Dhanteras Shayari in Hindi 2021 | धनतेरस शायरी 2021 | Dhanteras Quotes 2021

1
Dhanteras Shayari in Hindi
Dhanteras Shayari in Hindi

दोस्तों अक्टूबर और नवम्बर के माह वर्ष के वह माह होते है जिसमे सबसे ज्यादा त्यौहार आते है फिर चाहे वह नवरात्रि, दशहरा, ईद,धनतेरस,दीपावली,गोवर्धन या फिर भैयादूज अनेक त्यौहार इन दोनों माह में आते है| तो आज मैं भी आपके लिए धनतेरस Dhanteras Shayari in Hindi से जुड़े कुछ कोट्स या फिर कहे धनतेरस के लिए कुछ शायरी लेकर आया हूँ तो चलिए एक एक कर सभी के बारे में पढ़ते है :-

“या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥”

इस श्लोक का अर्थ है जो देवी शक्ति और लक्ष्मी के रूप में सभी प्राणियों में विराजमान है,उन्हें मेरा नमश्कार है… नमश्कार है… कोटि कोटि नमश्कार है| 

Best 50+ Dhanteras Shayari in Hindi 2021
धनतेरस शायरी 2021

Dhanteras Shayari in Hindi
Dhanteras Shayari in Hindi

घर में हो आपके धन की बरसात ,
सुख,शांति और समृद्धि का बना रहे वास,
कट जायेंगे सभी क्लेश,
जब घर में होगा माँ महालक्ष्मी का आवास …

लक्ष्मी आयेगी इतनी,
की हर तरफ नाम होगा,
थक जाओगे करते करते,
एक दिन इतना काम होगा…

गणपति जी देंगे बुद्धि,
माँ सरस्वती देंगी शिक्षा,
माँ महालक्ष्मी का दिन है आज,
सच्चे दिल से मांग माँ से भिक्षा….

माँ लक्ष्मी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
माँ आपको देदे इतना धन,
आप हो जाओ बेफिक्र,
धन खर्च ने के डर से…

Dhanteras Shayari in Hindi

Dhanteras Shayari Hindi
Dhanteras Shayari Hindi

जब दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
माँ के आशीर्वाद से पूरा आपका हर अरमान,
गणपति की कृपा आप पर बनी रहे,
इस धनतेरस आप बने धनवान …

हर तरफ खुशहाली है,
मन में एक नई उमंग छाई,
देखो माँ सुख-समृद्धि लेकर,
गणपति महाराज संग घर आई..

हर दिन बढे आप का कारोबार,
होती रहे सदा माँ के आशीर्वाद की बौछार,
बना रहे परिवार में स्नेह और प्यार,
खुशियों से भरा हो आपका धनतेरस का त्यौहार…

यह धनतेरस इतना ख़ास हो,
माँ लक्ष्मी का आपके घर वास,
मैया विराजे गणपति के संग,
आपके घर में खुशियाँ आपार …

सोने का रथ और चाँदी की पालकी,
मैया आई आपके घर,
देने खुशियाँ इस साल की…

Dhanteras Shayari Hindi

Happy Dhanteras Status
Happy Dhanteras Status

क्या लिखूं मैं माँ के लिए,
जो भी लिखूं वो सब कम है,
कम है शब्द तारीफ में माँ की,
और मेरी कलम में इतना कहाँ दम है…

खुशियाँ आये,सुख-समृद्धि छाये,
अक्षय तृतीया यह सुनहरी सौगात लाये…

चारो तरफ खुशहाली है,
दीये की ज्योत का प्रकाश देखो छाया,
इस बार का मंजर ही कुछ अलग है,
देखो गणपति के संग कौन है आया…

धनतेरस का प्यारा तोहफा,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
माँ विराजे घर आज के दिन,
करे आपकी हर मनोकामना स्वीकार…

धन धान्य से भरी धनतेरस है,
आज का दिन है बड़ा मुबारक,
आओ मिलकर पूजन करे,
माँ लक्ष्मी है जिसकी संचालक…

Happy Dhanteras Status 2021

Happy Dhanteras Status in Hindi
Happy Dhanteras Status in Hindi

प्रभु गणेश जी का सर पर हाथ,
माँ लक्ष्मी जी का साथ हो,
दूर होंगे सब कष्ट, क्लेश,
धनतेरस पर धन की बरसात हो…

तेरे दर पर देखा है मैंने मैया,
खड़े कतार में सभी जाति सभी वर्ग है,
माँ की सेवा करो दोस्तों क्योकि,
सुना है माँ के चरणों में स्वर्ग है…

जिन्दगी की हर तमन्ना पूरी हो,
आपकी कोई भी आरजू न अधूरी हो,
करो सच्चे मन से माँ की भक्ति,
इस धनतेरस आपकी हर मनोकामना पूरी हो…

घर को प्रेम से सजाना है,
माँ को आज अपने घर बुलाना है,
माँ ख़ुशी ख़ुशी घर आएँगी,
सुख,समृद्धि संग लायेंगी…

मेरे दिल में आज क्या है,
माँ तू कहे तो मैं सुना दूँ,
तेरे चरण में पखारू,
तेरा दरबार मैं सजा दूँ…

Happy Dhanteras Status in Hindi

Dhanteras Status for Whatsapp
Dhanteras Status for Whatsapp

उन्नति पर आपका हो कारोबार,
घर में हो सुख,शांति का विस्तार,
हर संकट से आप दूर रहे,
प्रफुल्लित रहे आपका यह त्यौहार…

देखो धनतेरस का शुभ दिन आया,
अपने साथ यह ढेरो खुशियाँ लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर,
बनी रहे माँ की कृपा की छाया…

आप खूब मीठे मीठे पकवान खाये,
सेहत में आपकी चार चाँद लग जाये,
जीवन में हो आपके खुशियों की बरसात,
इस धनतेरस मिले आपको यह सौगात…

दीप जलते और जगमगाते रहे,
आप हँसते और हसाते रहे,
धनतेरस पर मिले आपको धन का भंडार,
आप यूँ ही सदा मुस्कुराते रहे…

Dhanteras Status for Whatsapp

Dhanteras Whatsapp Status 2021
Dhanteras Whatsapp Status 2021

यह कैसा मौसम है जो काली घटा छाई है,
अक्षय तृतीया पर माँ महालक्ष्मी घर आई है…

इस धनतेरस कुछ ख़ास हो,
घर में सुख-शांति का वास हो,
हीरे मोती न सही,
लेकिन आपके सभी अपने,आपके पास हो…

यह माँ से अरदास है,
माँ तुझको जरुर आना है,
तेरे आने से पहले मैया,
अक्षय तृतीया पर,
कुछ न कुछ जरुर लाना है…

न कोई माँ झूठ न कोई बहाना होगा,
इस धनतेरस माँ तुझे,
अपने भक्तो के घर आना होगा…

बाजारों में मच रहा शोर,
धनतेरस की धूम चारो ओर,
सस्ती लेना या महंगी लेना,
लेकिन लेना जरुर,
लेने को तो बहुत कुछ है,
न ले पाए तो एक चम्मच ही लेना हुजुर…

Dhanteras Whatsapp Status 2021

 Dhanteras Shayari Status in Hindi
Dhanteras Shayari Status in Hindi

सोने जैसा रहे आपका जीवन,
चाँदी सा रहे तन-मन,
इस धनतेरस बनेंगे सभी बिगड़े काम,
मैया तेरे चरणों में कोटि कोटि प्रणाम…

धनतेरस से होता है शुरू त्योहारों का सिलसिला,
माँ के आशीर्वाद से आपका जीवन रहे खिला-खिला…

आपके धन धान्य से भरे रहे भंडार,
चलता रहे आपका कारोबार,
माँ बाँट रही आशीर्वाद अपना,
ले लो मिल रहा है लगाकर कतार…

कहे चाहे कुछ भी कोई,
लेकिन धन सबको भाता है,
जिसके पास दौलत है वो “धनवान”,
जिसके पास नही कुछ वह “निर्धन” कहलाता है…

मेहनत करने वालो पर सदा,
लक्ष्मी जी की कृपा रहती है,
मिलेगा सबको सबकी मेहनत का फल,
तू मेहनत कर यह तो माँ भी कहती है…

Dhanteras Shayari Status in Hindi

धनतेरस स्टेटस इन हिंदी
धनतेरस स्टेटस इन हिंदी

ईमानदारी से तू मेहनत कर,
भरते रह हर पर्चा,
हजारो का हो,लाखो का हो,
माँ है न,पूरा करेगी तेरा खर्चा…

पतझड़ का मौसम खतम हुआ,
अब फिर से आई है बहार,
माँ सुनले मेरी यह विनती,
वर्ष भर रहे यह धतेरस त्यौहार…

माँ लक्ष्मी पधारे,गणपति पधारे,
पधारे माँ सरस्वती,
माँ के आशीर्वाद से चले दुनिया,
माँ दे धन,वैभव और बुद्धि…

सुख-समृद्धि और यश कीर्ति,
माँ लेकर अपने साथ आये,
खुशियाँ ही खुशियाँ हो जीवन में आपके,
दुःख,निर्धनता का एहसास,आपको न हो पाए…

धन आपके पास इतना हो,
कि कदमो में हो आपके जमाना,
धनतेरस के पवन अवसर की,
हमारी तरफ से आपको शुभकामना…

धनतेरस स्टेटस इन हिंदी

Dhanteras Quotes in Hindi
Dhanteras Quotes in Hindi

माँ लक्ष्मी एक अरदास है,
धन बरसे या न बरसे,
लेकिन मैया इस धनतेरस,
कोई निर्धन रोटी को न तरसे…

माँ लक्ष्मी के सम्मुख,
जब जब शीश झुकाया है,
मेरी मुरादे पूरी हुई है,
मन चाहा आशीर्वाद पाया है…

मुझे न धन चाहिए मैया न ही मिले दौलत,
तेरे नाम से पहचान हो मेरी,
मिले ऐसी सौगात और शोहरत…

माँ लक्ष्मी हम गरीबो पर,
अपनी कृपा सदा बनाना,
जब भी जरूरत हो तेरी मैया,
एक आवाज़ पर चली आना…

तुझसे ही सुबह हो मेरी,
हो तुझसे ही मेरी शाम,
कर देना अपनी रहमत मुझपर,
जपता रहूँ मैं बस एक तेरा नाम…

Dhanteras Quotes in Hindi

Happy Dhanteras Shayari
Happy Dhanteras Shayari

माँ तुझसे मांगू यह वरदान मैं,
आज बनकर एक सवाली,
मुझे बस इतना ही दे देना जीवन में,
कि मेरी चौखट से न जाये कोई खाली…

सारे जहाँ से पावन एक तेरा दरबार है,
मैया तेरी ही मर्जी से चल रहा मेरा परिवार है…

हो जाओ तैयार माँ लक्ष्मी आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ लक्ष्मी आने वाली है,
भर देगी एक बार में ही ,
जो वर्षो से तेरी झोली खाली है…

न पैसा लगता है,
न ही कोई खर्चा लगता है,
अपनी माँ से मांगना हर बेटे के,
दिल को अच्छा लगता है …

बिगड़े हुए हालातो की तस्वीर बदल जाती है,
माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से तो,तक़दीर बदल जाती है…

Happy Dhanteras Shayari 2021

Dhanteras ki Shayari 2021
Dhanteras ki Shayari 2021

जब से मैं तेरे दर पर आया,
मैया तूने मेरे भाग्य को फेरा,
तू मुझे अपना मान न मान ,
लेकिन सच तो यही है माँ,मैं बालक हूँ तेरा…

खुशियों में जीता हूँ, मेरे पास न कोई गम है,
माँ की भक्ति की दौलत भी क्या रूपए पैसो से कम है…

सब संकट कट जाते है,
दूर हो जाते है सारे क्लेश,
जब धनतेरस में मैया,
भक्तो के घर करती है प्रवेश…

ज़माने में कहाँ,टूटी हुई तस्वीर बनती है,
तेरे दरबार में मैया बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है…

Dhanteras ki Shayari 2021

Dhanteras Shayari in Hindi 2021
Dhanteras Shayari in Hindi 2021

तू है लक्ष्मी,तू है दुर्गा और तू ही महाकाली है,
बिन मांगे यहाँ सब कुछ मिलता,
जिसकी झोली खाली है…

आखिरी शब्द :-

आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Dhanteras Shayari in Hindi आपको जरुर पसंद आई होगी और आप इन कोट्स या फिर शायरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे | धन्यवाद !

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here