Christmas Day Shayari in Hindi-क्रिसमस डे शायरी-Christmas Day Shayari 2021

1
Christmas Day Shayari in Hindi
Christmas Day Shayari in Hindi

दोस्तों आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें| यह क्रिसमस का पर्व खुशियों और हर्ष का पर्व है इस ईसाई धर्म के संस्थापक ईशा मसीह का जन्म हुआ था लोग उन्हें प्यार से यीशु कहकर बुलाते थे| आज मैं आपके लिए क्रिसमस के इस खुशियों भरे त्यौहार पर Christmas Day Shayari in Hindi लेकर आया हूँ जिसे पढ़कर आपको ख़ुशी मिलेगी साथ ही साथ आप इस शायरी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते है| तो चलिए Best 50+ Christmas Day Shayari 2021 के बारे में जानते है…

Best 50+ Christmas Day Shayari in Hindi – क्रिसमस डे शायरी  Christmas Day Shayari 2021

Christmas Day Shayari in Hindi
Christmas Day Shayari in Hindi

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला है खुशियों का त्यौहार,
भूल जाओ तकलीफों को दूर करो सरे गम,
इसी उम्मीद से आओ करे क्रिसमस का वेलकम…

खुदा से क्या मांगू मैं तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे हो तुम्हारे रास्ते,
यह हँसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
सूरज से रोशनी निकले जिस तरह…

Christmas Day Shayari 2021

Christmas Day Shayari 2021
Christmas Day Shayari 2021

2021 की क्रिसमस हो सबसे निराला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे वो उपर वाला,
पल-पल यही दुआ करे आपका यह चाहने वाला…

जिस पल का था इंतजार
उसका दीदार होने वाला है,
निहार रही नजरे उसे ही सबकी,
आज के दिन सांता आने वाला है…

Happy Christmas Day Quotes 2021
Happy Christmas Day Quotes 2021

क्रिसमस के इस शुभ उत्सव पर,
कोई निराला व्यक्ति आयेगा,
होकर स्लेज पर सवार,
वह ढेरो तोहफे लायेगा…

लाल रंग की पोशाक है उसकी,
खूब लम्बी है सफ़ेद दाढ़ी,
ढेरो तोहफे रहे उसके पास,
चलाता है बर्फ पर हिरन की गाड़ी…

Christmas Day Shayari Hindi

Merry Christmas Day Shayari

Merry Christmas Day Shayari

आ गया क्रिसमस का त्यौहार,
सभी मिलकर करो खुशियों का इजहार,
नाचो गाओ जश्न मनाओ,
प्रभु यीशु के तुम गुण गाओ…

देवदूत बनकर कोई आता है,
सबके लिए वह तोहफे लाता है,
देख उसे सबके चेहरे हिया खिलते,
चलो अबकी बार क्रिसमस पर,
हम भी सांता से मिलते…

Happy Christmas Day Wishes 2021
Happy Christmas Day Wishes 2021

क्रिसमस का यह प्यारा सा त्यौहार,
सबके जीवन में लाता खुशियाँ अपार,
इस बार आये सांता आपके घर,
शुभकामना करो यह हमारी स्वीकार…

मुस्कुराते हुए हस्ते हुए,
क्रिसमस ट्री तुम सजाना,
भूल जाना सब दर्द तकलीफों को,
इस क्रिसमस पर प्यार से सबको गले लगाना…

Christmas Day Par Shayari

Christmas Day Whatsapp Status
Christmas Day Whatsapp Status

हैप्पी क्रिसमस और हैप्पी लाइफ,
आपकी किस्मत हो सबसे ब्राइट,
ढेर सारे स्टार लगाना,
लगाना रंग बिरंगी चमकीली लाइट…

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
इन तारो ने आसमा सजाया है,
आपके लिए खुशियों का तोहफा लेकर,
देखो दूर स्वर्ग से कोई फरिश्ता आय है…

Christmas Day Quotes 2021
Christmas Day Quotes 2021

टॉफी, चोकलेट, केक और उपहार,
मिले सभी बच्चो को अपार,
कोई न रहे भूखा जगत में,
डिअर यीशु करो यह स्वीकार …

वो देवदूत है या कोई फरिश्ता,
जिसे देख छोटे, बड़े और बूढ़े,
सभी का प्यारा चेहरा खिलता,
सफ़ेद है उसकी दाढ़ी और लाल है पोशाक,
प्यार से सभी उसे कहते है सेंटा…

Happy Christmas day Shayari

Christmas Day Wishes 2021

इस क्रिसमस चार चाँद लग जाये,
रब यह क्रिसमस हर बार लाये,
हमें सांता से हर रोज मिलवाए,
जिससे हम ढेरो उपहार रोजाना पाए…

आ गया खुशियों भरा क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मिलकर मनाये क्रिसमस इस बार,
खत्म करो झगड़े सारे, भूल जाओ सारी लडाई,
आप सभी को मेरी तरफ से क्रिसमस की ढेरो बधाई…

Christmas Day in Hindi 2021

आपका जीवन हो क्रिसमस ट्री सा हरा भरा,
स्टार की तरह चमके किस्मत का तारा,
करते है दुआ आपके लिए हम,
उज्जवल हो भविष्य तुम्हारा…

क्रिसमस का दिन है आज सांता जरुर आयेगा,
आपके लिए ढेर सारे उपहार वह लायेगा,
भूल मत जाना उसे शुक्रिया कहना जरुर,
अरे उपहार के बदले यही तो कहते है हुजुर…

Christmas Day Hindi Shayari

Christmas Day Wishes Image

ठंडी का मौसम है,
क्रिसमस की तैयारी है,
बर्फ की चादर चारो ओर फैली,
जैसे जन्नत धरती पर पधारी है…

आया है सांता लेकर खुशियाँ हजार,
बच्चो के लिए खुशियाँ और ढेर सारा प्यार,
इस बार हो जाये आप पर कुछ ऐसी बहार,
हर्ष और उत्साह से भर जाये आपका संसार…

Christmas Day Hindi Shayari

लो आ गया जिसका था बेसब्री से इंतजार,
इसे ही कहते है खुशियों का त्यौहार,
प्रभु यीशु की हो जाये आप पर नजर एक बार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार…

आशा करते है इस क्रिसमस,
मोमबत्ती की तरह आपका जीवन जगमग रहे और,
हर्ष और उत्साह से आप सदा परिपूर्ण रहे…

Happy Christmas Day Shayari in Hindi

Happy Christmas Day 2021 Shayari

क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चो का मन ललचाया,
प्रभु यीशु के याद का दिन है,
बच्चो के प्यार का दिन है…

क्रिसमस के शुभ उत्सव पर,
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं…

Happy Christmas Day Shayari in Hindi

जिंगल बेल की धुन के साथ,
देखो यह कौन आया है,
भर कर अपने बड़े झोले में,
कुछ तो जरुर लाया है…

क्रिसमस का पावन त्यौहार,
हो जाये आप पर खुशियों की बौछार,
परमेश्वर की कृपा हो बारम्बार,
पूरी हो आपकी सारी मुरादे इस बार…

Christmas Day Shayari in Hindi

Happy Christmas Day Shayari

इस बार तुम कहा जाओगे,
तुम उपहार में बंध कर रह जाओगे,
लेकर तुम्हे सांता आयेगा,
मेरा उपहार वो मुझे दे जायेगा…

सब गिले शिकवे भूलकर सबको गले लगाओ,
यह दिन हर्ष का है मिलकर खुशियाँ मनाओ…

Christmas Day ki Shayari

प्रभु यीशु के आशीर्वाद से,
आपका रोशन हो घर-संसार,
हरा-भरा रहे जीवन आपका,
चमकते हुए भविष्य का मिले उपहार…

क्रिसमस पर जो उपहार दिया जाता है,
स्नेह और खुशियों को बांटकर सबके,
चेहरे पर ख़ुशी लाने के लिए दिया जाता है…

Christmas Day Shayari in Hindi 2021

Christmas Day Shayari in Hindi

क्रिसमस की प्यारी रात हो,
खुशियों की बरसात हो,
हाथो में अपनों का हाथ हो,
फिर क्या कहे क्या बात हो…

सांता क्लोज आये आपके द्वार,
जीवन में लाये खुशियाँ हजार,
शुभकामनायें करे हमारी स्वीकार…

आखिरी शब्द :-

क्रिसमस डे जिसे बड़ा दिन के नाम से भी जाना जाता है लोग इस दिन को ईशा मसीह के जन्मदिन के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते है| लोग एक दुसरे को टॉफी, चोकलेट, मिठाई और गिफ्ट आदि बांटते है और एक दुसरे से गले मिलकर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते है|

क्रिसमस डे पर ईसाइयो की एक मान्यता भी है की ईसाई धर्म के लोग इस दिन क्रिसमस ट्री जो की एक चीड़, देवदार या फिर स्प्रूस का पेड़ होता है अक्सर पहाड़ी और बर्फीले क्षेत्रो में यही पेड़ आमतौर पर पाए जाते है तो इन्हें ही लाइट, स्टार, चॉकलेट, टॉफी आदि से सजाया जाता है और इसे ही क्रिसमस ट्री कहा जाता है|

विभिन्न मान्यताओ के अनुसार माना जाता है कि क्रिसमस ट्री को घर में सजाने से घर में धन धान्य की कमी नही होती और हमेशा घर में एक सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है| तो आशा करता हूँ आज की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे| धन्यवाद !

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here