80+Navratri Quotes in Hindi with Image | Happy Navratri Quotes

1
80+Navratri Quotes in Hindi with Image
80+Navratri Quotes in Hindi with Image

जय माता दी दोस्तों माता रानी आप सभी के घर परिवार में अपनी कृपादृष्टी सदा बनाये रखे। माता रानी के नवराते वर्ष में दो बार आते है और आज 80+Navratri Quotes in Hindi with Image आपके लिए मै लेकर आया हूँ आशा है आप सभी को यह जरुर पसंद आयेंगे।

माता रानी की नवरात्री के यह नौ दिन भक्तो के लिए मानो तीर्थ से बढकर होते है इन दिनों सभी भक्तजन बड़े ही प्रेम और श्रद्धा भाव से माता जी का पूजन माता की चौकी सजाते है और पूजा अर्चना करते है। माता रानी के लिए कोट्स और स्टेटस भक्तो को अपनी ख़ुशी जाहिर करने का एक अच्छा माध्यम है तो चलिए 80+Navratri Quotes in Hindi with Image देखते है और माता रानी के चरणों को प्रणाम करते हुए बढ़ते है आगे बोलो शेरावाली माता की जय।

“80+Navratri Quotes in Hindi with Image”

80+Navratri Quotes in Hindi with Image
80+Navratri Quotes in Hindi with Image

माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके जीवन को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
उसे कुछ न कुछ जरुर मिलता है…

सच्चा है माँ का दरबार,
माँ से विनती करो बार-बार,
घबराओ न सुनेगी माँ जरुर,
अपने बच्चो से माँ करती है बहुत प्यार…

माँ की शान बड़ी ही निराली है,
दरबार से माँ के कोई जाता न खाली है,
जब आन पड़े मुसीबत बच्चो पर,
दौड़ी चली आती माँ शेरोवाली है…

Happy Navratri Quotes in Hindi
Happy Navratri Quotes in Hindi

तुझपर विश्वास है मेरा,
इसे कभी टूटने न देना,
जीवन की मझधार में है नैया,
माँ इसे कभी डूबने न देना…

Happy Navratri Quotes in Hindi

भक्तो की आस है माँ आज तू आजा,
ढोल, ताशे बजेंगे खूब, बजेगा बैंड बाजा,
नाचेंगे, गायेंगे, मिलकर सब घूम मचाएँगे,
ओह जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा…

बिन बुलाये जहाँ जाने को जी चाहता है,
एक तेरा दरबार ही ऐसा है माँ,
जहाँ दिल को सुकून आता है…

विश्वास मेरा तुझपर है,
इसे माँ टूटने न देना,
जीवन में अपने हाथ से,
मेरा हाथ कभी छूटने न देना…

Hindi Navratri Quotes 2022
Hindi Navratri Quotes 2022

मतलब की दुनिया है,
कौन अपना कौन पराया,
सबने ठोकर मारकर छोड़ा,
बस एक तूने मुझे अपनाया…

80+Navratri Quotes in Hindi with Image


माँ जीवन में कठिनाई बहुत है,
मुसीबत ने आज मुझे घेरा,
कोई आस नही न उम्मीद तेरे सिवा,
हर परेशानी में दिखे मुझे चेहरा तेरा…

माँ यूँ ही नहीं झुकाती यह दुनिया तेरे आगे सर,
लाखो तकदीरे बनती है मैया सिर्फ तेरे दर पर…

80+Navratri Quotes in Hindi with Image
80+Navratri Quotes in Hindi with Image

नवरात्रि में सब उपवास रखते है,
माँ के चरणों में अरदास रखते है,
माँ करेंगी हर मनोकामना पूरी,
सभी भक्त मन में बस विश्वास रखते है…

Hindi Navratri Quotes 2022

जिन्दगी की हर तमन्ना हो सफल,
कोई इच्छा न रहे अधूरी,
हाथ जोड़ दिल से माँ को याद करो,
माँ इस नवरात्री में करेगी हर मनोकामना पूरी…

पग-पग में खुशियों के फूल खिले,
दुनिया की हर ख़ुशी आपको मिले,
दुखो से आपका न कभी हो सामना,
इस नवरात्रि आपके लिए हमारी यही शुभकामना…

इस नवरात्रि घर में, माँ दुर्गा तेरा वास हो,
दुःख दर्द सब दूर रहे, दरिद्रता का नाश हो,
नवरातो में माँ आएगी खुशियाँ लेकर,
अगर यह हर भक्त के मन में विश्वास हो…

 

Navratri Quotes for instagram
Navratri Quotes for instagram

खुशियों का उपहार हो, सफलता बेशुमार हो,
हर इच्छा हो आपकी पूरी इस बार,
कुछ ऐसा अबकी नवरात्रि का त्यौहार हो…

80+Navratri Quotes in Hindi with Image 2022

चाँद की चांदनी, वसंत की बहार,
माँ का आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार,
सदा मिले आपको खुशियाँ हजार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार…

सारा जहाँ झुकता है जिनकी शरण में,
शत-शत नमन है माँ जगदम्बे में चरण में,
ग्रहण करे माँ के चरणों की धूल,
आओ समर्पित करे माँ को श्रद्धा के फूल…

माँ वरदान दो न दो,
थोडा सा प्यार दे देना,
जीवन बीते तेरी शरण में माँ,
ऐसा आशीर्वाद दे देना…


माँ जग में मेरी शान रखना,
दुनिया में मेरा मान रखना,
न भटकू जीवन मझधार में कभी,
मेरी मैया मेरा तुम ध्यान रखना…

Navratri Quotes for instagram

माँ के नवरूपो में छिपा है सृष्टि का सार,
जग में नवदुर्गा की महिमा है अपार,
तीन लोक नौ खंड में माँ सा दूजा न कोई,
माँ दुर्गा अपने बच्चो से करती है बहुत प्यार…


झूठा है सारा संसार माता,
कोई न अपना है न किसी से नाता,
मैं तोड़ आया हर एक नाता,
मै बस तेरा और बस तू मेरी माता…

माँ दुर्गा तू है, तू ही माँ काली है,
तू ही जगदम्बे और तू ही शेरावाली है…

माता जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते है,
माता जिन्हें दरबार बुलाए,
वो किस्मत वाले होते है…

Happy Navratri status 2022

Happy Navratri status 2022
Happy Navratri status 2022

मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
कृपा बरसाए रखना,
न डोले मन मेरा जगत में,
चरणों से अपने लगाए रखना…

नमन है उस माँ के चरणों में,
जिसे सब प्रणाम करते है,
भरती है हर झोली खाली,
दिल से माँ को जो याद करते है…

चलो सब माँ के दरबार जायेंगे,
मिलकर सब माँ को फरियाद सुनाएँगे,
प्रेम से माँ के चरणों में शीश को झुकाएँगे,
इस नवरात्रि माँ से आशीर्वाद पाएँगे…


जिन्दगी का क्या भरोसा है,
कब तक की यह दुनिया दारी है,
दूसरो का तो पता नही माँ,
लेकिन मै बालक तेरा एक तू मैया हमारी है…

माँ तेरी महिमा अपरम्पार है,
तेरे चरणों में नमन बारम्बार है,
माँ करे हर इच्छा की पूर्ति,
तेरे ही आशीर्वाद से चले मेरा कारोबार है…

Navratri Quotes with Image

हर संकट टल जाता है,
मिट जाते है सारे क्लेश,
नवरात्रि में माँ करे जिस घर में प्रवेश…

80+Navratri Quotes in Hindi with Image 
80+Navratri Quotes in Hindi with Image 

दुनिया से दूर जा रहा हूँ,
माँ मैं तेरे पास आ रहा हूँ,
शब्द यही दोहरा रहा हूँ,
माँ मैं तेरे पास आ रहा हूँ…

तेरी दी हुई जिन्दगी है, तू जैसे मर्जी रख,
नैया मेरी पार कर न करे, तुझे है पूरा हक़…

मैया छोटे छोटे कदमो से आपके घर में आये,
सुख-संपदा और कीर्ति आपके घर को भाए,
रहे दरिद्रता दूर घर से, हर परेशानी नजर चुराए,
शुभ नवरात्रि की आपको ढेरो शुभकामनाएं…

Happy Navratri Shayari in Hindi

बेसहारो का सहारा माँ तेरा दरबार,
तेरी ही कृपा से चलता मेरा परिवार,
लोग करते है काम तो कोई करे कोई कारोबार,
माँ मुझे मिले दो वक्त की रोटी और तेरा प्यार…

माँ एक सवाल है मन में,
क्या तुझे मेरी याद नही आती,
शायद यही सच है,
इसलिए ही तू मुझे दरबार नही बुलाती…

माँ के दरबार की निराली है शान,
झुके है अकबर और कई राजा महान,
माँ सा दुनिया में देव कोई न दूजा,
मिला उसे सब जिसने दिल से माँ को पूजा…

Navratri Status in Hindi 
Navratri Status in Hindi

तेरी ऊँगली पकड के चला,
ममता के आँचल में पला,
माँ शेरावाली माँ,मै तेरा लाडला…

80+Navratri Quotes in Hindi with Image | Navratri Status in Hindi 

भवसागर से पार हो, बाल न बांका होए,
जिसकी रक्षा माँ दुर्गा करे, उसे मार सके न कोय…

न घमंड है ताकत का न किसी शक्ति का,
माँ है साथ मेरे, आशीर्वाद है माँ की भक्ति का…

कुछ और करने की जरूरत नही है,
दरबार में माँ के आना ही बहुत है,
प्रेम से माँ को याद करो,
हर संकट के लिए माँ का नाम ही बहुत है,

शेरावाली के दरबार का नाम ही काफी है,
मैया की शरण में आजा,
मिले यहाँ हर गलती की माफ़ी है…

Happy Navratri Status with Image

तेरी भक्ति की हमे यह बीमारी न होती,
गर चरणों से माँ के लगने की तैयारी न होती…

Happy Navratri Status with Image

तेरा सिर पर हाथ है माँ,
मुझे तुझपर विश्वास है माँ,
करेंगी हर मनोकामना सबकी पूरी,
सच्चे दिल से मांगी है मुराद मेरी माँ…

प्यारा सजा है माँ का दरबार,
भक्तो की लगी है लम्बी कतार,
मिले आपको खुशियाँ हजार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार…

मैया तेरे नाम से ही,
होती है मेरी सुबह और शाम,
जब तक न लूँ मै नाम तेरा,
सफल होता नही मेरा कोई भी काम…

Mata Rani Status in Hindi 2022

माँ क्यों रूठी है, आकर मुझे गले से लगा ले,
तेरे दीदार को तरसे है अखियाँ,
माँ मुझे वैष्णो धाम बुला ले…

कोई भी आरजू न रहेगी अधूरी,
माँ से करो विनती, करो अरदास,
माँ करेगी हर मनोकामना पूरी…


तेरे नाम से शुरू मेरे सारे काम होते है,
मैं देखूं जहाँ कही भी, माँ तेरे दीदार होते है…

फूलो की माला से फूल तोडा न करो,
धर्म से मुँह मोड़ा न करो,
बड़ा ही कीमती है माँ का नाम,
जय माता दी कहना छोड़ा न करो…

80+Navratri Quotes in Hindi with Image

माँ दूर की सुनती है,
माँ पास की सुनती है,
सच्चे दिल से याद करो,
माँ विश्वास से सुनती है…

80+Navratri Quotes in Hindi with Image 
80+Navratri Quotes in Hindi with Image 

चारो ओर अँधेरा है माँ,
बनकर रोशनी राह दिखाना,
थक गया हूँ मैं जीवन से माँ,
अपने आँचल में मुझे सुलाना…

नवरात्रि की कथा 80+Navratri Quotes in Hindi with Image

नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं माता रानी आप सभी के घर परिवार पर अपनी कृपादृष्टी सदा बनाये रखे। मैया आपका भंडार सदा भरा रखे। आपको धन, यश, कीर्ति और धन-धान्य से सदा संपन्न रखे। माता रानी के यह नवराते वर्ष में दो बार आते है चैत्र और शारदीय। 80+Navratri Quotes in Hindi with Image

नवरात्रि के इन पावन नौ दिनों के पीछे एक कथा बहुत प्रसिद्द है कहते है माँ दुर्गा और महिषासुर के बीच नौ दिनों तक महासंग्राम हुआ था और अंत में नौवे दिन माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। इन नौ दिनों के बीच हुए महासंग्राम में सभी देवी-देवताओं ने माँ के युद्ध के दौरान माँ के बल और प्रसस्थ करने के लिए अन्न-जल का त्याग किया था। 

कहते है तभी से यह नौ दिनों के व्रत की शुरुआत हुई और नवदुर्गा पूजा प्रारंभ हुई। माँ दुर्गा इन नौ दिनों में व्रत रखने वाले सभी भक्तो को मनवांछित फल प्रदान करती है।

आशा है आप सभी को आज की हमारी 80+Navratri Quotes in Hindi with Image जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे और ऐसे ही स्टेटस और शायरी व कोट्स के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट जरुर करे। धन्यवाद !

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here