Mahakal Status in Hindi 2021 | Har Har Mahadev Quotes | Mahadev Quotes

3
Mahakal Status in Hindi
Mahakal Status in Hindi

देवो के देव महादेव, महाकाल, अघोरी, शमशान वासी, जटाधारी, भोलेनाथ, शिवशंभु और ऐसे ही अनेको नाम से भगवान शिव शंकर को जाना जाता है| हर कोई भोले का दीवाना है भोले की भक्ति में हमेशा लीन रहने वाले उनके भक्तो को हमेशा भोले बाबा याद रहते है और उनकी भक्ति में ही वह लोग मस्त मलंग रहते है| तो आज मैं आपके लिए एक से बढ़कर एक भोलेनाथ के Mahakal Status in Hindi 2021, Har Har Mahadev Quotes, Mahadev Status, Bholenath status in hindi, Bholenath Quotes in hindi, Mahakal Status for Whatsapp, Maha Shivratri Status Shayari 2021, Mahadev Quotes in hindi जैसे अनेको विषयों के बारे में आज मै आपसे बात करने वाला हूँ |

भोलेबाबा से उनके भक्त अनंत प्रेम और भक्ति करते है और भोलेबाबा भी अपने भक्तो से बहुत प्रेम करते है उनकी हर एक छोटी बड़ी इच्छा को शिवशम्भू पूरा करते है मेरे भोले बाबा बहुत भोले है बिना सोचे समझे वह हर इच्छा पूरी कर देते है बिना कुछ सोचे ही हर वरदान दे देते है इसलिए भगवान शंकर को भोलेनाथ कहा जाता है | तो चलिए अब उनकी भक्ति से जुड़े 100+ Mahakal Status in Hindi कोट्स या फिर Bholenath Quotes in hindi पढ़ते है और भोलेबाबा की भक्ति में लीन हो जाते है :-

100+ Mahakal Status in Hindi 2021

1.बुरे हालातों से गुजर गए हम,
महादेव ने हाथ पकड़ा संभल गए हम…

Mahakal Status in Hindi 2021
Mahakal Status in Hindi 2021

2.जब कोई नही था तब महादेव थे,
जा कोई नही होगा तब भी महादेव होंगे …

3.साथ रहकर भी सब पराये है,
आप दूर रहकर भी मेरे बाबा मुझमे समाए है …

4.शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी क़िस्मत की काया,
मिले वो सब आपको जिंदगी में,
जो आपने कभी जिंदगी में नही पाया …

5.महाकाल की महफ़िल में बैठा कीजिये जनाब,
बादशाहत का एहसास खुद ब खुद हो जाएगा …

6.दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिए शिव की भक्ति में चूर रहता हूँ …

7.कैसे कह दूं मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
में जब जब दर्द में रोया,
मेरे भोले बाबा को खबर हो गई…

8.महाकाल वो हस्ती है,
जिससे मिलने को सारी दुनिया तरसती है…

9.काल का भी उसपर क्या आघात हो,
जिसके सर पर महादेव का हाथ हो …

10.कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होए,
तीनों लोक नौ खण्ड में शिव से बड़ा न कोए…

Mahakal Status in Hindi 2021

11.हम भोलेनाथ के भक्त है,
इसलिए भोले बने फिरते है,
लेकिन याद रखना कभी कभी,
तांडव भी किया करते है…

Har Har Mahadev Quotes
Har Har Mahadev Quotes

12.जो नही मेरे पास है वो मेरा ख्वाब है,
एक तेरी याद ही है भोले जो लाजवाब है …

13.चाहत नही जमाने में,
किसी और के दिल का ख़ास बनूँ,
बस एक तमन्ना जीवन की,
भोले के दर का दास बनूँ…

14.आंधी तूफान से वो डरते है,
जिनके मन मे प्राण बसते है,
वो काल से क्या डरेंगे,
वो तो मौत देखकर भी हस्ते है,
कौन है वो क्या जानते हो तुम उन्हें,
उनके मन मे तो महाकाल बसते है …

15.हारने न देना महादेव,
आपकी इज्जत और मेरी ज़िंदगी का सवाल है…

16.मेरे पास कुदरत,भूत और देव रहते है,
यूँ ही नही मुझे सब महादेव कहते है …

17.मुश्किल तो मेरे भी हालात बड़े थे,
लेकिन मैं संभल गया क्योंकि मेरे साथ महाकाल खड़े थे …

18.इतने सरल कहाँ है दिलो के रिश्ते,
न जाने कितने जन्म लेने पड़े थे,
सती ने शिव को पाने के लिए …

19.भक्ति और भरोसा इतना करो,
संकट हम पर आए और फिक्र महादेव करे…

20.बड़े बड़े मंदिर तेरे,ऊंचा है तेरा धाम,
हम भी भक्त है तेरे,
महादेव तेरे चरणों मे प्रणाम…

Mahadev Quotes in Hindi

21.जब ठोकरे खा कर भी आप न गिरे,
तो समझ लेना कि महादेव ने हाथ थाम रखा है …

Bholenath status in hindi
Bholenath status in hindi

22.उम्मीद का दरिया हो,सब्र का बांध हो,
हर मंजिल मिल जाएगी,जब शिव का साथ हो …

23.ये मोह माया सब एक सपना है,
बस महादेव का नाम एक अपना है …

24.समय भी मेरे पक्ष रहता है,
वो डमरू वाला महादेव,
जब साथ साथ चलता है…

25.कोई वकील है क्या नज़र में,
जिंदगी को महादेव के नाम करना है…

26.झूठी है यह दुनिया,
मुझे इसके वादों पर ऐतबार नही,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे,
मुझे और किसी से प्यार नही …

27.बस इतनी कृपा बनाएं रखना भोलेनाथ,
यह सिर तेरे अलावा किसी और के आगे न झुके …

28.यह खुशबू सीधा कैलाश से आ रही है,
शिवभक्तो तैयारी करो महाशिवरात्रि आ रही है …

29.शिव से ही सृष्टि है,शिव से ही शक्ति है,
दुनिया मे सबसे आनंदमय शिव की भक्ति है …

30.जिस समस्या का कोई न उपाय,
उसके लिए सिर्फ ओम नमः शिवाय…

Mahakal Status in Hindi

31.हम तो चेले है उनके,
जिनका कभी कोई गुरु नही था …

Bholenath Quotes in hindi
Bholenath Quotes in hindi

32.सागर मथ कर सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए…

33.बाबा तेरी महिमा की मैंने सुनी कहानी है,
तुझसा हुआ न होगा अब,सबसे बड़ा तू दानी है…

34.न गिनकर देता है,न तौलकर देता है,
मेरा महादेव हमेशा दिल खोलकर देता है …

35.इन खुशियो से ज्यादा तो मेरे गम अच्छे है,
जब भी आते है महादेव की याद साथ लाते है …

36.शिव को पाना चाहते है तो,
अपने देखने का नजरिया बदलिए,
शिव आपको कण कण में दिखेंगे…

37.सोच समझकर तकलीफ देना किसी महादेव के भक्त को,
क्योकि फिर उनका हिसाब स्वयं महादेव करते है…

38.मैने सब कुछ शिव पर छोड़ दिया है,
अब जो भी होगा मेरे महादेव की मर्जी होगी…

39.कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर डरा नही करते,
और महादेव के भक्त किसी के बाप से डरा नही करते…

40.चल रहा हूँ धूप में महाकाल बस तेरी छाया है,
शरण बस तेरी एक सच्ची है बाकी सब मोह माया है …

Har Har Mahadev Quotes

41.गले मे सांप की माला,
आसन पर शेर की खाल,
थर थर कांपे धरती,
जब तांडव करे महाकाल…

Mahakal Status for Whatsapp
Mahakal Status for Whatsapp

42.शमशान वाले से रिश्ता गहरा है साहब !
दुनिया वालो की क्या औकात जो कुछ बिगाड़ सके…

43.तू ही ब्रह्मा, तू ही विष्णु,तू ही मेरा राम है,
तू ही भक्ति,तू ही शक्ति तू ही चारो धाम है …

44.अरे ख़ाक मज़ा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे हो सीने में…

45.मुझे तो बस तेरा साथ चाहिये महादेव,
यह नश्वर दुनिया किसे मांगनी है…

46.पहचान बताना हमारी आदत नही,
लोग चेहरा देख कर बता देते है,
देखो महाकाल के भक्त आ रहे है…

47.हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महादेव के लाडले है,
हम हालात को ही बदल देते है …

48.महादेव यह तो तेरा करम था,
जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया,
और तूने मुझे अपना बना लिया …

49.तन की जाने वो मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महादेव से क्या छिपा है,
जिसके हाथ सबकी डोरी…

50.मेरी तमाम खुशियो का बस एक ही ठिकाना है,
हमेशा मुझे महाकाल के आगे सर को झुकाना है …

Maha Shivratri Status Shayari 2021

51.काल अनेक महाकाल एक है,
देव अनेक महादेव एक है,
शक्ति अनेक शिवशक्ति एक है
नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक है…

Maha Shivratri Status Shayari
Maha Shivratri Status Shayari

52.न कभी चिंता हो न क़भी भय हो,
हे महादेव तेरी हमेशा जय हो…

53.भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी,
जीवन के बाद मृत्यु तुझे महादेव से मिला देगी…

54.भोले तेरी माया तू ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने…

55.यह कैसी घटा छाई है,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है एक सुगंध हवा में,
लगता है महादेव ने चिलम जलाई है…

56.कंठ में विष का हलाहल रखना,
हर क्षण मानव कल्याण करना,
इस दुनिया में इतना आसान नही है,
मेरे महादेव सा बनना…

57.जो संसार से दुत्कार दिए जाते है,
वो शमशान में इज्जत पाते है…

58.किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है,
जो किस्मत को ही बदल दे उसे भोलेनाथ कहते है…

59.राम भी उसका रावण उसका,
जीवन भी उसका मरण भी उसका,
तांडव वो है ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है…

60.कट रहा है मेरा सफ़र बस इसी सहारे पर,
कि खड़ा है तू वहां दुसरे किनारे पर…

Mahakal Status for Whatsapp

61.करोगे इतना घमंड तो बुरा ही होगा अंत,
प्रेम से लो नाम भोलेनाथ का सुख मिलेंगे अनंत…

Mahadev Quotes in hindi
Mahadev Quotes in hindi

62.सर को उठा के चलते है,यह मेरे बाबा की मेहरबानी है,
शिव की भक्ति करना ही मेरे जीवन की कहानी है…

63.न किसी के अभाव में जीते है,
न किसी के प्रभाव में जीते है,
हम भक्त है महाकाल के,
हम उनके स्वभाव में जीते है…

64.सब छोड़ दिया मैंने भोले पर वही रक्षा करेगा,
मेरे लिए जो सही होगा मेरा भोला मेरे लिए अच्छा करेगा …

65.मस्तक पर सोहे चन्द्रमा,गंगा जटा के बीच,
श्रद्धा भाव और निर्मल जल से शिवलिंग को सींच …

66.आपके प्रेम में महादेव हम इतने चूर हो रहे है,
लिखते आपके बारे में है और हम मशहुर हो रहे है…

67.न शिकवा तक़दीर से न शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हालत में रखे वही जिन्दगी सच्ची…

68.लाखो दिल झूमते है,
जाने कितनो का तू ठिकाना है,
मैंने सोचा मैं ही बेचैन हूँ दर्शन को,
लेकिन यहाँ तो बेचैन सारा जमाना है…

69.अकेले ही दुनिया की चिंता की भस्म से नहाते है,
ऐसे ही थोड़ी न कालो के महाकाल कहलाते है….

70.गरज उठे संसार सारा,
समंदर छोड़ दे अपना किनारा,
हिल जाये यह संसार सारा,
जब गूंजे मेरे महादेव का नारा…

Mahakal Status for fb

71.दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पाई है,
प्यार के एहसास की खुशबु मेरे महादेव के चरणों से आई है…

Mahakal Status in Hindi 2021
Mahakal Status in Hindi 2021

72.माँगा जिसने जो भी चाहे,
उसे वह वरदान दे दिया,
दुनिया को अमृत देकर,
विष का प्याला खुद ने पिया…

73.रहमतो की कोई कमी नही है,
महादेव के खजाने में,
झांकना है तो खुद की झोली में झांक,
कहीं कोई सुराख़ तो नही…

74.कब का खत्म हो जाता खेल मेरा,
गर बाबा न देता साथ मेरा…

75.यह नशा किसी बोतल न नही जो उतर जाये,
यह नशा देवो के देव महादेव का है जो चढ़ता ही जाए …

76.मेरा आज भी तू है,
मेरा कल भी तू है,
मेरी हर मुश्किल का हल भी तू है…

77.माया को चाहने वाले बिखर जाते है,
मेरे महादेव को चाहने वाले निखर जाते है…

78.सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही दुनिया का पालनहार है,
सजा दे या माफ़ी दे अब तू भोले,
मेरी तो तू ही सरकार है…

79.जो समय की चाल है और अपने भक्तो की ढाल है,
पल में बदल दे श्रष्टि को वो स्वयं महाकाल है…

80.शिव ही दीपक शिव ही बाती,
जो शिव न हो तो सबकुछ माटी…

Bholenath Quotes in hindi

81.कौन कहता है महादेव अपने भक्तो की नही सुनते,
वो तो राक्षसों की भी सुनते है हम तो खैर इन्सान है…

Har Har Mahadev Quotes
Har Har Mahadev Quotes

82.चिंता मत करो एक दिन महादेव,
तुम्हे तुम्हारी खोई हुई खुशियाँ लौटा देंगे,
बस तुम प्रेम से महादेव को याद करो…

83.जो बंधन में है वो जीव है,
जो बंधन मुक्त है वही तो शिव है…

84.शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोलेबाबा के द्वार,
उसे कुछ न कुछ जरुर मिलता है…

85.जिस इन्सान की सोच और नियत अच्छी होती है,
भगवान उसकी मदद करने,
किसी न किसी रूप में जरुर आता है…

86.वो दे तो मर्जी उसकी,
वो न दे तो कोई मलाल नही,
यह तो महादेव का फैसला है,
इसपर कोई सवाल नही…

87.मोह के बंधन तोड़ो,तुम शिव में रखो आस्था,
यही है इस नश्वर दुनिया से मुक्ति पाने का रास्ता…

88.क्या तेरा क्या मेरा,सब यहीं रह जायेगा,
भरोसा रख महादेव पर विश्वास खुद ब खुद बढ़ जायेगा…

89.सब जन्म मुझसे ही पाते है,
और लौटकर मेरे ही पास आते है…महादेव !

90.किसी ने मुझसे कहा खुबसूरत नही हो तुम,
मैंने हँसकर कहा महादेव के भक्त खूंखार ही होते है…

Bholenath Status in hindi 

91.न पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिसका शृंगार,
मैं उस भस्मधारी का पुजारी हूँ…

Bholenath status in hindi
Bholenath status in hindi

92.शिव का भक्त होना भी बड़ी तक़दीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में यह लकीर होती है…

93.मत कर इतना गुरुर अपने आप पर,
तेरे जैसे कितनो को महादेव ने बनाकर मिटा दिया है…

94.माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
जबतक जिन्दा हूँ महाकाल का नाम जुबां से मिटेगा नही…

95.अरे भोले तेरे भी शौक निराले है,
कही भांग तो कहीं चरस गांजा,
तो कही विष के प्याले है…

96.मेरी आँख से निकलकर आंसू,
टपका महादेव के दरबार में,
देख कर महादेव बोले कौन डूबा मेरे प्यार में…

97.हंस कर पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर है जब साथ में है डमरूवाला…

98.टुटा हूँ दिल से लेकिन हारा नही हूँ,
भक्त हूँ महादेव का कोई बेचारा नही हूँ…

99.खुसबू आ रही है कही से गांजे और भांग की,
लगता है खिड़की खुली रह गयी मेरे भोले के दरबार की…

100.मन्नत के धागे बांधो या फिर मुरादो की पर्ची,
मेरा भोला देगा तभी जब होगी उसकी खुद की मर्जी ….

आखिरी शब्द :- 

भोलेनाथ कहो शिवशम्भू कहो या फिर कहो महाकाल मेरे शिव शंकर किसी भी नाम को भक्ति से लेने मात्र से खुश हो जाते है और मन मांगी मुराद देते है केवल उन्हें भक्ति मात्र से प्राप्त किया जा सकता है जो स्वयं कैलाश पर रहते है वो आशीर्वाद में बंगले देते है,जो स्वयं शेर की खाल पहनते है वो दुसरो को धन और वस्त्र देते है, जो स्वयं सांप बिच्छु से अपना श्रृंगार करते है वो सोना चाँदी धन दौलत देते है ऐसे है मेरे भोले तो आज के विषय में हमने भोलेनाथ के Mahakal Status in Hindi 2021, Har Har Mahadev Quotes, Mahadev Status, Bholenath status in hindi, Bholenath Quotes in hindi, Mahakal Status for Whatsapp, Maha Shivratri Status Shayari 2021, Mahadev Quotes in hindi जैसे अनेके विषयों 

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here