Good Morning Quotes in Hindi – सुबह बनाये खुशहाल भेजे Good Morning Quotes

0
Good Morning Quotes in Hindi

सुबह सुबह एक अलग सा एहसास होता है प्रकृति से मिलकर यदि आप प्रकृति से मिलते है तो आप प्रकृति के एहसास को समझ सकते है| जिस प्रकार से शुद्ध तन में शुद्ध मन का निवास होता है उसी प्रकार से शुद्ध वातावरण में आप भी अपने आपको शुद्ध और साकारात्मक पाते है| तो सुबह अपने दिन की शुरुआत करने के लिए आपके मन में विचार भी शुद्ध और साकारात्मक होने चाहिए | तो ऐसे शुद्ध और साकारात्मक विचारो को ग्रहण करने के लिए आज मै आपके लिए Good Morning Quotes in Hindi लेकर आया हूँ जो सुबह आपके मन में अच्छे और साकारात्मक विचारो को प्रदान करने में सहायक होंगे|

बड़े बुजुर्गो का कहना है कि सुबह अगर आपके दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो आपका दिन भी अच्छा गुजरता है और आप स्फूर्ति से भरे होते है | आपका काम में भी मन लगता है साथ ही जो भी आपसे दिन में मिलता है आपके खुशनुमा व्यवहार से उसे भी ख़ुशी होती है और ऐसे में व्यक्ति आपके व्यवहार को काफी पसंद करता है तो चलिए आपके लिए Good Morning Quotes in Hindi लेकर आया हूँ उसके बारे में विस्तार से जानते है :-

Good Morning Quotes in Hindi – सुबह बनाये खुशहाल भेजे Good Morning Quotes

Good Morning Quotes in Hindi
Good Morning Quotes in Hindi

1.सुख उनको मिलते है,जो दुःख को सहते है,
आंसू उनके लिए बहते है,जो यादो में रहते है,
हम SMS उन्हें भेजते है,जो हमारे दिल में रहते है |

2.आज ख्वाबो में अजीब सा वाकया हुआ,
किसी ने भीगी जुल्फों से पानी छिड़कर हमे कहा,
अजी उठो न “Good Morning”

3.अलग ही इज्जत है इलायची की भी,
हर किसी के लिए यह चाय में डाली नहीं जाती…

4.मिजाज़ में थोड़ी सख्ती लाजमी है हुजुर,
लोग तो समन्दर को भी पी जाते गर वो खारा न होता…

Good Morning Quotes in Hindi
Good Morning Quotes

5.अनुभव कहता है कि,
यदि मेहनत आदत बन जाये,
तो कामयाबी भी मुक्कदर बन जाती है…

6.इन्सान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
लेकिन चर्चा अगर बुराई की हो,
तो गूंगे भी बोल पड़ते है…

7.लव्ज ही ऐसी चीज़ है जिसके सहारे,
कोई भी दिल में उतर जाता है,
या फिर दिल से उतर जाता है…

8.खुश रहा करो,
परेशां होने से कल की मुश्किल तो दूर नहीं होती,
बल्कि आज का सुख चैन भी खो जाता है…

9.एक दिन अपने नाम का भी शोर आएगा,
लोगो का तो वक्त आता है,
अपना तो दौर आएगा…

Good Morning Quotes in Hindi
Hindi Good Morning Quotes

10.मुझे जरुरत नहीं है उसकी,
जो मतलब के लिए मेरे साथ है,
मैं खुश हूँ अपने परमात्मा से,
जो बिना वजह मेरे साथ है…

“Good Morning Quotes in Hindi”

11.कदम,कसम और कलम,
हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए …

12.फूलो की खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
सभी दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल कीमती गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से “गुड मोर्निंग” जरुर कहना…

13.दिल ने होले से आवाज़ दी.. कोई याद कर रहा,
मैंने भी सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं बार – बार लगातार हिचकियाँ,
फिर दिमाग ने महसूस किया,
शायद अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा…

14.दुनिया में सबसे खूबसूरत हो दिन तुम्हारा,
सिर्फ यही तो चाहता है ये दिल हमारा…

Good Morning Quotes in Hindi
Good Morning Hindi Quotes

15. दुआ हैं हमारी उस खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में तमाम खुशियां हीं खुशियां हों,
दूर – दूर तक गम का नामो निशान न हो,
हर दिन ये दुनियां आपके कदम चूमे,
और कभी आपकी ज़िन्दगी में शाम न हो…

16.तू चाँद मैं एक सितारा होता,
ख्वाबो की नगरी में आशियाँ एक हमारा होता,
सब देखते तुम्हे दूर से,
लेकिन पास रहने का हक़ सिर्फ हमारा होता…

17.इस कमबख्त दिल का सिर्फ एक काम करदो,
एक बेनाम सी मोहब्बत की कली मेरे नाम करदो,
इस मासूम दिल पर बस एक एहसान कर दो,
सुबह को मिलो हमसे और शाम कर दो।

18.ख़ुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर गम को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूँ ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना …

19.अगर कभी आपके पीठ पीछे आपकी बात चले,
तो परेशान मत होना,
बात अक्सर उन्ही की होती है,
जिनमे कोई बात होती है…

Good Morning Quotes in Hindi
Good Morning Quotes Image

20.बुरी संगत उस कोयले के समान होती है,
जो अगर गर्म हो तो हाथ जला देती है,
और ठंडी हो तो हाथ काले कर देती है…

“Good Morning Quotes in Hindi”

21.अहंकार भी आवश्यक है,
जब बात चरित्र,सम्मान और अधिकार की हो तो…

22.परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नही,
चेहरे की हसी से गम को भुला दो,
कम बोलो लेकिन सब कुछ बता दो,
खुद न रूठो पर सब को हंसा दो,
यही है राज जिन्दगी जीने का,
खुद भी सीखो और दुसरो को भी सिखा दो…

23.उँगलियाँ भी निभा रही है रिश्ते आजकल,
जुबां से निभाने का वक्त चला गया,
आज सब टच में ही बिजी है,
लेकिन टच में कोई नहीं है…

24.रिश्ते अंकुरित होते है प्रेम से,
जिन्दा होते है संवाद से,
महसूस होते है संवेदनाओ से,
और निभाए जाते है दिल से…

Good Morning Shayari in Hindi

25.कुछ वक्त खुद को भी दिया करो जनाब,
वरना यह दुनिया वो भी छीन लेगी…

26.मार्गदर्शन अच्छा हो तो,
एक दीपक भी किसी सूरज से कम नही होता…

27.रिश्ता वो नही जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता तो वो है जो दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नही होता,
अरे अपना तो वो होता है,
जिसे दिल से अपनाया जाता है…

28.रिश्ते मौको के नही,
भरोसे के मोहताज होते है…

29.इंसान की आर्थिक स्तिथी कितनी भी अच्छी क्यों न हो,
लेकिन सुखो को भोगने के लिए,
उसकी मानसिक स्थिति ठीक होनी चाहिए …

Good Morning Shayari

30.एक परवाह ही बताती है ख्याल कितना है,
वरना रिश्तो को तोलने के लिए तो तराजू भी नहीं होता…

“Good Morning Quotes in Hindi”

31.दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है ,
पहली किसी के दिल में,
और दूसरी किसी की दुआओं में…

32.जब परिस्थितियों को बदलना मुमकिन न हो तो,
अपने मन की स्तिथि को बदल लीजिये,
परिस्थितियां खुद ब खुद बदल जाएगी…

33.किसी की नजर में बुरा हूँ,
तो किसी की नजर में अच्छा हूँ,
सच तो यह है कि,
जो जैसा है उसकी नजर में वैसा हूँ…

34.जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर,
नए पत्ते नहीं आते है,
उसी तरह संघर्ष और कठिनाइयों के बिना,
अच्छा समय भी नहीं आता…

Hindi Good Morning Shayari

35.शिकायत छोडिये शुक्रिया कीजिये,
आपके पास वो है,
जो न जाने कितनो के पास नहीं…

36.किसी को डर है,
की ईश्वर देख रहा है,
किसी को भरोसा है,
कि ईश्वर देख रहा है…

37.लोग कहते है की अपनों के आगे झुक जाना चाहिए,
लेकिन सच तो यह है की जो लोग अपने होते है,
वो आपको झुकने ही नही देते…

38.गुजर जाते है खुबसूरत लम्हे,
यूँ ही मुसाफिरों की तरह,
यादें ही है जो खड़ी रह जाती है,
रास्तो की तरह…

39.जिसने दुसरो की ख़ुशी में खुश होने का हुनर सिख लिया,
उसे कभी कोई दुःख नहीं हो सकता…

Good Morning Image

40.न दूर रहने से रिश्ते टूट जाते है,
न पास होने से रिश्ते जुड़ जाते हा,
यह तो एहसास के कच्चे धागे है,
जो याद करने से और भी मजबूत ओ जाते है…

“Good Morning Quotes in Hindi”

41.जिन्दगी एक बार ही सही,
लेकिन उस शक्स से जरुर मिलवाती है,
जिससे हम सुख दुःख सब बाँट सकते है…

42.आओ भगवान से आज दुआ मांगे,
जिन्दगी जीने की अदा मांगे,
बहुत माँगा है खुद के लिए,
चलो आज दुसरो के लिए भला मांगे…

43.शीशा और रिश्ते बहुत ही नाजुक होते है,
लेकिन दोनों में एक फर्क है,
शीशा गलती से टूट जाता है,
लेकिन रिश्ता ग़लतफ़हमी से …

44.प्रार्थना से परिस्थिति बदले न बदले,
लेकिन इन्सान का चरित्र जरुर बदल जाता है…

Good Morning Status in Hindi

45.वही करता है और वही करवाता है,
फिर भी ए इंसान तू इतना इतराता है,
एक साँस भी नहीं तेरे बस की,
वही सुलाता है और वही जगाता है…

46.इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है जो सोच सकते है,
और हम वो भी कर सकते है,
जो हमने अभी तक सोचा भी नहीं…

47.जन्म निश्चित है,
मरण निश्चित है,
अगर कर्म अच्छे हो तो,
स्मरण निश्चित है…

48.हर किसी के लिए दुआ किया करो,
क्या पता किसी की किस्मत,
तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो…

49.दुनिया की सबसे बेहतरीन दवा है जिम्मेदारी,
इसे पीने के बाद यह आपको कभी थकने नही देगी…

Good Morning Quotes Image Download

50.सभी शब्दों का अर्थ मिल सकता है,
लेकिन जीवन का अर्थ जीवन जीकर और,
संबंध का अर्थ संबंध को निभा कर मिलता है…

“Good Morning Quotes in Hindi”

51.हर वक्त इत्र ही नहीं महका करते,
कभी कभी शख्सियत भी खुशुबू दे जाती है…

52.लगातार मिल रही असफलता से मायूस मत होना,
कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाभी भी ताला खोल देती है…

53.जिन्दगी ऐसी न जियो,
कि लोग फरियाद करे,
जिन्दगी तो ऐसी जियो कि,
लोग तुम्हे तुम्हारे बाद याद करे…

54.ध्यान रखना कि,
रूठी हुई ख़ामोशी से,
बोलती हुई शिकायते अच्छी होती है…

Good Morning Quotes 2021

55.याद रखना!
संघर्ष में व्यक्ति अकेला,
और सफलता में व्यक्ति सबके साथ होता है…

56.जहाँ हम नही होते वहाँ,
हमारे गुण और अवगुण,
हमारा प्रतिनिधित्व करते है…

57.छोटी छोटी खुशियाँ ही तो,
जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशो का क्या है वो तो पल पल बदलती है…

58.रिश्ते कम बनाइए लेकिन उन्हें दिल से निभाइए,
क्योकि बेहतर की तलाश में अक्सर,
ही लोग बेहतरीन को खो दते है…

59.मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत,
उसे बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नही …

Good Morning Quotes in Hindi 2021

60.कौन कहता है हर चीज़ की कीमत नही होती,
अरे जनाब उस गरीब ने तो,
गुब्बारे में भरकर अपनी सांसे भी बेचीं है…

61.रिश्ते और पौधे दोनों ही एक जैसे होते है,
लगाकर भूल जाओ तो दोनों ही सुख जाते है…

“Good Morning Quotes in Hindi”

62.प्रेम और आस्था दोनों पर ही,
किसी का जोर नहीं है,
यह मन जहाँ लग जाये,
उसे वहीं पर सब नजर आता है…

63.खो देता है जो वक्त को,
वो जिन्दगी भर पछताता है,
खोया हुआ वक्त कभी लौट कर नही आता है…

64.जिन्दगी में की हुई भलाई कभी व्यर्थ नही जाती,
कब किस तरह लौटकर आएगी,
यह खबर वक्त को ही होती है…

Good Morning Shayari in 2021

65.गलतियाँ भी होंगी और गलत भी समझा जायेगा,
यह जिन्दगी है जनाब,
यहाँ तारीफे भी होंगी और कोसा भी जायेगा…

66.छोटी सी बात पर नाराज मत होना,
भूल हो जाये तो माफ कर देना.
नाराज तब होना
जब  रिश्ता तोड़ देंगे.
क्युं की ऐसा तब होगा
जब हम दुनिया छोड़ देंगे…

67.डूब जाती है कश्तियाँ जब आते है तुफान..
यादे रह जाती है बिछड़ जाते है इंसान.
याद रखो तो बहुत करीब पाओगे.
भूल जाओगे तो ढूढ़ते रह जाओगे…

68.फर्क तो अपनी अपनी सोच मे है जनाब,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती…

69.माँ बाप हमें “शहजादो” की तरह पालते हैं,
लिहाजा हमारा फ़र्ज़ हैं की बुढ़ापे में हम उन्हें
“बादशाओं” की तरह रखे…

 

Good Morning Quotes in Hindi with Image

70.उस शिक्षा का कोई महत्व नहीं है,
जो इंसानियत न सिखाती हो…

“Good Morning Quotes in Hindi”

71.जब किसी को खोने की नौबत आ जाती है,
तभी उसे पाने की क़ीमत समझ आती है…

72.दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास…

73.जिसे निभा न सकूं ऐसा वादा नही करता,
बात मैं अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता,
भले ही तमन्ना रखता हूँ आसमान को छू लेने की,
लेकिन किसी को गिराने का इरादा नहीं रखता…

74.नादान इन्सान ही जीवन का आनंद लेता है,
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है…

Good Morning Quotes in Hindi
Good Morning Quotes for love

75.सोचा था घर बनाकर सुकून से बैठूंगा,
मगर आज इसी घर की जरूरतों ने,
मुझे मुसाफिर बना दिया…

76.माँ के पहनावे और बाप की गरीबी पर,
कभी शर्म नहीं करनी चाहिए…

77.कुछ हस कर बोल दो कुछ हस कर टाल दो,
परेशानियाँ तो बहुत है कुछ वक्त पर डाल दो…

78.जो इंसान समय का महत्त्व नही समझता,
वह जीवन में कभी सफल नही हो सकता…

79.सुख हमेशा सुबह की तरह होता है,
मांगने पर नही जागने पर मिलता है…

Good Morning Quotes in Hindi

80.ज्यादा दूर देखने की चाहत में,
बहुत कुछ नजदीक से गुजर जाता है…

81.परवाह,आदर और थोडा समय यह वह चीज से,
जो अक्सर हमारे अपने हमसे चाहते है…

“Good Morning Quotes in Hindi”

82.ज़माने भर की लाख डिग्रियां हो हमारे पास,
अपनों का दर्द न पढ़ सके तो अनपढ़ ही है हम…

83.आज के दौर में बेगुनाह कोई नहीं है,
किसी के गुनाह छुप जाते है,
तो किसी के गुनाह छप जाते है…

84.आप एहमियत उनकी रखिये,
जिनमे अहम न हो…

Good Morning Quotes in Hindi

85.शिकायते तो बहुत है तुझसे ए जिन्दगी,
लेकिन खुश भी हूँ,तुझसे जो भी मिला है,
बहुतो को तो वो नसीब भी नहीं होता…

86.जलेबी से जिन्दगी जीने का सलीका सीखो,
खुद परेशानियों में घिरे रहो लेकिन दुसरो को मिठास बांटो…

87.सूरज की किरणों से आपके सब दुःख दूर हो जाये,
आप में कुछ कर गुजरने की ऊर्जा का संचार हो जाये…

88.अपना दिल साफ रखो,
इंसाफ की अदालत में पैसो का नही,
कर्मो का हिसाब होगा…

89.जब हम रिश्तो के लिए वक्त नहीं निकलते है,
तब वक्त हमारे बीच में से रिश्ते निकाल लेता है…

Good Morning Quotes in Hindi

90.मोहब्बत नहीं मेहनत करो,
धोका नही मौका मिलेगा,
आपको आपकी जिन्दगी बदलने के लिए…

91.लोगो ने लाख कोशिश की मुझे मिटटी में दबाने की,
लेकिन उन्हें नहीं मालूम मै बीज हूँ,
आदत है मेरी बार बार उग जाने की…

92.किसी को बोलूं हेल्लो,
तो किसी को बोलूं हाय !
जिन्दगी की परेशानियों से परे है,
अदरक वाली चाय…

93.हर परेशानी का हल स्वयं हमारे पास है,
दुसरो के पास तो केवल सुझाव है…

94.उदासियो की वजह तो बहुत है जिन्दगी में,
लेकिन बेवजह खुश होने का मजा ही कुछ और है..

Good Morning Quotes in Hindi

95.जिन्दगी की तपिश को सहन कीजिये जनाब,
अक्सर वो पौधे सुख जाते है,
जिनकी परवरिश छाया में होती है…

96.जब तक आप स्वयं पर विश्वास नही करते,
तब तक ईश्वर भी आप पर विश्वास नहीं करता..

97.इतनी ऊँचाई कभी न देना ईश्वर,
जहाँ से इंसानियत निचे छुट जाए…

98.एक मिनट में जिन्दगी नहीं बदलती,
लेकिन एक मिनट में सोच कर,
लिया गया फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है…

99.जरूरी नही है कि हर इंसान हमारी तारीफ करे,
जरूरी यह है कि कोई हमारी बुराई न करे…

Good Morning Quotes in Hindi

100.खुद को बिखरने मत देना किसी भी हालात में,
लोग गिरे हुए मकान की ईटे तक उठा ले जाते है…

आखिरी शब्द :-

तो आशा करता हूँ कि आज की यह जानकारी Good Morning Quotes in Hindi आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही ऐसे ही लेटेस्ट कोट्स और कहानी पढने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे | धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here