमसे रूठ जा ऐ जिन्दगी …

9.कट रही है जिन्दगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए…

Life Quotes in Hindi
10
.खुद से एक ही सवाल रोज़ रोज़ पूछते है,
आखिर यह चल क्या रहा है जिन्दगी में …

11.न रास्तो ने साथ दिया,
न मंजिल ने इंतजार किया,
मैं क्या लिखूं अपनी जिन्दगी पर,
मेरे साथ मेरी उम्मीदों ने भी मजाक किया …

12.हमसे थोडा तमीज से पेश आ ऐ जिंदगी,
क्या मेहमानों से कोई इस तरह बर्ताव करता है…

13.यूँ तो बहुत से जरूरी काम थे जिन्दगी में हमें,
लेकिन हमने तेरी चाहत को सबसे जरूरी माना…

14.मुफ्त में नही सिखा है उदासी में जीने का हुनर,
बदले में जिन्दगी की हर ख़ुशी कुर्बान की है…

Life Quotes in Hindi
15.जबरदस्ती न मांगना जिन्दगी में किसी का साथ,

जो खुद तुम्हारी जिन्दगी में चलकर आये,
उसकी बात ही दूसरी है…

Life Quotes in Hindi

16.यूँ तो बहुत सी तकलीफे है जिन्दगी में,
लेकिन तेरी मोहब्बत सा परेशां किसी ने न किया …

17.थोड़ी सी मेहरबान हो जा मुझपर ऐ जिन्दगी,
एक अरसा हो गया है गम को छुपाते छुपाते…

18.इतना रुलाया न कर ऐ जिन्दगी,
जरूरी नहीं है सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हो…

19.तुझसे कोई शिकायत नहीं है जिन्दगी,
तूने जितना भी दिया है वही मेरे लिए काफी है…

Life Quotes in Hindi
20
.मैं अपनी सारी जिन्दगी गिरवी रख दूँ,
तू कीमत तो बता अपने मुस्कुराने की…

21.अंदाजे से न नाप ए जिन्दगी,
किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर ही गहरे होते है…

22.जिन्दगी एक आईना है,
यह तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराएँगे…

23.जिन्दगी में यह मायने नहीं रखता,
कि आपने जिन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने यह रखता है कि,
आप जिन्दगी में खुश कितना है…

24.हम सोचते थे कि जिन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा,
लेकिन बदलते वक्त ने साहब जिन्दगी ही बदल दी…

Life Quotes in Hindi
25.तुझसे ज्यादा ख्वाहिश नहीं है जिन्दगी,

बस मेरा अगला कदम पिछले कदम से बेहतर हो…

26.जिन्दगी को करीब से समझना है,
तो पीछे देखो आपको सिखने को आपकी गलतियाँ मिलेगी…

27.जिन्दगी में अपने किरदार को,
कुछ इस तरह निभाओ की,
पर्दा गिरने के बाद भी आपके लिए तालियाँ बजती रहे…

Life Quotes in Hindi

28.जिन्दगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
लेकिन किसी की मज़बूरी और किसी के हालातो का नहीं…

29.यह जिन्दगी है साहब !
यहाँ हर कोई आपको नहीं समझेगा…


30
.हर किसी की जिन्दगी में एक बुरा समय जरुर आता है,
जब इन्सान या तो टूट जाता है या फिर,
कुछ करने की ठान लेता है…

31.हद ही करता है तू मालिक.
शीशे जैसा मुक्कदर देकर,
वक्त के हाथो में पत्थर दे दिया…

32.जिन्दगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है….

33.जिन्दगी में जब भी आप टूटने लगना,
तो केवल सब्र रखना क्योकि,
निखरने वही है जो पहले  बिखरते है…

34.जीवन में हमेशा एक दुसरे को,
समझने का प्रयत्न करे परखने का नहीं…

Life Quotes Hindi
35.आहिस्ता आहिस्ता चल ए जिन्दगी,

कुछ कर्ज चुकाने बाकि है,
कुछ दर्द मिटाने बाकि है,
कुछ फर्ज निभाने बाकि है…

36.नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
जिन्दगी में इम्तिहान उनके ही जबरदस्त होते है…

Life Quotes in Hindi

37.अगर जिन्दगी में खुशियाँ न हो,
तो खुश रहने का बहाना ढूंढो…

38.जिन्दगी का सलीका तो जलेबी से सीखो,
खुद कठिनाइयों में कितना भी उलझे रहो,
लेकिन दुसरो को हमेशा मिठास बांटो…

39.जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सिख लो…

Life Quotes Hindi
40
.अजीब तरह से गुजर रही है जिन्दगी,
सोचा कुछ,किया कुछ,हुआ कुछ और मिला कुछ…

41.जिन्दगी में एक दुसरे जैसा होना जरूरी नहीं होता,
लेकिन एक दुसरे के लिए होना जरूरी होता है…

42.जिन्दगी में एक ऐसा इन्सान भी होना बहुत जरूरी है,
जिसे समझाने के लिए लव्जो की जरूरत न पड़े…

43.जिन्दगी महज एक फूल है,
यह समझना तो तेरी एक भूल है,
हजार ठोकर खाकर खुद ही सम्भलना है,
जिन्दगी का यही तो उसूल है…

44.अगर आप जिन्दगी में सुकून चाहते है,
तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो…

Life Quotes Hindi

Life Quotes Hindi
45.धैर्य ही है,

जो जिन्दगी के हर पन्ने को बांध कर रखता है…

46.ए जिन्दगी इतनी बदसुलूकी मत कर,
हम कौन सा बार बार यहाँ आपने वाले है…

47.जिन्दगी ने मुझे एक चीज़ सिखा दी,
अपने में खुश रहना और दुसरो से कोई उम्मीद न करना….

48.क्या लिखूं अपनी जिन्दगी के बारे में ए दोस्तों,
कुछ लोग बिछड़ गये जो जिन्दगी हुआ करते थे…

49.दर्द देने का बहाना मत ढूंढ ए जिन्दगी,
मौत आने तक हम तेरे साथ ही है…

Life Quotes Hindi
50
.कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पांव रख देते है,
इसलिए जिन्दगी मुंह के बल गिर जाती है…

Life Quotes Hindi

51.थोडा डूबूंगा,लेकिन मै फिर तैर आऊंगा,
मुझपर भरोसा रख ए जिन्दगी,
मैं फिर जीत जाऊंगा…

52.अगर मै मर जाऊ तो परेशान मत होना,
सोच लेना जिन्दगी से एक परेशानी कम हो गई….

53..समन्दर से सीखो जिन्दगी जीने का तरीका,
शांत होकर बहते जाओ अपनी ही मौज में रहो…

54.थोडा सुकून भी जरूरी है जिन्दगी में,
यह जरूरते तो जिन्दगी भर पूरी नहीं होगी…

Life Quotes Hindi
55.जब तक मुश्किले नहीं आती जिन्दगी में,

तब तक पता नहीं चलता,
कौन गैर बैठा है अपनों के भेष में…

56.जिन्दगी ने ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है,
न अब दर्द होता है और न ही भरोसा…

57.इतनी ठोकर देने के लिए शुक्रिया ए जिन्दगी,
चलना न सही लेकिन सम्भलने का अंदाज तो सिख गये है…

58.आजकल हर शक्स हमे जिन्दगी कैसे जिए यह सिखाता है,
उन्हें कौन समझाए की बस ख्वाब टूटे है हमारे,
वरना जिन्दगी जीना भला हमसे अच्छा कौन जानता है…

Life Quotes Hindi

59.जिन्दगी को हमेशा खुश होकर गुजारो,
क्योकि आप यह नहीं जानते की आखिर सफ़र कितना है…

Life Quotes Hindi
60
.जरुर कुछ न कुछ तो बनाएगी जिन्दगी मुझको,
क्योकि कदम कदम पर इसने मेरे इम्तिहान लिए है…

61.बरसात गिरी और कानो में हल्के से यह कह गयी,
गर्मी किसी की भी हो ज्यादा देर तक नहीं चलती…

62.खुदा ही जाने कौन सा गुनाह कर बैठे है हम,
तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है…

63.रंगों से एक बात तो सीखी है मैंने,
अगर निखरना है तो बिखरना पड़ेगा…

64.बदली नहीं हूँ मै,
इसके पीछे कुछ कहानी है,
बुरी बन गयी आज मैं,
अपनों की मेहरबानी है…

Life Quotes Hindi
65.अरे वक्त जब जब शिकार करता है,

हर तरफ से वर करता है…

66.शब्दों का भी तापमान होता है,
यह सुकून भी देते है और जला भी देते है…

Life Quotes Hindi

67.हमने एहमियत क्या दी,
वो तो खुद को कोहिनूर मानने लगे,
अरे साहब ! कांच के टुकड़े भी,
क्या खूब वहम पालने लगे…

68.किसी ने पूछा एस दुनिया में कौन अपना है,
जवाब में मैंने कहा “वक्त”,
अगर वक्त अपना है तो सब अपने,
नहीं तो कोई नहीं…

69.अच्छे लोगो का स्वभाव शून्य जैसा होता है,
अकेले इसकी कोई कीमत नहीं होती,
लेकिन शून्य जिसके साथ लग जाये,
उसकी कीमत बढ़ जाती है…

Life Quotes Hindi
70
.ठोकरे खा कर भी न सम्भले तो नसीब का कसूर है,
वरना पत्थर ने तो अपना फर्ज अदा कर ही दिया था…

71.झूटी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती…

72.सुना है !
तारीफों के पुल के नीचे,
मतलब की नदी बहती है…

73.अरे जख्म वही है जिसे छुपा दिया जाए,
जिसे बता दिया जाये उसे तो दुनिया तमाशा कहती है…

74.या तो हमें मुक्कमल चालाकियां सिखाई जाये,
नहीं तो मासूमो की अलग बस्तियां बसाई जाये…

Hindi Life Quotes 

Hindi Life Quotes
75.सोच का ही फर्क है,

नहीं तो परेशानियाँ हमें कमजोर नहीं बल्कि,
मजबूत बनाने आती है…

76.अरे कौन कमबख्त बदलना चाहता है,
लोग मजबूर कर देते है बदलने को…

77.हम आईना थे आईना ही रहेंगे,
फ़िक्र वो करे जिनके जुबान पर कुछ,
और दिल में कुछ होता है…

78.निराशा और असफलता दोनों ही,
सफलता तक पहुँचने की पहली सीढियाँ है…

79.अरे मानो तो मौज है,
नहीं तो समस्या तो रोज है…


80
.हर किसी के पास अपने अपने मायने है,
अपनों को छोड़ बाकि सबके लिए आईने है…

81.न ढूढ़ मेरा किरदार,
दुनिया क भीड़ मैं,
वफादार तो हमेशा अकेले में मिलते है…

Hindi Life Quotes 

82.कोशिश इतनी है की,
हमसे कभी कोई खफा न हो,
बाकि नजरअंदाज करने वालो से तो,
नजरे हम भी नहीं मिलाते है…

83.छोटी सी जिन्दगी है और बहुत सारे ख़्वाब,
अब देखना यह है पहले जिन्दगी पूरी होती है या ख़्वाब…

84.बड़े अजीब दुनिया के मेले है,
चलते तो सब है लेकिन सब अकेले है…

Hindi Quotes
85.जैसे जैसे उम्र गुजरती जाती है,

माँ-बाप की सारी बाते सच्ची लगने लगती है…

86.सफ़र तो मुश्किल होना ही था,
उसूलो का वजन जो साथ है…

87.अगर फितरत हमारी सहने की न होती तो,
हिम्मत तो तुम्हारी कहने की न होती…

Hindi Life Quotes 

88.अपना वजूद ऐसा बनाओ,
की आपको अगर कोई छोड़े,
तो कभी भुला न सके…

89.कभी टूटते और कभी बिखरते है,
विपत्तियों में ही तो इन्सान निखरते है…

Hindi Quotes
90
.वक्त बहुत कीमती होता है,
इसलिए अपना नहीं दुसरो का बर्बाद करे…

91.रिश्ते की खूबसूरती एक दुसरे की बात समझने में है,
अपने जैसा इन्सान ढूंढोगे तो अकेले रह जाओगे…

92.अरे बदनाम करते है सब मुझे जिसके नाम से,
अभी तक जी भरकर तो देखा भी नहीं है उसे …

93.हुस्न का क्या काम,
मोहब्बत का रंग सांवला भी हो,
तब भी सनम कातिल लगता है…

94.रिश्तो में एहसासों की नमी होना बहुत जरूरी है,
नहीं तो सुखी रेत भी हाथो से फिसल जाती है…

Hindi Quotes
95.ऐसी बुलंदी भी किस काम की जनाब,

इन्सान चढ़ जाये और उसकी इंसानियत उतर जाये…

Hindi Life Quotes 

96.लाखो की भीड़ में सब अच्छे नहीं होते,
और अच्छे लोगो की कभी भीड़ नहीं होती…

97.इंतजार करने वालो को केवल उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है…

98.कौन कहता है दिल केवल लव्जो से दुखाया जाता है,
ख़ामोशी भी कभी कभी आँखे नम कर जाती है…

99.मेरी ख़ामोशी को मेरी हार मत समझना,
मैं कुछ  फैसले उपरवाले पर छोड़ देता हूँ…


100
.तू जमीं पर बैठ कर क्यों आसमां देखता है,
अपने पंखो को खोल जरा,
यह जमाना सिर्फ उड़ान देखता है…

तो आशा करता हूँ जिन्दगी से जुड़े सभी कोट्स Life Quotes in Hindi आपको जरुर पसंद आये होंगे और साथ ही आपको जिन्दगी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो अगर यह सभी कोट्स आपको पसंद आये हो तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और साथ ही आप मुझसे सीधा Instagram पर भी जुड़ सकते है आपको लिंक मिल जायेगा | धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here